WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) अगला इवेंट हैं और इस इवेंट को शानदार बनाने के लिए WWE ने पूरी तैयारी कर ली है। बता दें, Crown Jewel के लिए अभी तक 9 मैचों की घोषणा की जा चुकी है। Crown Jewel में होने जा रहे कुछ बड़े मैचों की बात की जाए तो इस इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का मैच होना है।इसके अलावा बॉबी लैश्ले का सामना गोल्डबर्ग से होगा जबकि ऐज और सैथ रॉलिंस का मुकाबला स्टील केज मैच में होगा। वहीं, WWE चैंपियन बिग ई, ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें Crown Jewel में हारने से काफी नुकसान हो सकता है इसलिए इन सुपरस्टार्स को इस इवेंट में हार के लिए बुक करने से बचना चाहिए। इस आर्टिकल में हम WWE के ऐसे ही 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनकी Crown Jewel में हर हाल में जीत होनी चाहिए।4- WWE Crown Jewel में बिग ई की हर हाल में जीत होनी चाहिएWWE Universe@WWEUniverseIT'S A DREW DAY, YES IT IS#WWERaw @DMcIntyreWWE @WWEBigE8:15 AM · Oct 12, 2021673134IT'S A DREW DAY, YES IT IS#WWERaw @DMcIntyreWWE @WWEBigE https://t.co/79Jegjy00CWWE Crown Jewel में बिग ई vs ड्रू मैकइंटायर का मुकाबला होना है और इस हफ्ते Raw में इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी ने नया मोड़ ले लिया। बता दें, इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर और बिग ई टैग टीम बनाकर मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच अनबन हो गई और इस वजह से इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ही फाइट शुरू हो गई। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)अंत में मैकइंटायर ने बिग ई को क्लोमोर किक देकर यह साफ कर दिया कि Crown Jewel में बिग ई द्वारा उन्हें हराना इतना भी आसान नहीं होगा। हालांकि, इस इवेंट में बिग ई की हार नहीं होनी चाहिए क्योंकि बिग ई को चैंपियन बने हुए अभी कुछ ही वक्त हुआ है। यही नहीं, अगर मैकइंटायर, बिग ई को हराकर नए चैंपियन बनते हैं तो उन्हें फैंस से काफी नफरत मिलेगी।