क्राउन ज्वेल को शुरु होने में कुछ घंटे बाकी है लेकिन WWE ने इस बड़े इवेंट के लिए एक और मुकाबला कार्ड में डाल दिया है। अब शिंस्के नाकामुरा को इस मैच कार्ड में जगह मिल गई है, हालांकि पहले नाकामुरा को कोई मैच नहीं दिया था। अब यूएस चैंपियन शिंस्के नाकामुरा, रुसेव के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करेंगे। साल 2018 के शुरुआती महीनोंं नाकामुरा को WWE चैंपियनशिप के लिए कई मौके दिए लेकिन वो एक बार भी जीत का स्वाद चख नहीं पाए। जिसके बाद नाकामुरा को यूएस टाइटल की पिक्चर में डाला गया और एक्सट्रीम रुल्स पीपीवी में उन्होंने जैफ हार्डी को हराकर मेन रोस्टर में पहला बड़ा खिताब जीता। क्राउन ज्वेल में नाकामुरा और रुसेव की भिड़ंत होनी है लेकिन दोनों का कोई बिल्ड अप नहीं देखा गया है। रुसेव और नाकामुरा क्राउन ज्वेल के किक ऑफ में लड़ने वाले हैं। जिसकी जानकारी WWE मे ट्विटर द्वारा दी। इससे पहले नाकामुरा ने आर ट्रुथ के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया था। इसके अलावा इन दिनों रुसेव की स्टोरीलाइन एडन इंग्लिश के खिलाफ चल रही है। वैसे नाकामुरा का मैच टाय डिलिंजर के खिलाफ होने वाला था लेकिन वो चोट कारण बाहर हो गए हैं। JUST ANNOUNCED: @ShinsukeN will defend his #USTitle against @RusevBUL on #WWECrownJewel Kickoff TOMORROW at 11 AM ET/8 AM PT! https://t.co/rsrXwkLmcH— WWE (@WWE) November 1, 2018ब्रॉक लैसनर vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप)एजे स्टाइल्स vs समोआ जो (WWE चैंपियनशिप)DX (ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स) vs ब्रदर्स ऑफ डैस्ट्रक्शन(केन, द अंडरटेकर)- (टैग टीम मैच)द बार vs द न्यू डे (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप)सैथ रॉलिंस vs बॉबी लैश्ले (WWE वर्ल्ड कप राउंड मैच)कर्ट एंगल vs डॉल्फ जिगलर (WWE वर्ल्ड कप राउंड मैच)जैफ हार्डी vs द मिज़ (WWE वर्ल्ड कप राउंड मैच)रैंडी ऑर्टन vs रे मिस्टीरियो (WWE वर्ल्ड कप राउंड मैच)शिंस्के नाकामुरा Vs रुसेव (यूएस चैंपियनशिप , किक ऑफ)WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें