WWE के अगले इवेंट क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) के लिए बिल्ड-अप लगभग समाप्त हो चुका है और अब Crown Jewel से पहले केवल Raw के एक एपिसोड का आयोजन किया जाना बाकी है। देखा जाए तो Crown Jewel का मैच कार्ड काफी शानदार लग रहा है और एक बेहतरीन शो की उम्मीद की जा सकती है। खासकर, Crown Jewel में सभी की निगाहें यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के मैच पर होगी।
इसके अलावा गोल्डबर्ग vs बॉबी लैश्ले का मैच भी काफी शानदार साबित हो सकता है। साथ ही, इस शो के दौरान WWE चैंपियनशिप, SmackDown विमेंस चैंपियनशिप और Raw टैग टीम चैंपियनशिप भी डिफेंड की जानी है। वहीं, King और Queen of the Ring टूर्नामेंट के फाइनल भी इसी शो के दौरान होने हैं इसलिए ऐसा लग रहा है कि फैंस को Crown Jewel का धमाकेदार शो देखने को मिलने वाला है। हालांकि, इस शो के दौरान गलतियां करने से बचना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Crown Jewel में नहीं होनी चाहिए।
4- WWE Crown Jewel में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में तीनों सुपरस्टार्स को कमजोर दिखाना
इस हफ्ते SmackDown में साशा बैंक्स ने बियांका ब्लेयर द्वारा बैकी लिंच का ध्यान भटकने का फायदा उठाकर बैकी को हराते हुए उनकी विनिंग स्ट्रीक तोड़ दी थी। बता दें, Crown Jewel में बैकी लिंच को साशा बैंक्स और बियांका के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना SmackDown विमेंस टाइटल डिफेंड करना है। हालांकि, इस मैच में बैकी लिंच की हार नहीं होनी चाहिए क्योंकि उन्हें चैंपियन बने हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है।
यही नहीं, इस मैच में बैकी के साथ-साथ बियांका ब्लेयर और साशा बैंक्स को भी कमजोर दिखाई जाने की गलती नहीं की जानी चाहिए क्योंकि इससे इन सभी सुपरस्टार्स को नुकसान उठाना पड़ सकता है। यही कारण है कि इन तीनों सुपरस्टार्स के बीच एक जबरदस्त फाइट के बाद मैच का अंत होना चाहिए।
3- WWE Crown Jewel में टाइटल चेंज होना
WWE Crown Jewel में यूनिवर्सल चैंपियनशिप, WWE चैंपियनशिप, Raw टैग टीम चैंपियनशिप और SmackDown विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड की जानी है। इस वक्त यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस अपने करियर के बेहतरीन दौर में हैं और वो टाइटल हारना डिजर्व नहीं करते हैं। वहीं, बिग ई भी कुछ समय पहले ही चैंपियन बने हैं इसलिए उन्हें भी टाइटल नहीं हारना चाहिए।
इसी प्रकार, RK-Bro ने Raw टैग टीम चैंपियंस के रूप में प्रभावित किया है इसलिए उन्हें Crown Jewel में अपना टाइटल रिटेन करना चाहिए। वहीं, बैकी लिंच भी Crown Jewel के बाद भी SmackDown विमेंस चैंपियन बने रहना डिजर्व करती हैं इसलिए इस इवेंट के दौरान टाइटल चेंज कराने की गलती नहीं करनी चाहिए।
2- WWE Crown Jewel में बड़े मैचों का बेकार अंत
WWE में पिछले कुछ समय में बड़े सुपरस्टार्स के बीच कई शानदार मैच देखने को मिल चुके हैं, हालांकि, WWE ने बड़े स्टार्स को प्रोटेक्ट कराने के लिए अच्छे मैच का अजीब अंत कराया था। ऐसा SummerSlam में गोल्डबर्ग vs बॉबी लैश्ले और Extreme Rules में रोमन रेंस vs डीमन फिन बैलर के मैच में देखने को मिल चुका है।
देखा जाए तो बड़े मैचों का अजीब अंत किये जाने की वजह से फैंस का शो देखने का मजा खराब हो जाता है। यही कारण है कि Crown Jewel में होने जा रहे बड़े मैचों का साधारण अंत कराने की गलती नहीं करनी चाहिए।
1- WWE Crown Jewel में पॉल हेमन का रोमन रेंस को धोखा देना
ब्रॉक लैसनर WWE में वापसी के बाद से ही पॉल हेमन के उनकी टीम में होने का संकेत देते हुए आए हैं। इस हफ्ते के SmackDown के शो में भी लैसनर ने रोमन रेंस के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट के दौरान हेमन के उनकी टीम में होने की बात कही थी। यही वजह है कि Crown Jewel में हेमन द्वारा रोमन को धोखा देने का खतरा बढ़ गया है।
हालांकि, Crown Jewel में पॉल हेमन का रोमन को धोखा देकर ब्रॉक लैसनर के साथ नहीं आना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि ब्रॉक बिना हेमन के भी काफी अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को अभी भी पॉल हेमन की जरूरत है।