Roman Reigns vs La Knight: WWE के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) में रोमन रेंस और एलए नाइट (Roman Reigns vs La Knight) के बीच अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखने को मिलने वाला है। यह पहला मौका होने वाला है जब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कोई मुकाबला होगा।
हाल ही में WWE ने इस मैच को ऑफिशियल किया है और अगले हफ्ते रेंस-नाइट के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट भी देखने को मिलने वाला है। नाइट ने काफी कम समय में मेन इवेंट सीन में जगह बना ली है और फैंस के मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर WWE ने इतनी जल्दी दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच क्यों बुक किया है। इस आर्टिकल में हम आपको उन्हीं कारणों के बारे में बताने वाले हैं।
#) WWE के सबसे बड़े बेबीफेस होने के नाते Roman Reigns के खिलाफ मैच डिजर्व करते हैं LA Knight
एलए नाइट इस समय कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और उन्हें फैंस द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है। इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जब पिछले हफ्ते जॉन सीना और रोमन रेंस के रिंग में होने के बावजूद फैंस द्वारा एलए नाइट को ही सबसे ज्यादा चीयर किया गया था।
पिछले एक साल में जितना ऊपर नाइट आए हैं, उतना कोई दूसरा स्टार नहीं आ पाया है और मर्चेंडाइज सेल में भी उनका कोई मुकाबला नहीं है। हर मायने में नाइट ने खुद को साबित किया है और इसी वजह से वो रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच डिजर्व करते है। WWE ने भी फैंस रिएक्शन और नाइट के मोमेंटम को देखते हुए इस मैच को बुक किया है।
#) WWE में LA Knight ने Bloodline के दोनों मेंबर्स को हराया हुआ है
एलए नाइट की दुश्मनी WWE में काफी समय से ब्लडलाइन के खिलाफ चल रही है। इस बीच वो सिंगल्स मैचों में सोलो सिकोआ और जिमी उसो को हरा चुके हैं, साथ ही Fastlane 2023 में भी उन्होंने टैग टीम मुकाबले में जॉन सीना के साथ टीम बनाकर सिकोआ और जिमी उसो को हराया था। इसमें सबसे खास बात यह थी कि नाइट ने ही जिमी उसो को पिन करके अपनी टीम के लिए जीत हासिल की थी। इन सभी जीत के साथ ही नाइट ने पूरा मोमेंटम हासिल किया और रोमन रेंस के खिलाफ उन्होंने मैच अर्न किया है। मौजूदा समय में ऐसे कम स्टार ही हैं, जिन्होंने सिकोआ और जिमी दोनों को हराया है। इसी वजह से मौजूदा समय में रोमन रेंस का सामना करने के लिए नाइट सबसे काबिल स्टार हैं।
#) WWE सुपरस्टार Aj Styles चोटिल हैं और John Cena ने भी Roman Reigns से लड़ने के लिए मना कर दिया
Fastlane 2023 से पहले ब्लडलाइन के खिलाफ स्टोरीलाइन में एजे स्टाइल्स भी शामिल थे और ऐसा लग रहा था कि रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंदी वो ही होंगे। इस बीच सोलो सिकोआ और जिमी उसो ने द फिनॉमिनल वन पर जानलेवा हमला करते हुए उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया था। इसके बाद से ही वो एक्शन में दिखाई नहीं दिए हैं और अपनी चोट से ठीक हो रहे हैं।
दूसरी तरफ पिछले हफ्ते जॉन सीना ने भी साफ कर दिया था कि उन्होंने रोमन रेंस के खिलाफ मैच अर्न नहीं किया है और वो ट्राइबल चीफ को चैलेंज नहीं कर सकते। इन दोनों बड़े स्टार्स के हट जाने के बाद एलए नाइट ही एकमात्र विकल्प बचे थे जोकि रोमन रेंस को उनके टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते थे और कंपनी ने उन्हीं के ऊपर विश्वास जताया। इस मैच के जरिए WWE यह बात भी सुनिश्चित कर लेगी कि क्या नाइट इतने बड़े स्टेज के लिए तैयार है या नहीं।