#2 अच्छी बात: माइकल्स में अब भी जान बाकी है
शॉन माइकल्स की परफॉर्मेंस वैसी नहीं थी जैसी परफॉर्मेंस के लिए 'हार्ट ब्रेक किड ऑफ़ ओल्ड' जाने जाते हैं। लेकिन इस बात में कोई दोराय नहीं कि शॉन माइकल्स शो में पूरी तैयारी के साथ आये थे और उन्होंने काफी हद तक खुद को साबित भी करके दिखाया।
जो मून-सॉल्ट शॉन माइकल्स ने रिंग में करके दिखाया वो लाजवाब था। इस मैच के बाद ऐसा महसूस हुआ कि ट्रिपल एच और माइकल्स ने द अंडरटेकर एवं केन के सामने सबकी उम्मीदों से भी ज़्यादा बेहतर परफॉर्म किया। ये परफॉर्मेंस सुपर शोडाउन में हुई द अंडरटेकर और ट्रिपल एच की परफॉर्मेंस से कई गुना बेहतर थी।
हालांकि मैच के बाद ऐसे खबरें मिली कि केन शायद चोटिल हो गए हैं। लेकिन इन चारों दिग्गजों को रिंग में एक साथ देखना वाकई गज़ब का अनुभव था, ख़ास तौर पर 10 साल बाद वापसी कर रहे शॉन माइकल्स को देखना।