WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) इवेंट अब समाप्त हो चुका है और इस पीपीवी के लिए कई बेहतरीन मैच बुक किये गए थे। यही कारण है कि यह धमाकेदार शो साबित हुआ। इस शो के मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) का सामना ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) से हुआ। इसके अलावा भी इस शो के दौरान कई बेहतरीन मैच देखने को मिले। बता दें, कई फ्यूड्स Crown Jewel के जरिए समाप्त हो चुके हैं।
इसके अलावा Crown Jewel के इस शो के दौरान ही जेवियर वुड्स King of the Ring जबकि जेलिना वेगा Queen of the Ring बनी। कई ऐसी चीजें रही जिसने सऊदी अरब में हुए इस शो को खास बनाने में मदद की। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 4 बड़ी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो हाल ही संपन्न हुए Crown Jewel शो की खास बात रही।
4- WWE Crown Jewel में हुआ ऐज vs सैथ रॉलिंस का Hell in a Cell मैच
WWE Crown Jewel 2021 के मेन शो की शुरूआत ऐज vs सैथ रॉलिंस के Hell in a Cell मैच से हुई। जैसा कि उम्मीद थी कि यह काफी बेहतरीन मैच था और इसे शो में हुआ सबसे बेहतरीन मैच कहना गलत नहीं होगा। इस पूरे मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच हिंसक फाइट देखने को मिली थी और इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को चोट पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।
इस दौरान रिंग के नीचे मौजूद चीजों का भी हथियार के रूप में इस्तेमाल किया गया था। वहीं, इस मैच का अंत काफी रोचक रहा था जहां ऐज ने रॉलिंस के खिलाफ उन्हीं के मूव का इस्तेमाल करके मैच खत्म किया था। बता दें, ऐज ने रॉलिंस को स्टील चेयर पर कर्ब स्टॉम्प देकर उन्हें पिन करते हुए मैच जीत लिया था। इस जीत के साथ ही ऐज ने रॉलिंस से अपना बदला ले लिया है और अब इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड समाप्त हो चुका है।
3- WWE Crown Jewel में एरीना में मौजूद फैंस से जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिला
इस साल हुए WWE Crown Jewel की खास बात यह रही कि इस पूरे शो के दौरान एरीना में मौजूद फैंस से बेहतरीन रिएक्शन देखने को मिला था। इससे पहले सऊदी अरब में हुए पिछले शोज में लाइव ऑडियंस से उतनी खास प्रतिक्रिया नहीं मिली थी।
हालांकि, इस बार एरीना में मौजूद फैंस के बेहतरीन रिएक्शन से शो देखने का मजा कई गुना बढ़ गया था। वहीं, सुपरस्टार्स ने भी अपने मैचों में बेहतरीन परफॉर्मेंस करके एरीना में मौजूद फैंस का काफी मनोरंजन किया था।
2- WWE Crown Jewel में गोल्डबर्ग ने सऊदी अरब में सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस दी
WWE Crown Jewel में गोल्डबर्ग का मुकाबला बॉबी लैश्ले से हुआ था। इस मैच की शुरूआत में लैश्ले ने गोल्डबर्ग पर पूरी तरह दबदबा बना लिया था। हालांकि, इसके बाद गोल्डबर्ग ने मैच में वापसी करते हुए बॉबी लैश्ले पर दबदबा बनाया और अंत में गोल्डबर्ग रैंप से लैश्ले को स्पीयर देकर मैच जीतने में कामयाब रहे थे।
देखा जाए तो इस मैच में गोल्डबर्ग से बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिली थी। साथ ही, यह कहना गलत नहीं होगा कि यह गोल्डबर्ग द्वारा सऊदी अरब में की गई सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस थी।
1- WWE Crown Jewel में रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर की सऊदी अरब में विनिंग स्ट्रीक समाप्त की
WWE Crown Jewel 2021 के मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का सामना ब्रॉक लैसनर से हुआ था। बता दें, इस मैच से पहले लैसनर को सऊदी अरब में लड़े गए सभी मैचों में जीत मिली थी और सऊदी अरब में लैसनर से हारने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट में रोमन भी शामिल हैं।
हालांकि, इस साल Crown Jewel में रोमन ने द उसोज की मदद से ब्रॉक लैसनर को हरा दिया। इसी हार के साथ ब्रॉक लैसनर की सऊदी अरब में हुए शोज में विनिंग स्ट्रीक समाप्त हो चुकी है।