#1 बुरी बात: वर्ल्ड कप विजेता
WWE वर्ल्ड कप किसी सुपरस्टार को आगे लेकर जाने के लिए एक अच्छा मौका था। ऐसी संभावनाएं बन सकती थी कि डॉल्फ ज़िगलर या द मिज़ में से कोई एक इसे जीतकर आगे तक जाएगा। इतना ही नहीं WWE इस मौके का इस्तेमाल बॉबी लैश्ले जैसे किसी रैसलर को सफलता दिलाने के लिए भी कर सकता था। लेकिन अंत में शेन मैकमैहन ने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया।
इस बात को समझा जा सकता है कि शेन मैकमैहन की जीत शो में शॉक (हैरानी) का एंगल डालने के लिए सही था लेकिन दूसरे नज़रिये से देखा जाए तो WWE ने एक हाथ आए मौके का दुरूपयोग किया। किसी अन्य रैसलर को जितवाकर WWE आगे की स्टोरीलाइन तैयार कर सकता था। अब अगर WWE शेन और द मिज़ के बीच में किसी तरह की नोंकझोंक चाहता है तो बात अलग है। लेकिन सच्चाई यही है कि WWE वर्ल्ड कप फिलहाल एक ऐसे रैसलर को पास है जोकि विश्व में नंबर 1 होने का दावेदार ही नहीं है।