Crown Jewel: WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2022 के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। इस इवेंट का आयोजन कुछ घंटों के बाद सऊदी अरब में होने वाला है। WWE ने इस इवेंट के लिए 8 बड़े मैच तय कर दिए हैं और ब्रे वायट (Bray Wyatt) का एक सैगमेंट भी देखने को मिलेगा।सभी मैचों के लिए WWE ने बढ़िया तरह से हाइप बनाई हुई है। हर कोई इस शो में होने वाले मैचों के बारे में जानना चाहेगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम सऊदी अरब में होने वाले WWE के Crown Jewel 2022 इवेंट के लिए बुक किए गए मैचों और सैगमेंट्स के प्रीव्यू पर एक नज़र डालने वाले हैं।- WWE Crown Jewel में ब्रे वायट की अपीयरेंसWrestle Ops@WrestleOpsBray Wyatt confirmed for Crown Jewel this Saturday! #WWERAW1592136Bray Wyatt confirmed for Crown Jewel this Saturday! #WWERAW https://t.co/a7aytqVL55ब्रे वायट Crown Jewel में नज़र आने वाले हैं। कुछ समय पहले ही WWE ने ऐलान किया है कि ब्रे इस शो में दिखाई देंगे लेकिन यह नहीं बताया गया है कि वो क्या किरदार निभाने वाले हैं। वो यहां प्रोमो कट कर सकते हैं और अपने किसी नए कैरेक्टर को सामने ला सकते हैं। इसके अलावा वो किसी पर हमला करते हुए दुश्मनी शुरू कर सकते हैं।- ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्लेmaddison 🤍@liv_brock_TOMORROW. @BrockLesnar VS @fightbobby #WWECrownJewel #WWE82TOMORROW. 👑💚@BrockLesnar VS @fightbobby #WWECrownJewel #WWE https://t.co/7HCrUM2QIoब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच मैच के लिए फैंस उत्साहित नज़र आ रहे हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स को एक बार फिर आमने-सामने देखना खास रहेगा। वो इस मैच को अपने खतरनाक मूव्स का इस्तेमाल करते हुए ब्रूटल बनाने की कोशिश कर सकते हैं। इस मैच में दोनों जीत दर्ज करने का दम रखते हैं।- ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ओमोसPW Chronicle@_PWChronicleBraun Strowman vs. Omos will take place at #WWECrownJewel on Saturday, November 5.(via @WWE)74Braun Strowman vs. Omos will take place at #WWECrownJewel on Saturday, November 5.(via @WWE) https://t.co/fzRvZxdXoSब्रॉन स्ट्रोमैन और ओमोस के बीच ड्रीम मैच होने वाला है और दोनों ही जायंट्स मिलकर इस मुकाबले को खास बनाने की कोशिश कर सकते हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन को पहली बार अपनी हाइट से ज्यादा लंबा और ताकत विरोधी मिल रहा है और इसी कारण फैंस की रुचि मुकाबले की ओर बनी हुई है। अगर यह मैच बढ़िया साबित हुआ, तो यह फैंस को सालों तक याद रहेगा।- ड्रू मैकइंटायर vs कैरियन क्रॉस (स्टील केज मैच)Max Jesse Milford@MaxJesseMilf30Drew McIntyre Vs Karrion Kross At Crown Jewel2Drew McIntyre Vs Karrion Kross At Crown Jewel https://t.co/RWcUAgi7Paड्रू मैकइंटायर और कैरियन क्रॉस के बीच कुछ महीनों से दुश्मनी चल रही है। दोनों ही स्टील केज मैच में आमने-सामने आने वाले हैं। यह मुकाबला शानदार साबित हो सकता है। इस मुकाबले में स्कार्लेट फिर इंटरफेयर कर सकती हैं। हालांकि, इस बार ड्रू मैकइंटायर बचने के लिए किसी प्लान के साथ जरूर आएंगे।