WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2021 की तारीख नजदीक आती जा रही है। बता दें, इस पीपीवी का आयोजन 21 अक्टूबर को होना है और इस इवेंट के लिए अभी तक कुल 8 मैचों की घोषणा हुई है। इस इवेंट में होने जा रहे सबसे बड़े मैच में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) का ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) से सामना होना है।
इस मैच का बिल्ड-अप अभी तक काफी शानदार रहा है और इस दौरान कुछ बेहतरीन सैगमेंट्स भी देखने को मिल चुके हैं। बता दें, इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान ब्रॉक लैसनर की वापसी होने जा रही है। यह बात तो पक्की है कि उनकी वापसी से Crown Jewel में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को काफी हाइप मिलेगा।
इस वक्त लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि Crown Jewel में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में पॉल हेमन की क्या भूमिका होने वाली है। अटकलें यह भी लगाई जा रही हैं कि Crown Jewel में हेमन, रोमन रेंस को धोखा दे सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों पॉल हेमन WWE Crown Jewel में रोमन रेंस को धोखा दे सकते हैं।
4- WWE SmackDown में रोमन रेंस ने पिछले कुछ समय में पॉल हेमन के साथ बुरा बर्ताव किया था
SmackDown के WWE ड्राफ्ट एपिसोड के दौरान रोमन रेंस, द उसोज के ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट ना किये जाने की वजह से काफी दुखी थे और इसी शो के दौरान उन्होंने बैकस्टेज पॉल हेमन पर अपना गुस्सा निकाला था। यही नहीं, रोमन ने यह चीज भी साफ कर दी थी कि अगर पॉल हेमन, द उसोज को SmackDown में ड्राफ्ट कराने में नाकाम रहते हैं तो उन्हें इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा।
हालांकि, पॉल हेमन द्वारा द उसोज को ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट करने में मदद करने पर रोमन काफी खुश थे और उन्होंने पिछले हफ्ते SmackDown में हेमन की काफी तारीफ करते हुए उन्हें अपने परिवार का हिस्सा बताया था। संभव यह भी है कि हेमन, रोमन द्वारा उनके साथ किये गए बुरे बर्ताव को अभी तक नहीं भूले होंगे इसलिए वो इस चीज का बदला लेने के लिए WWE Crown Jewel में रोमन रेंस को धोखा दे सकते हैं।
3- पॉल हेमन WWE में पहले भी कई सुपरस्टार्स को धोखा दे चुके हैं
पॉल हेमन अपने WWE करियर के दौरान कई सुपरस्टार्स को धोखा दे चुके हैं। बता दें, पॉल हेमन एक वक्त सीएम पंक के मैनेजर हुआ करते थे और हेमन ने 2013 MITB लैडर मैच के दौरान पंक को धोखा दे दिया था। यही नहीं, हेमन अपने करियर के दौरान ब्रॉक लैसनर को भी धोखा दे चुके हैं।
बता दें, Survivor Series 2002 में पॉल हेमन ने ब्रॉक लैसनर को धोखा देते हुए बिग शो को नया WWE चैंपियन बनने में मदद की थी। यही कारण है कि हेमन Crown Jewel में रोमन रेंस को भी धोखा दे सकते हैं।
2- WWE Crown Jewel में ब्रॉक लैसनर को नया यूनिवर्सल चैंपियन बनाने के लिए
WWE में ब्रॉक लैसनर की वापसी के बाद भी पॉल हेमन, रोमन रेंस के साथ बने हुए हैं। हालांकि, इस दौरान कई संकेत मिले जिससे ऐसा लगा कि पॉल हेमन अभी भी ब्रॉक लैसनर की मदद कर रहे हैं। अगर ऐसा है तो Crown Jewel में हेमन, रोमन को धोखा देते हुए लैसनर को नया यूनिवर्सल चैंपियन बनने में मदद कर सकते हैं।
हालांकि, लैसनर के चैंपियन बनने की संभावना काफी कम लग रही है लेकिन अगर ऐसा होता है तो यह बहुत बड़ा ट्विस्ट होगा। संभव यह भी है कि रोमन का टाइटल हारना अधिकतर फैंस को पसंद नहीं आएगा।
1- WWE में पॉल हेमन ने ब्रॉक लैसनर के साथ लंबे समय तक काम किया था
पॉल हेमन, ब्रॉक लैसनर के WWE करियर के शुरूआत से ही उनके मैनेजर रहे हैं और लैसनर ने अपने करियर में ज्यादातर वक्त हेमन के साथ मिलकर ही काम किया है। यही कारण है कि पॉल हेमन, रोमन रेंस को धोखा देते हुए एक बार फिर लैसनर के साथ आने का फैसला कर सकते हैं।
हालांकि, अगर हेमन, रोमन रेंस को धोखा देते हैं तो यह देखना रोचक होगा कि इस चीज पर रोमन की क्या प्रतिक्रिया होती है। संभव है कि इसके बाद रोमन, हेमन से बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं।