WWE का अगला इवेंट क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) है और इस इवेंट के आयोजन में एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है। बता दें, इस हफ्ते Raw के एपिसोड के जरिए Crown Jewel का बिल्ड-अप समाप्त हो जाएगा। इस इवेंट के लिए अभी तक 9 मैचों की घोषणा की जा चुकी है और इस बात की संभावना कम है कि इस इवेंट के लिए और मैचों की घोषणा की जाए। देखा जाए तो WWE ने इस साल Crown Jewel के लिए शानदार मैच कार्ड तैयार किया है और यही वजह है यह काफी बेहतरीन शो साबित हो सकता है।
बता दें, इस इवेंट में होने जा रहे Hell in a Cell मैच के जरिए ऐज (Edge) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) की दुश्मनी समाप्त हो जाएगी। साथ ही, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs ब्रॉक लैसनर (Bobby Lashley) का मैच देखने में भी काफी मजा आने वाला है। इस साल Crown Jewel के मैच कार्ड में कई ऐसे सुपरस्टार्स भी शामिल हैं जो अपने-अपने मैच हार भी जाते हैं तो उन्हें ज्यादा नुकसान नहीं होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें Crown Jewel में हारने से ज्यादा नुकसान नहीं होगा।
4- WWE Crown Jewel में जेलिना वेगा QOTR टूर्नामेंट के फाइनल मैच का हिस्सा होंगी
जेलिना वेगा ने पिछले हफ्ते WWE SmackDown में कार्मेला को हराकर Queen of the Ring टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया था। बता दें, इस टूर्नामेंट के फाइनल का आयोजन Crown Jewel में कराया जाएगा और शायना बैजलर / डूड्रॉप में से कोई एक सुपरस्टार उनकी प्रतिद्वंदी होंगी। हालांकि, संभावना ज्यादा है कि शायना बैजलर, डूड्रॉप को हराकर फाइनल में जेलिना वेगा का सामना करती हुई दिखाई देंगी।
शायना बैजलर को पिछले कुछ समय में काफी स्ट्रॉन्ग बुकिंग मिली है इसलिए ऐसा लग रहा है कि वो फाइनल में वेगा को हराकर Queen of the Ring बन सकती हैं। हालांकि, अगर वेगा फाइनल में हार भी जाती हैं तो उन्होंने ज्यादा नुकसान नहीं होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि जेलिना की WWE में वापसी के बाद से ही उन्हें कोई खास बुकिंग नहीं मिली है और जेलिना का फाइनल में पहुंचना ही बड़ी बात है।
3- WWE सुपरस्टार अली
WWE सुपरस्टार अली Crown Jewel में मंसूर के खिलाफ मैच का हिस्सा होंगे। बता दें, अभी तक सऊदी अरब में हुए शोज में मंसूर को कोई भी हरा नहीं पाया है और मंसूर सऊदी के ही निवासी हैं। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि Crown Jewel में मंसूर, अली को हराने में कामयाब रहेंगे।
हालांकि, Crown Jewel में मंसूर के खिलाफ हार के बावजूद भी अली को ज्यादा नुकसान नहीं होगा और वो इस हार की वजह से मंसूर के खिलाफ अपना फ्यूड जारी रख पाएंगे। इसके बाद वो आगे चलकर मंसूर से इस हार का बदला ले सकते हैं।
2- WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले WWE Crown Jewel में गोल्डबर्ग के खिलाफ नो होल्ड्स बार्ड मैच का हिस्सा हैं। ऐसा लग रहा है कि गोल्डबर्ग इस मैच में बॉबी लैश्ले को हराकर अपना पुराना बदला ले लेंगे। हालांकि, गोल्डबर्ग जैसे लैजेंड के खिलाफ हारने की वजह से लैश्ले को ज्यादा नुकसान नहीं होगा।
बता दें, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच SummerSlam में मैच देखने को मिल चुका है और इस मैच में लैश्ले की जीत हुई थी। हालांकि, मैच के बाद लैश्ले द्वारा गोल्डबर्ग के बेटे पर हमला करने की वजह से इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी गंभीर रूप ले चुकी है।
1- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस
WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस Crown Jewel में ऐज के खिलाफ Hell in a Cell मैच का हिस्सा हैं और इस मैच के जरिए ऐज और रॉलिंस की दुश्मनी समाप्त हो जाएगी। इस मैच में ऐज की जीत की संभावना ज्यादा लग रही है, हालांकि, अगर रॉलिंस की इस मैच में हार भी होती है तो उन्हें ज्यादा नुकसान नही होगा।
अभी तक इन दोनों सुपरस्टार्स की राइवलरी काफी शानदार रही है और इस दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दो शानदार मैच देखने को मिल चुके हैं। ऐसा लग रहा है कि Crown Jewel में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक बार फिर शानदार मैच देखने को मिल सकता है और अगर शानदार मैच के बाद रॉलिंस हारते हैं तो उन्हें हार का ज्यादा नुकसान नहीं होगा।