- OC vs जजमेंट डेAll Wrestling Media@AWegrpIt’s official !THE OC VS The Judgement Day Crown Jewel #WWE #CrownJewel #WWERaw4It’s official !THE OC VS The Judgement Day Crown Jewel #WWE #CrownJewel #WWERaw https://t.co/PYqaklJ61gओरिजिनल क्लब फैक्शन के एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन टीम बनाकर Raw के टॉप फैक्शन जजमेंट डे का सामना करेंगे। यह मुकाबला बहुत ही तगड़ा रह सकता है क्योंकि मैच में जितने भी रेसलर्स हैं, वो शानदार प्रदर्शन करना जानते हैं। इस मैच में सभी की नजरें स्टाइल्स और बैलर पर रहेंगी।- एलेक्सा ब्लिस और ओस्का vs डैमेज कंट्रोल (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)Xylot Themes@XylotThemesAsuka & Alexa Bliss vs Damage CTRL is TOMORROW at Crown Jewel!!! #SmackDown71Asuka & Alexa Bliss vs Damage CTRL is TOMORROW at Crown Jewel!!! #SmackDown https://t.co/SHmuFZUGUQएलेक्सा ब्लिस और ओस्का ने हाल ही में Raw के एपिसोड में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती है। अब डैमेज कंट्रोल को इवेंट में अपना रीमैच मिल रहा है। ब्लिस और ओस्का के पास काफी अनुभव है और वो इसका इस्तेमाल मैच में करना चाहेंगे। दूसरी ओर बेली रिंगसाइड पर रहते हुए अपनी टीम को फिर चैंपियंस बनाने की कोशिश करेंगी।- द उसोज़ vs ब्रॉलिंग ब्रूट्स (अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच)SKC 🇵🇭@ucegotthejuce_THE USOS VS. THE BRAWLING BRUTES II.#CrownJewel51THE USOS VS. THE BRAWLING BRUTES II.#CrownJewel https://t.co/phlRKXhbJjबुच और रिज हॉलैंड ने बतौर टैग टीम काफी ज्यादा प्रभावित किया है। उनका सामना टाइटल्स के लिए मौजूदा समय की सबसे अच्छी टैग टीम जोड़ी से होने जा रहा है। यह मुकाबला काफी धमाकेदार रह सकता है। दोनों ही टीमें अच्छे मैच देने के लिए जानी जाती है और यह मुकाबला भी खास रह सकता है।- बियांका ब्लेयर vs बेली (Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए लास्ट विमेन स्टैंडिंग मैच)WWE on BT Sport@btsportwwe It's going to be Bianca Belair vs. Bayley in a Last Woman Standing Match! #SmackDown #WWERAW #WWECrownJewel49991🚨 It's going to be Bianca Belair vs. Bayley in a Last Woman Standing Match! 🚨#SmackDown #WWERAW #WWECrownJewel https://t.co/2vNK8247Gmबेली वापसी के बाद से बियांका ब्लेयर के साथ दुश्मनी में नज़र आ रही हैं। दोनों के बीच कुछ मैच हो चुके हैं और यह दोनों की दुश्मनी का आखिरी मैच रहेगा। वो मिलकर शानदार रेसलिंग स्किल का प्रदर्शन कर सकती हैं। इस मैच में टाइटल चेंज भी संभव है और डैमेज कंट्रोल की इंटरफेरेंस भी हो सकती है।- रोमन रेंस vs लोगन पॉल (अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)Joel Fernandes@joelhfernandesWho's up for Roman Reigns vs Logan Paul ???1Who's up for Roman Reigns vs Logan Paul ??? https://t.co/uAx8xngBhOरोमन रेंस और लोगन पॉल के बीच एक बड़ा मैच देखने को मिलेगा और इसे मेन इवेंट में बुक किया जा सकता है। प्रसिद्ध बॉक्सर लोगन पॉल WWE में अपना तीसरा ही मैच लड़ रहे हैं और वो इसे यादगार बनाना चाहेंगे। दूसरी ओर रोमन रेंस के पास बहुत अनुभव है और इसी कारण लग रहा है कि वो अपना टाइटल रिटेन करेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।