ब्रॉक लैसनर एक ब्लॉकबस्टर सुपरस्टार हैं, जोकि अकेले अपने नाम की वजह से किसी भी शो की टिकटें बेच सकते हैं। फिर चाहे आप WWE की बात करें या फिर UFC की। ब्रॉक लैसनर बॉलीवुड के सलमान खान की तरह हैं, फिल्म चाहे कैसी भी हो लेकिन लोग देखने जरूर जाते हैं।
WWE आज सऊदी अरब के रियाद शहर में Crown Jewel के नाम से इवेंट का आयोजन करवा रही है। इस इवेंट में WWE ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन को खाली पड़ी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच लड़ना है। इस मैच को जीतने वाले सुपरस्टार यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएगा।
रैसलिंग के बड़े पत्रकार डेव मैल्टजर ने बताया कि ब्रॉक लैसनर को इस मैच के लिए सैलरी 7 अंकों वाली मिलेगी। जिसका मतलब है कि वो लाखों डॉलर की कमाई करने वाले हैं, भारतीय रूपयों के हिसाब से ये आंकड़ा करोड़ों में पहुंच सकता है। लैसनर को इतना पैसा मिलना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। सऊदी अरब दुनिया के सबसे रईस देशों में से एक माना जाता है। यहां इवेंट कराने के लिए WWE को अच्छी खासी रकम हासिल हुई होगी और इस वजह से लैसनर की भारी-भरकम पेमेंट करना कोई बड़ी बात नहीं है।
दरअसल इस साल दूसरा मौका होगा, जब WWE सऊदी अरब का रुख करेगी। इससे पहले रैसलमेनिया के तुरंत बाद अप्रैल महीने के आखिर में WWE द्वारा ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट का आयोजन किया गया था। इसमें 50 रैसलरों ने रॉयल रम्बल मैच में हिस्सा लिया था, जिसे ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने नाम किया।
पहले यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच होना था लेकिन रोमन रेंस को ल्यूकीमिया की वजह से टाइटल छोड़ना पड़ा और वह अब लंबे समय के लिए रिंग से दूर हो चुके हैं। इस मैच में ड्रू मैकइंटायर को भी शामिल कर ट्रिपल थ्रेट बनाया जा सकता है। इस चीज का पता अब से कुछ घंटों बाद हो जाएगा।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें