WWE Crown Jewel: 5 कारणों से रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को धमाकेदार मैच में हराकर यूनिवर्सल टाइटल को रिटेन किया

WWE Crown Jewel में रोमन रेंस को बड़ी जीत मिली
WWE Crown Jewel में रोमन रेंस को बड़ी जीत मिली

WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) पीपीवी का सफलतापूर्वक समापन देखने को मिल गया है। इस इवेंट में कई धमाकेदार मैचों का आयोजन हुआ था। WWE ने मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच बुक किया था। यह मुकाबला धमाकेदार साबित हुआ और दोनों सुपरस्टार्स ने काफी प्रभावित किया।

यह मैच थोड़ा लंबा चला और WWE ने शानदार तरीके से इसका अंत बुक किया। मैच के दौरान उन्होंने कई अच्छे मूव्स का इस्तेमाल किया। कई मौकों पर लगा कि ब्रॉक लैसनर जीत जाएंगे। अंत में पॉल हेमन ने लैसनर और रेंस के बीच टाइटल फेंक दिया। लैसनर ने यूनिवर्सल टाइटल उठाया लेकिन फिर द उसोज़ वहां आए और उन्होंने द बीस्ट पर सुपरकिक्स लगा दी।

रोमन रेंस ने इस चीज़ का फायदा उठाकर दिग्गज पर अटैक किया। इसके बाद ट्राइबल चीफ ने अपने विरोधी को पिन करते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। हर किसी के मन में सवाल होगा कि आखिर किन कारणों से रेंस को जीत मिली है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 कारणों के बारे में बात करेंगे जिनकी वजह से Crown Jewel में रोमन रेंस को ब्रॉक लैसनर पर जीत मिली।

5- WWE Crown Jewel में पार्ट-टाइमर को चैंपियन बनाने की गलती से बचने के लिए

WWE ने पिछले कुछ समय में पार्ट-टाइम सुपरस्टार्स को चैंपियनशिप से दूर रखकर अच्छा काम किया है। फैंस को पार्ट टाइमर को चैंपियन बनाना बिल्कुल भी पसंद नहीं है और इसी कारण WWE अब अपने मौजूदा सुपरस्टार्स को ही चैंपियन बना रहा है। पार्ट-टाइमर्स काफी कम मौकों पर WWE में दिखाई देते हैं और इसी वजह से चैंपियनशिप का कद गिरता है।

साथ ही WWE को अपने साप्ताहिक टेलीविजन शोज़ में चैंपियन की गैरमौजूदगी से नुकसान होता है। इसी वजह से WWE ने ब्रॉक लैसनर को चैंपियन नहीं बनाया। अगर वो चैंपियन बन जाते तो काफी सारे प्रशंसक निराश हो जाते। ऐसे में रोमन रेंस ने Crown Jewel में अपना टाइटल रिटेन किया और वो चैंपियन बने रहे।

4- रोमन रेंस से टाइटल लेने का यह सही समय नहीं था

रोमन रेंस ने बतौर यूनिवर्सल चैंपियन जबरदस्त काम किया है। उन्होंने टाइटल जीतने के बाद से लगातार प्रभावित किया है। उन्हें WWE इतिहास का सबसे बढ़िया यूनिवर्सल चैंपियन माना जा सकता है। रेंस ने कई बड़े इवेंट्स में टॉप सुपरस्टार्स के खिलाफ अपने टाइटल को रिटेन किया है।

WWE को उनके टाइटल रन का अंत WrestleMania या SummerSlam जैसे बड़े इवेंट में करना चाहिए। फैंस इससे ज्यादा खुश होंगे। यह WWE इतिहास के दो सबसे बड़े इवेंट्स हैं और इतने बड़े इवेंट में ही ट्राइबल चीफ के धमाकेदार टाइटल रन का अंत होना चाहिए। इसी वजह से रोमन रेंस ने Crown Jewel में टाइटल रिटेन किया।

3- रोमन रेंस SmackDown के टॉप स्टार हैं और इसी वजह से उनके पास यूनिवर्सल चैंपियनशिप रहनी चाहिए

रोमन रेंस SmackDown के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। उन्हें Draft के दौरान SmackDown द्वारा पहले स्थान पर चुना गया था। रोमन की वजह से कई सारे प्रशंसक ब्लू ब्रांड के शोज़ के लिए आकर्षित होते हैं। WWE को हर तरह से रोमन रेंस के चैंपियन बनने से फायदा हो रहा है।

ऐसे में अभी उनसे चैंपियनशिप लेकर WWE को नुकसान हो सकता था। इस हार से रोमन रेंस का कद गिरता और फिर WWE को व्यूअरशिप के साथ ही मर्चेंडाइज सेल्स में भी नुकसान होता। इसी वजह से उन्होंने रोमन रेंस को चैंपियन बनाए रखा। रेंस का कद इस जीत के बाद और भी ज्यादा बढ़ गया है। इससे WWE को ही फायदा मिलेगा।

2- रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की दुश्मनी जारी रखने के लिए ट्राइबल चीफ को चैंपियन बनाए रखा गया

रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच WWE ने आगे के लिए दुश्मनी टीज़ कर दी है। इस मैच का अंत क्लीन तरीके से नहीं हुआ। यह बात साफ नहीं हुई कि पॉल हेमन रिंग में टाइटल फेंककर किस सुपरस्टार की मदद करना चाहते थे। इसी के साथ मैच के अंत में द उसोज़ की इंटरफेरेंस का फायदा उठाकर रेंस ने जीत दर्ज की।

अगर इस मैच में उसोज़ की इंटरफेरेंस नहीं होती तो फिर शायद नतीजा कुछ और होता। WWE ने इस तरह के अंत से संकेत दे दिए हैं कि आने वाले समय में दोनों के बीच एक बार फिर मैच होगा। अभी उनकी दुश्मनी का सही तरह से अंत नहीं हुआ है। लैसनर और रेंस को WWE किसी बड़े इवेंट में आमने-सामने ला सकता है।

1- रोमन रेंस के टाइटल रन को लंबा करने के लिए

रोमन रेंस ने Payback 2020 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। उस समय किसी ने नहीं सोचा था कि इस सुपरस्टार का टाइटल रन इतना लंबा होगा। रोमन रेंस ने चैंपियन बनने के बाद प्रभावित किया और इसी कारण उनसे टाइटल नहीं लिया गया। रोमन रेंस को चैंपियन बने हुए 416 दिन हो गए हैं।

WWE उन्हें इतिहास का सबसे बड़ा यूनिवर्सल चैंपियन बनाना चाहता है। इसी वजह से उन्हें बतौर चैंपियन कुछ अन्य वर्ल्ड चैंपियंस के टाइटल रन के रिकॉर्ड तोड़ने होंगे। इसी कारण रोमन रेंस ने अपने टाइटल को रिटेन किया। WWE उनके टाइटल रन को लंबा करना चाहता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now