WWE Crown Jewel में मौजूदा चैंपियन की 5 महीनों से चली आ रही अनोखी स्ट्रीक का हुआ अंत, 36 साल के Superstar ने किया धराशाई

damian priest undefeated streak end
WWE Crown Jewel में मौजूदा चैंपियन की स्ट्रीक का हुआ अंत

WWE: WWE Crown Jewel 2023 में कई दिलचस्प चीज़ें देखने को मिलीं, जिन्होंने लोगों को चौंका दिया था। एक तरफ कायरी सेन (Kairi Sane) ने वापसी की, वहीं लोगन पॉल (Logan Paul) की यूएस चैंपियनशिप जीत भी चौंकाने वाली साबित हुई। वहीं अब एक नया तथ्य सामने आया है कि मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियन डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) की अनडिफेटेड स्ट्रीक का अंत हो गया है।

Ad

Crown Jewel में प्रीस्ट का सामना सिंगल्स मैच में कोडी रोड्स से हुआ। द अमेरिकन नाईटमेयर ने टखने में चोट के बावजूद मैच लड़ा और अंत में एकसाथ कई क्रॉस रोड्स लगाने के बाद पिन के जरिए जीत प्राप्त की। प्रीस्ट पिछले 5 महीनों से लगातार सिंगल्स मैचों में जीत दर्ज करते आ रहे थे, लेकिन अब रोड्स ने उनकी इस शानदार स्ट्रीक का अंत कर दिया है।

Ad

ये बात भी आपको चौंका सकती है कि इससे पहले सिंगल्स मैच में प्रीस्ट की आखिरी हार भी रोड्स के ही खिलाफ आई थी। रोड्स vs प्रीस्ट मैच में द जजमेंट डे मेंबर्स ने इंटरफेयर करने का प्रयास किया था, लेकिन जे उसो ने एंट्री लेकर उन सबको धराशाई कर दिया था

Damian Priest के लिए अच्छा नहीं रहा WWE Crown Jewel

WWE Crown Jewel 2023 में डेमियन प्रीस्ट को एक तरफ कोडी रोड्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी, वहीं दूसरी ओर उनका कैश-इन का प्रयास भी असफल रहा था। आपको याद दिला दें कि इसी प्रीमियम लाइव इवेंट में सैथ रॉलिंस ने ड्रू मैकइंटायर को हराकर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को रिटेन किया था

इस संघर्षपूर्ण मुकाबले के बाद रॉलिंस थके हुए नज़र आने लगे थे और मैच में उन्हें कमर में दर्द की समस्या से जूझते देखा गया था। इसी मौके का फायदा उठाने के लिए डेमियन प्रीस्ट Money in the Bank ब्रीफकेस के साथ बाहर आए।

उनका कैश-इन ऑफिशियल होने ही वाला था तभी ब्लैक हुडी पहन कर आए सैमी ज़ेन ने उनपर पीछे से अटैक कर दिया। उससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात ये रही कि ज़ेन ब्रीफकेस को लेकर वहां से भाग गए थे, वहीं प्रीस्ट को उनका पीछा करते देखा गया। कुल मिलाकर देखा जाए तो डेमियन प्रीस्ट के लिए Crown Jewel बिल्कुल भी अच्छा साबित नहीं हुआ है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications