WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) पीपीवी के लिए हर कोई उत्साहित है। इस इवेंट के लिए WWE ने काफी सारे धमाकेदार मैचों का ऐलान किया है। यह इवेंट सही मायने में खास रहने वाला है। Crown Jewel के लिए 9 मैच तय हो चुके हैं और सभी मैचों की स्टोरीलाइन जबरदस्त रही है। इस इवेंट में बिग ई (Big E) और ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) भी आमने-सामने आने वाले हैं।दोनों सुपरस्टार्स के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए एक सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। उनके बीच मैच के लिए स्टोरीलाइन उतनी खास नहीं रही है। हालांकि, उनका मैच काफी जबरदस्त साबित हो सकता है क्योंकि दोनों सुपरस्टार्स अपनी शानदार रेसलिंग स्किल्स के लिए जाने जाते हैं। उनके इस मैच का नतीजा किसी भी ओर निकल सकता है।Wrestle Reports@wrestle_reportsBig E vs. Drew McIntyre At #WWECrownJewel 🔥🔥10:35 AM · Oct 13, 2021Big E vs. Drew McIntyre At #WWECrownJewel 🔥🔥 https://t.co/hIWLFjoP2GWWE के पास Crown Jewel में इस मैच को खत्म करने के कई अलग-अलग तरीके हैं। WWE अपने पीपीवी को रोचक बनाने के लिए बड़े निर्णय ले सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं जिनसे Crown Jewel पीपीवी में WWE चैंपियनशिप मैच का अंत हो सकता है।4- WWE Crown Jewel में बिग ई की क्लीन जीतFiending For Followers ‼️@Fiend4FolIows“Big E should be more serious” Big E couldn’t be doing all of this and raising his stock if he was serious all the time, so happy for the guy.10:57 AM · Oct 10, 20212502271“Big E should be more serious” Big E couldn’t be doing all of this and raising his stock if he was serious all the time, so happy for the guy. https://t.co/KcKYsvR3sHबिग ई ने कुछ समय पहले ही चैंपियनशिप जीती है। उन्होंने Raw के एक एपिसोड में बॉबी लैश्ले के खिलाफ Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करते हुए WWE टाइटल पर कब्जा किया था। बिग ई को WWE चैंपियन बनने के लिए सालों का इंतजार करना पड़ा है। इसी वजह से WWE उन्हें एक लंबा टाइटल रन देना चाहेगा। इसी कारण बिग ई को इस मैच में ताकतवर दिखाया जा सकता है।बिग ई और ड्रू मैकइंटायर मैच में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। ड्रू मैकइंटायर को हराना आसान नहीं है। हालांकि, बिग ई सभी को चौंकाते हुए दिग्गज पर एक बड़ी जीत दर्ज कर सकते हैं। इससे बतौर WWE चैंपियन उनका कद बढ़ेगा। बिग ई को अभी आत्मविश्वास की जरूरत है और ड्रू को हराकर उन्हें काफी मदद मिलेगी।