WWE Crown Jewel में रोमन रेंस को बड़ी जीत मिलीWWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) पीपीवी का सफलतापूर्वक समापन देखने को मिल गया है। इस इवेंट में कई धमाकेदार मैचों का आयोजन हुआ था। WWE ने मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच बुक किया था। यह मुकाबला धमाकेदार साबित हुआ और दोनों सुपरस्टार्स ने काफी प्रभावित किया।यह मैच थोड़ा लंबा चला और WWE ने शानदार तरीके से इसका अंत बुक किया। मैच के दौरान उन्होंने कई अच्छे मूव्स का इस्तेमाल किया। कई मौकों पर लगा कि ब्रॉक लैसनर जीत जाएंगे। अंत में पॉल हेमन ने लैसनर और रेंस के बीच टाइटल फेंक दिया। लैसनर ने यूनिवर्सल टाइटल उठाया लेकिन फिर द उसोज़ वहां आए और उन्होंने द बीस्ट पर सुपरकिक्स लगा दी।WWE on BT Sport@btsportwweA legendary run keeps going ☝️@WWERomanReigns running through anyone and everyone ☝️#WWECrownJewel3:40 AM · Oct 22, 2021916183A legendary run keeps going ☝️@WWERomanReigns running through anyone and everyone ☝️#WWECrownJewel https://t.co/WPYowQ7QxEरोमन रेंस ने इस चीज़ का फायदा उठाकर दिग्गज पर अटैक किया। इसके बाद ट्राइबल चीफ ने अपने विरोधी को पिन करते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। हर किसी के मन में सवाल होगा कि आखिर किन कारणों से रेंस को जीत मिली है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 कारणों के बारे में बात करेंगे जिनकी वजह से Crown Jewel में रोमन रेंस को ब्रॉक लैसनर पर जीत मिली।5- WWE Crown Jewel में पार्ट-टाइमर को चैंपियन बनाने की गलती से बचने के लिएWWE@WWE.@WWERomanReigns stands tall at #WWECrownJewel! #UniversalTitle @WWEUsos @HeymanHustle @BrockLesnar1:31 AM · Oct 22, 20216714969.@WWERomanReigns stands tall at #WWECrownJewel! #UniversalTitle @WWEUsos @HeymanHustle @BrockLesnar https://t.co/0RxmfOChkKWWE ने पिछले कुछ समय में पार्ट-टाइम सुपरस्टार्स को चैंपियनशिप से दूर रखकर अच्छा काम किया है। फैंस को पार्ट टाइमर को चैंपियन बनाना बिल्कुल भी पसंद नहीं है और इसी कारण WWE अब अपने मौजूदा सुपरस्टार्स को ही चैंपियन बना रहा है। पार्ट-टाइमर्स काफी कम मौकों पर WWE में दिखाई देते हैं और इसी वजह से चैंपियनशिप का कद गिरता है।साथ ही WWE को अपने साप्ताहिक टेलीविजन शोज़ में चैंपियन की गैरमौजूदगी से नुकसान होता है। इसी वजह से WWE ने ब्रॉक लैसनर को चैंपियन नहीं बनाया। अगर वो चैंपियन बन जाते तो काफी सारे प्रशंसक निराश हो जाते। ऐसे में रोमन रेंस ने Crown Jewel में अपना टाइटल रिटेन किया और वो चैंपियन बने रहे।