WWE ने हाल ही में रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बीच मैच का ऐलान कर दिया है। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2021 पीपीवी में मैच देखने को मिलेगा। अगर ट्राइबल चीफ अपने यूनिवर्सल टाइटल को एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) में 'डीमन' फिन बैलर (Finn Balor) के खिलाफ बचा लेते हैं तो फिर रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल टाइटल के लिए मुकाबला होगा।अगर बैलर जीत जाते हैं तो फिर हेड ऑफ द टेबल और द बीस्ट के बीच नॉन-टाइटल मैच होगा। रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच में किसी भी चैंपियनशिप की जरूरत नहीं है। उनका मुकाबला वैसे ही काफी ज्यादा रोचक रहने वाला है। यह मैच WWE मेन इवेंट में बुक कर सकता है।WWE@WWEBREAKING: @WWERomanReigns will battle @BrockLesnar at #WWECrownJewel on Oct. 21! @HeymanHustle Will the #UniversalTitle be on the line following Reigns' match against #TheDemon @FinnBalor at #ExtremeRules? ms.spr.ly/6019XpD5x4:11 AM · Sep 17, 2021101791818BREAKING: @WWERomanReigns will battle @BrockLesnar at #WWECrownJewel on Oct. 21! @HeymanHustle Will the #UniversalTitle be on the line following Reigns' match against #TheDemon @FinnBalor at #ExtremeRules? ms.spr.ly/6019XpD5x https://t.co/J1NkyGjmzmहर एक प्रशंसक के मन में सवाल होगा कि ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच किन कारणों से मैच बुक किया गया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 बड़े कारणों के बारे में बात करेंगे जिनकी वजह से रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच WWE के Crown Jewel 2021 पीपीवी में मैच बुक किया गया है।5- WWE Crown Jewel जैसे बड़े इवेंट के लिए यह शानदार विकल्प हैB/R Wrestling@BRWrestlingIt's official.@WWE announced Roman Reigns will face Brock Lesnar at Crown Jewel on Oct. 214:18 AM · Sep 17, 20212484352It's official.@WWE announced Roman Reigns will face Brock Lesnar at Crown Jewel on Oct. 21 https://t.co/gxMgOjWGBkWWE ने सऊदी अरब के साथ डील साइन की है। इसी वजह से हर साल वहां दो इवेंट्स देखने को मिलते हैं। Crown Jewel 2021 का आयोजन सऊदी अरब में होगा और WWE को इस इवेंट द्वारा पैसों के मामले में जबरदस्त फायदा मिलेगा। इसी वजह से वो बड़े-बड़े मैचों का आयोजन करते हैं। Crown Jewel में WWE को धमाकेदार मैचों की जरूरत थी।इसी कारण से रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच बुक करने का निर्णय लिया गया। दोनों का यह मैच ढेरों प्रशंसकों को आकर्षित करने वाला है। Crown Jewel सही मायने में WWE के लिए महत्वपूर्ण इवेंट है और यहां इस तरह का मैच बुक किया जाना जरूर एक शानदार निर्णय है। लैसनर और रेंस मिलकर पीपीवी को खास बना सकते हैं।