क्राउन ज्लेव इवेंट को WWE कामयाब बनानी चाहती है लेकिन सुपरस्टार्स शायद कंपनी का साथ नहीं दे रहे हैं। पहले जॉन सीना ने इस इवेंट से नाम वापस लिया अब डेनियल ब्रायन भी इस शो का हिस्सा नहीं होंगे। काफी समय से ये बात सामने आ रही थी कि ब्रायन और सीना सऊदी नहीं जाने वाले और इस हफ्ते दोनों को हटाया गया। हमने आपको कुछ दिन पहले बताया था कि सीना और ब्रायन को WWE कैसे रिप्लेस कर सकता है।डेनियल ब्रायन और एजे स्टाइल्स का मैच क्राउन ज्वेल में WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाला था। हालांकि इस हफ्ते स्टोरीलाइन के चलते ब्रायन और एजे का टाइटल मैच बुक किया,जिसको स्टाइल्स ने जीत लिया। मुकाबले के दौरान ये दिखाया गया कि ब्रायन के घुटने में चोट आई हैं, जिसके कारण वो क्राउन ज्वेल से हट रहे हैं। मुकाबले के बाद एजे स्टाइल्स और ब्रायन ने एक दूसरे को गले लगाया।Respect. #WWEChampionship #SDLive @AJStylesOrg @WWEDanielBryan pic.twitter.com/5B4jLDboJV— WWE (@WWE) October 31, 2018जब दोनों सुपरस्टार्स गले मिल रहे थे तभी एजे स्टाइल्स के पुराने दुश्मन समोआ जो ने रिंग में पीछे से एंट्री मारी और अटैक किया। पहले उन्होंने एजे स्टाइल्स को कोकिना क्लच में पकड़ा उसके बाद ब्रायन को भी मारा। समोआ जो के आने के बाद साफ हो गया था कि क्राउन ज्वेल में बदलाव होने वाला है। बैकस्टेज एजे स्टाइल्स ने जनलर मैनेजर पेज से समोआ जो के खिलाफ मैच की मांग की जिसे मान लिया गया। अब ऑफिशियली एलान हो गया है कि एजे स्टाइल्स सऊदी अरब में समोआ जो के खिलाफ टाइटल डिफेंड करेंगे।A rivalry will be renewed when #WWEChampion @AJStylesOrg defends his #WWEChampionship against @SamoaJoe at #WWECrownJewel! #SDLive pic.twitter.com/clT52YEFW2— WWE (@WWE) October 31, 2018 भले ही जॉन सीना और डेनियल ब्रायन ने इस मेगा इवेंट से नाम वापस ले लिया है लेकिन WWE ने भी इनकी स्टोरीलाइन को अच्छे तरीके से फैंस के सामने दिखाया। खैर, कुल मिलाकर देखा जाए तो क्राउन ज्वेल में सिर्फ दो दिन का समय रहे गया है उससे पहले WWE ने फाइनल मैच कार्ड तैयार किया। WWE के फैंस भारत में शुक्रवार को इस इवेंट को टेन नेटवर्क पर रात 9:30 बजे से लाइव देख पाएंगे।WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें