WWE का अगला पीपीवी क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) रहने वाला है। इस इवेंट के लिए WWE ने कई जबरदस्त मैचों का ऐलान कर दिया है। इस इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच पहले भी मैच हो चुके हैं लेकिन इस मुकाबले पर ज्यादा लोगों को नजरें हैं।Wrestle Reports@wrestle_reportsRoman Reigns vs. Brock Lesnar At #WWECrownJewel 🔥😈10:43 AM · Oct 13, 2021Roman Reigns vs. Brock Lesnar At #WWECrownJewel 🔥😈 https://t.co/r23psNzGxjरोमन रेंस ने बतौर यूनिवर्सल चैंपियन काफी अच्छा काम किया है। उन्हें अब तक कोई हरा नहीं पाया है। हालांकि, ब्रॉक लैसनर एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो किसी भी दिग्गज को धराशाई कर सकते हैं। ब्रॉक ने पहले भी रोमन को पराजित किया है। इसी वजह से मैच में जबरदस्त प्रतियोगिता देखने को मिलेगी।हर एक प्रशंसक के मन में सवाल होगा कि इस मैच का नतीजा किस तरीके से निकल सकता है। WWE के पास यूनिवर्सल टाइटल मैच को खत्म करने के कई अलग-अलग तरीके हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के Crown Jewel में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के संभावित अंत के बारे में बात करने वाले हैं।5- WWE Crown Jewel में पॉल हेमन की वजह से ब्रॉक लैसनर की जीत होCONNER🇨🇦@VancityConnerThis entire storyline between The Bloodline and Brock Lesnar with Paul Heyman being involved is great.#SmackDown6:33 AM · Oct 9, 2021132This entire storyline between The Bloodline and Brock Lesnar with Paul Heyman being involved is great.#SmackDown https://t.co/hesUlHQvsvपॉल हेमन ने सालों तक ब्रॉक लैसनर के साथ काम किया है। लैसनर की सफलता में हेमन का अहम किरदार रहा है। ब्रॉक WWE से कुछ समय के लिए दूर हो गए थे और इसी वजह से पॉल हेमन ने रोमन का साथ देने का निर्णय लिया। द ट्राइबल चीफ को पॉल हेमन की वजह से काफी सफलता मिली है। हालांकि, हेमन अपने पुराने क्लाइंट का साथ देकर रोमन को धोखा दे सकते हैं।पॉल हेमन ने पहले ब्रॉक लैसनर के लिए सीएम पंक को भी धोखा दिया था। ऐसे में वो एक बार फिर सभी को चौंका सकते हैं। पॉल हेमन Crown Jewel में मैच के दौरान रोमन रेंस के कॉर्नर में रहेंगे। इस दौरान अगर किसी तरह वो इंटरफेयर करते हुए रेंस पर ही हमला कर देते हैं तो यह बड़ा सरप्राइज होगा। इसी के चलते ब्रॉक लैसनर को जीत मिल सकती है और वो नए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं।