Crown Jewel 2023: WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) के लिए फैंस उत्साहित नज़र आ रहे हैं। यह इवेंट काफी जल्द होने वाला है। WWE ने मैच कार्ड को खास बनाने की पूरी कोशिश की है। शो के लिए कुल 8 मैचों का ऐलान देखने को मिल गया है। सैमी ज़ेन (Sami Zayn) और जेडी मैकडॉना (JD McDonagh) के बीच प्री-शो में मैच होगा। मुख्य शो में कुल 7 मैच होने वाले हैं और कई मुकाबले टाइटल के लिए होंगे। सभी फैंस के मन में सवाल है कि किन-किन मैचों का आयोजन होने वाला है और मुकाबलों से कैसी उम्मीद रखी जा सकती है। इस आर्टिकल में हम Crown Jewel 2023 इवेंट के प्रीव्यू पर नज़र डालेंगे। - WWE Crown Jewel 2023 में रे मिस्टीरियो vs लोगन पॉल (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच) View this post on Instagram Instagram Postलोगन पॉल को Crown Jewel 2023 में रे मिस्टीरियो के खिलाफ मैच मिलेगा। दोनों ही यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच में आमने-सामने आएंगे। लोगन और रे दोनों ही हाई-फ्लाइंग मूव्स का उपयोग कर सकते हैं। पॉल बतौर हील चीटिंग करते हुए नज़र आ सकते हैं। इस मैच का नतीजा किसी भी ओर जा सकता है। इस मैच में टाइटल चेंज भी संभव है। - WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स vs डेमियन प्रीस्ट View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स की जजमेंट डे के साथ काफी समय से दुश्मनी चल रही है। अब डेमियन प्रीस्ट का Crown Jewel में रोड्स के खिलाफ मैच होने वाला है। यह मैच काफी शानदार रह सकता है। इस मैच में रोड्स की जीत के चांस ज्यादा हैं लेकिन जजमेंट डे के सदस्य दखल देकर प्रीस्ट की मदद जरूर कर सकते हैं। - WWE दिग्गज जॉन सीना vs सोलो सिकोआ View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना और सोलो सिकोआ के बीच मैच के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। जॉन सीना ने काफी सालों से कोई सिंगल्स मैच नहीं जीता है और अब वो अपने हारने के सिलसले को खत्म करना चाहते हैं। सोलो सिकोआ को हराना आसान नहीं होगा लेकिन जॉन सीना अपने अनुभव का पूरी तरह से यहां इस्तेमाल करते हुए नज़र आ सकते हैं। - रिया रिप्ली vs नाया जैक्स vs राकेल रॉड्रिगेज़ vs शेना बैज़लर vs ज़ोई स्टार्क (WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए फैटल 5 वे मैच) View this post on Instagram Instagram Postरिया रिप्ली, नाया जैक्स, राकेल रॉड्रिगेज़, शेना बैज़लर और ज़ोई स्टार्क सभी अपनी जबरदस्त ताकत के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में अब उन्हें विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए आमने-सामने देखना खास रहेगा। Crown Jewel 2023 में होने वाले मैच में कई तगड़े मूव्स देखने को मिल सकते हैं। नाया जैक्स और रिया रिप्ली के प्रदर्शन पर सभी की नज़रें मुख्य रूप से रहेंगी। - इयो स्काई vs बियांका ब्लेयर (WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच) View this post on Instagram Instagram Postइयो स्काई अपनी चैंपियनशिप को बियांका ब्लेयर के खिलाफ दांव पर लगाने वाली हैं। ब्लेयर ने वापसी करते हुए स्काई के खिलाफ रीमैच के लिए स्टोरीलाइन शुरू की थी। अब उन्हें मौका मिल रहा है। यह मैच तगड़ा रह सकता है। मैच में डैमेज कंट्रोल और शार्लेट फ्लेयर का दखल देखने को मिल सकता है। - सैथ रॉलिंस vs ड्रू मैकइंटायर (WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच) View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर दोनों ही काफी जबरदस्त सुपरस्टार्स हैं और ऐसे में अब दोनों को आमने-सामने देखना खास रहेगा। दोनों के बीच 2020 में हुआ मैच तगड़ा रहा था। अब उनके बीच दोबारा मैच होगा और इस बार वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए दोनों भिड़ेंगे। इस मैच के बीच या बाद में डेमियन प्रीस्ट का Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन भी हो सकता है। इस मुकाबले में नया चैंपियन मिलने की संभावनाएं जरूर हैं। - Roman Reigns vs LA Knight (अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच) View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस अपने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को एलए नाइट के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं। नाइट को पिछले कुछ समय से तगड़ा पुश मिल रहा है और अब वो कंपनी के सबसे बड़े स्टार के खिलाफ लड़कर प्रभावित करना चाहेंगे। रोमन रेंस इस मैच में जीत के फेवरेट हैं लेकिन नाइट के लिए Crown Jewel 2023 में होने वाला यह मैच काफी ज्यादा अहम रहने वाला है।