Crown Jewel: WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2022 इवेंट काफी धमाकेदार साबित हुआ। इस इवेंट में कई जबरदस्त मैच देखने को मिले और पूरे शो में लगातार एक्शन देखने को मिला। WWE ने सऊदी अरब का यह मेगा इवेंट फैंस के लिए काफी यादगार और खास बना दिया है।हर एक एपिसोड और इवेंट की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। उसी तरह Crown Jewel में कुछ चीज़ें बढ़िया रही और कई चीज़ों ने फैंस को थोड़ा निराश किया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम Crown Jewel 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट की अच्छी और बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।1- WWE Crown Jewel की अच्छी बात: रोमन रेंस vs लोगन पॉल मैच Wrestling Update SZN@WrestlingSZN7Here we go Roman Reigns vs Logan Paul #WWECrownJewel293Here we go Roman Reigns vs Logan Paul #WWECrownJewel https://t.co/oe4qShm6CNरोमन रेंस और लोगन पॉल के बीच Crown Jewel के मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। दोनों ही सुपरस्टार्स ने मिलकर तगड़ा प्रदर्शन किया और एक यादगार मैच दे दिया। फैंस को लोगन पर उतना भरोसा नहीं था और लग रहा था कि मैच में ज्यादा कुछ खास नहीं होगा। यह मैच शुरू से लेकर अंत तक मनोरंजक था। लोगन ने कई शानदार मूव्स लगाए। साथ ही द उसोज़ ने लोगन के दोस्तों पर हमला किया और फिर जेक पॉल आए। जेक और सोलो सिकोआ के बीच भी मैच के संकेत मिले। अंत में ट्राइबल चीफ ने डिस्ट्रेक्शन का फायदा उठाते हुए जीत दर्ज की। उनका यह मैच लंबे समय तक फैंस याद रखेंगे। 1- बुरी बात: ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले मैच का अंत Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@fightbobby isn't done with @BrockLesnar! #WWECrownJewel #WWE5511.@fightbobby isn't done with @BrockLesnar! #WWECrownJewel #WWE https://t.co/ROGX0tHJRrब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के मैच के साथ शो की शुरुआत हुई। दोनों के बीच इस मैच को लेकर फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित थे। उन्होंने शुरुआत में कई तगड़े मूव्स का इस्तेमाल किया और लग रहा था कि यह मैच बढ़िया रहेगा। मैच में शानदार स्पॉट्स देखने को मिले लेकिन अंत निराशाजनक रहा। ब्रॉक ने बॉबी के सबमिशन को टर्नबकल द्वारा रिवर्स किया और पिन करके जीत दर्ज की। अचानक से मैच का अंत हो गया और किसी को यह चीज़ पसंद नहीं आई। वो अगर थोड़ी और लड़ाई करते और मुकाबले का अंत बढ़िया तरह से करते, तो शायद फैंस को यह मैच भी बहुत ज्यादा पसंद आता। 2- अच्छी बात: Raw विमेंस चैंपियनशिप मैचSportskeeda Wrestling@SKWrestling_WHAT A WAR!Kudos to both #WWECrownJewel #WWE@BiancaBelairWWE | @itsBayleyWWE4912WHAT A WAR!Kudos to both 👏#WWECrownJewel #WWE@BiancaBelairWWE | @itsBayleyWWE https://t.co/FwkXcf1hNhबेली और बियांका ब्लेयर के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए एक शानदार मैच हुआ। सऊदी अरब में महिलाओं को ज्यादा छूट नहीं है और इसी बीच WWE की दो टॉप विमेंस स्टार्स ने मिलकर अपने प्रदर्शन से सऊदी अरब के फैंस को दिखा दिया =कि कोई भी महिला, पुरुषों से पीछे नहीं है। बियांका ब्लेयर और बेली ने मैच में लगातार तगड़े मूव्स का इस्तेमाल किया। साथ ही उन्होंने हथियारों से भी एक-दूसरे की हालत खराब की। मैच में गोल्फकार्ट का इस्तेमाल करना शॉकिंग चीज़ थी। साथ ही टेबल्स, चेयर्स और लैडर्स तीनों का उपयोग करके उन्होंने मैच को देखने लायक बनाया। मैच का अंत भी अनोखा रहा, जहां बियांका ने बेली को इस तरह से अटका दिया कि वो बाहर नहीं निकल पाईं। ब्लेयर ने अपना टाइटल रिटेन किया। 2- बुरी बात: नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस मिलना𝚂𝚘𝚞𝚕 🫶🏾@ERAOFBNKSdakota kai & iyo sky made history tonight, by being the first tag team to win the tag team womens champions in saudi arabia ‍7917dakota kai & iyo sky made history tonight, by being the first tag team to win the tag team womens champions in saudi arabia ❤️‍🔥 https://t.co/d8LDgi8GSrRaw के आखिरी एपिसोड में एलेक्सा ब्लिस और ओस्का ने मिलकर इयो स्काई और डकोटा काई को हराया था और विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली थी। फैंस को उम्मीद थी कि दोनों को बतौर चैंपियंस थोड़ा समय दिया जाएगा लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। Crown Jewel में उनके टाइटल रन का अंत हो गया। वो बहुत कम समय तक टाइटल्स को अपने पास रख पाईं। अगर डकोटा काई और इयो स्काई को चैंपियंस बनाना ही था, तो फिर Raw में उनसे चैंपियनशिप नहीं लेनी चाहिए थी। इससे डैमेज कंट्रोल का मोमेंटम खराब हो गया। साथ ही ब्लिस और ओस्का का कद भी कम हो गया। इससे सभी को नुकसान हुआ। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।