WWE Crown Jewel 2024 मैच कार्ड, लाइव टेलीकास्ट डिटेल्स, मैचों का प्रसारण भारत में कब और कहां देखें?

WWE
पूर्व चैंपियन रोमन रेंस (Photo: WWE.com)

Crown Jewel Telecast Details: WWE के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट क्राउन ज्वैल (Crown Jewel 2024) के शुरू होने में कुछ ही घंटों का समय रह गया है। इस इवेंट में कई धमाकेदार मुकाबले होने वाले हैं, जिसमें चैंपियंस के अलावा बड़े-बड़े सुपरस्टार्स भी एक्शन में दिखाई देंगे। रोमन रेंस, रैंडी ऑर्टन, कोडी रोड्स, गुंथर, लिव मॉर्गन, एलए नाइट, सैंटोस इस्कोबार, सैथ रॉलिंस, बियांका ब्लेयर, जेड कार्गिल रेसलर्स के मुकाबले होने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम आपको आगामी इवेंट के लाइव टेलीकास्ट की डिटेल्स बताने वाले हैं।

Ad

WWE Crown Jewel 2024 का आयोजन कब और कहां होने वाला है?

Crown Jewel इवेंट 2 नवंबर 2024 को लाइव आने वाला है। इसका आयोजन रियाद, सऊदी अरब में होने वाला है।

WWE Crown Jewel के लाइव टेलीकास्ट को भारत में कैसे देखें?

Crown Jewel भारत में भी लाइव आएगा। इसका आयोजन शनिवार 2 नवंबर को होने वाला है। फैंस इसे शनिवार रात 10:30 बजे से लाइव देख सकते हैं। इंग्लिश में सोनी टेन 1/टेन 1 एचडी, हिंदी में सोनी टेन 3/टेन 3 एचडी और तमिल-तेलुगु में सोनी टेन 4/टेन 4 एचडी पर देख सकते हैं।

ऑनलाइन फैंस इसे सोनी लिव ऐप पर भी देख सकते हैं। इसके अलावा Crown Jewel 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट की लाइव कमेंट्री के साथ पल-पल के अपडेट को आप Sportskeeda Hindi पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Ad

Crown Jewel 2024 के लिए WWE ने कौन-कौन से मैच बुक किए हैं?

1) Crown Jewel चैंपियनशिप के लिए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स vs वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर के बीच सिंगल्स मैच।

2) विमेंस Crown Jewel चैंपियनशिप के लिए विमेंस चैंपियन नाया जैक्स vs विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन के बीच सिंगल्स मैच।

3) यूएस चैंपियनशिप के लिए एलए नाइट vs एंड्राडे vs कार्मेलो हेज के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच।

4) विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए बियांंका ब्लेयर और जेड कार्गिल vs डैमेज कंट्रोल (इयो स्काई और कायरी सेन) vs चेल्सी ग्रीन और पाइपर निवेन vs लैश लैजेंड और जकारा जैक्सन के बीच फैटल 4वे मैच।

5) सैथ रॉलिंस vs 'बिग' ब्रॉन्सन रीड के बीच सिंगल्स मैच।

6) रैंडी ऑर्टन vs केविन ओवेंस के बीच सिंगल्स मैच।

7) रोमन रेंस और द उसोज़ (जिमी और जे उसो) vs नई ब्लडलाइन (सोलो सिकोआ, जेकब फाटू और टोंगा बदर्स में से तीन) के बीच सिक्स मैन टैग टीम मैच।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications