Crown Jewel 2024 Match List: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट क्राउन ज्वैल (Crown Jewel 2024) है, जिसका आयोजन नवंबर में सऊदी अरब में किया जाने वाला है। यह पहला मौका है जब कंपनी ने इस शो को खास बनाने के लिए मेंस और विमेंस Crown Jewel चैंपियनशिप को इंट्रोड्यूस किया। Raw और SmackDown के वर्ल्ड चैंपियंस एक दूसरे से भिड़ते हुए दिखाई देंगे।
कोडी रोड्स, गुंथर, नाया जैक्स और लिव मॉर्गन अपने-अपने ब्रांड को रिप्रेजेंट करने वाले हैं और उनके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होने वाली है। देखना होगा कि कौन सा मेंस और विमेंस चैंपियन यह खास टाइटल अपने नाम करने में कामयाब होता है। अभी तक 6 मुकाबलों का ऐलान किया जा चुका है। एलए नाइट अपनी यूएस चैंपियनशिप को एक नहीं बल्कि दो सुपरस्टार्स के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं।
विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल के सामने तीन बड़ी टीमें होने वाली हैं। इन दोनों चैंपियंस के लिए यह चुनौती आसान नहीं होने वाली है, क्योंकि वो बिना पिन या सबमिट हुए अपना टाइटल हार सकते हैं। रैंडी ऑर्टन भी केविन ओवेंस से बदला लेने की कोशिश करने वाले हैं।
इसके अलावा रोमन रेंस का मैच भी इस प्रीमियम लाइव इवेंट में देखने को मिलेगा। अगले हफ्ते होने वाले SmackDown के एपिसोड को पहले ही टेप कर लिया गया है और इसमें आधिकारिक तौर पर Crown Jewel 2024 के लिए असली ट्राइबल चीफ के मैच का ऐलान किया जाएगा। आइए नज़र डालते हैं Crown Jewel में क्या-क्या होने वाला है:
WWE Crown Jewel 2024 में होने वाले सभी मैचों की लिस्ट इस प्रकार है:
-) कोडी रोड्स (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन) vs गुंथर (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच) - Crown Jewel चैंपियनशिप मैच
-) नाया जैक्स (विमेंस चैंपियन) vs लिव मॉर्गन (विमेंस वर्ल्ड चैंपियन) - विमेंस Crown Jewel चैंपियनशिप मैच
-) एलए नाइट (चैंपियन) vs एंड्राडे vs कार्मेलो हेज - यूएस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच
-) बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल (चैंपियन) vs इयो स्काई और कायरी सेन vs लैश लैजेंड और जकारा जैक्सन vs चेल्सी ग्रीन और पाइपर निवेन - WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैटल 4वे मैच
-) रैंडी ऑर्टन vs केविन ओवेंस - नॉन टाइटल सिंगल्स मैच