31 अक्टूबर 2019 वो तारीख है जब डब्लू डब्लू ई (WWE) सऊदी अरब में वो इतिहास रचेगा जो आज तक कोई रेसलिंग कंपनी नहीं कर पाई है। क्राउन ज्वेल को भारतीय फैंस इस पीपीवी गुरुवार को रात 10:30 बजे से लाइव देख सकते हैं, इसका प्रसारण टेन नेटवर्क पर होगा।ये भी पढ़ें:Crown Jewel में होने वाले बड़े मैच का रिजल्ट लीक हुआ?क्राउन ज्वेल से पहले एक मीडिया इवेंट हुआ जिसको अंजाम माइकल कोल ने दिया। इसमें सभी मुकाबले के सुपरस्टार्स को बुलाया गया था। इसी दौरान साफ किया गया कि क्राउन ज्वेल में विमेंस का मैच भी होगा, जो आज तक कभी नहीं हुआ। ऐतिहासिक एलान करते हुए नटालिया और लेसी इवांस का मैच क्राउन ज्वेल में होगा। पहली बार यहां विमेंस का मैचत होने वाला है, इससे पहले विमेंस को सऊदी अरब में विमेंस सुपरस्टार्स को लड़ने की इजाजत नहीं थी।BREAKING: As just announced by @MichaelCole, @LaceyEvansWWE and @NatbyNature will go one-on-one in the first-ever Women's match in Saudi Arabia TOMORROW at #WWECrownJewel! pic.twitter.com/te7cJGutEU— WWE (@WWE) October 30, 2019आपकी जानकारी के लिए बता दें कि WWE ने पिछले साल सऊदी अरब की स्पोर्ट्स अथॉरिटी के साथ 10 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। इसके मुताबिक, कंपनी को सऊदी में इवेंट्स करवाने होंगे। ये सऊदी अरब में होने वाला WWE का चौथा इवेंट होगा।पिछले साल कंपनी ने अप्रैल में ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल, नवंबर में क्राउन ज्वेल, जून 2019 में सुपर शोडाउन और अब अक्टूबर महीने के आखिरी दिन क्राउन ज्वेल आयोजित किया जाएगा।WWE Crown Jewel 2019 में होने वाले सभी मैचों की पूरी लिस्ट-ब्रॉक लैसनर vs केन वैलासकेज (WWE चैंपियनशिप मैच)-ब्रॉन स्ट्रोमैन vs टायसन फ्यूरी (सिंगल्स मैच)-सैथ रॉलिंस vs द फीन्ड ब्रे वायट (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)-मंसूर vs सिजेरो (सिंगल्स मैच)-टैग टीम टर्मोइल मैच-टीम होगन vs टीम रिक फ्लेयर-20 मैन बैटल रॉयल-एजे स्टाइल्स vs 20 मैन बैटल रॉयल के विजेता (WWE यूएस चैंपियनशिप मैच)-नटालिया Vs लेसी इवांसWWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं