WWE Crown Jewel रिजल्ट्स : 21 अक्टूबर 2021 

WWE
WWE Crown Jewel में रोमन रेंस ने डिफेंड की अपनी चैंपियनशिप

WWE Crown Jewel में रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)

रोमन रेंस सबसे पहले WWE Crown Jewel पीपीवी के मेन इवेंट के लिए रिंग में आ गए हैं और उनके साथ पॉल हेमन भी हैं। दूसरी तरफ ब्रॉक लैसनर ने भी एंट्री कर ली है। मुकाबले की शुरुआत धीमे अंदाज में हुई, लेकिन जल्द ही लैसनर ने कंट्रोल हासिल करना चाहा और सुपलेक्स लगाया। लैसनर हावी हो रहे थे और अब यह मुकाबला रिंग के बाहर पहुंचा। रेंस ने लैसनर को रिंग पोस्ट पर दे मारा। रेंस ने रिंग के बाहर लैसनर के ऊपर जबरदस्त जंप लगा दी है। रेंस ने रिंग में लैसनर को स्पीयर दे दिया, लेकिन किकआउट देखने को मिला। रेंस ने अब लैसनर को बैक टू बैक दो सुपरमैन पंच दे दिए हैं। रेंस स्पीयर देने गए, लेकिन बीस्ट वहां से हट गए और रेंस सीधे रिंग पोस्ट से टकरा गए। लैसनर ने रेंस को सुपलेक्स सिटी की सैर कराई। बीस्ट ने बैक टू बैक 3 जर्मन सुपलेक्स दे दिए हैं। रेंस को लैसनर ने F5 दे दिया, लेकिन हेड ऑफ द टेबल ने किकआउट कर दिया। लैसनर ने एक और F5 देना चाहा, लेकिन रेंस ने काउंटर करते हुए Guillotine दे दिया। लैसनर ने रेंस को पटकते हुए खुद को बचाया। लैसनर ने रेंस को F5 दे दिया, लेकिन वो रेफरी के ऊपर जाकर गिरे। लैसनर पिन करने गए, लेकिन रेफरी इस समय डाउन हैं। लैसनर ने रेफरी को उठाकर रिंग के बाहर फेंक दिया। रेंस ने लैसनर को एकदम से स्पीयर दे दिया है। हेमन ने रिंग के बीच में चैंपियनशिप को फेंक दिया और दोनों इसको लेकर लड़ रहे हैं। द उसोज़ ने लैसनर को सुपर किक लगा दी और रेंस ने लैसनर पर अटैक किया। रेंस पिन के लिए तैयार थे और रेफरी ने रिंग में आकर पिन किया। ब्रॉक लैसनर इस मैच को हार गए और रोमन रेंस सफलतापूर्वक अपनी चैंपियनशिप को रिटेन करने में कामयाब हुए।

विजेता: रोमन रेंस

बैकी लिंच vs बियांका ब्लेयर vs साशा बैंक्स (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच)

SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच की शुरुआत हो गई है। बियांका ब्लेयर ने एक बार फिर अपनी पावर दिखानी चाही और साशा बैंक्स को उठा लिया था, लेकिन बैकी लिंच ने ड्रॉप किक लगाकर जबरदस्त पलटवार किया। यह मैच काफी तेजी से आगे चला और तीनों सुपरस्टार्स को अपने-अपने मौके भी मिले। बियांका ने रिंग में बैकी को KOD देना चाहा, लेकिन वो मिस कर गई और फिर वो स्पलैश को भी मिस कर गईं। इस बीच रिंग में साशा बैंक्स ने भी एंट्री कर ली। बियांका ने बैकी को जबरदस्त सुपलेक्स दे दिया। बैकी लिंच ने बियांका को डिसआर्म और साशा बैंक्स ने बैंक्स स्टेटमेंट बियांका को दे दिया। बियांका ने मुश्किल से खुद को बचाया। साशा बैंक्स ने बैकी लिंच को बैंक्स स्टेटमेंट दे दिया था, लेकिन बियांका ने आकर जबरदस्त मूव दोनों सुपरस्टार्स पर लगाया। हालांकि वो दोनों सुपरस्टार्स को पिन नहीं कर पाई और किकआउट देखने को मिला। बैकी लिंच ने साशा बैंक्स को मैनहैंडल स्लैम दिया, लेकिन बियांका के कारण पिन नहीं हो पाया। रिंग के बाहर बैकी लिंच ने बियांका और साशा को जबरदस्त मूव देते हुए नीचे गिराया। इसके बाद रिंग में बैकी लिंच ने ब्लेयर और बैंक्स को साथ में डिसआर्महर दे दिया है, लेकिन ब्लेयर ने खुद को बचाया। ब्लेयर ने बैकी लिंच को KOD मूव दे दिया, लेकिन बैंक्स ने ब्लेयर को रिंग के बाहर खींचा। रिंग में बैकी ने रोप्स की मदद से बैंक्स को रोलअप करते हुए इस मैच को जीत लिया।

विजेता: बैकी लिंच

बिग ई vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियनशिप मैच)

WWE चैंपियनशिप के लिए बिग ई और ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच की शुरुआत हो गई है। मैकइंटायर ने अपनी पावर से बिग ई के ऊपर पूरा दबाव बना दिया है और यहां तक कि रिंग के बाहर जबरदस्त सुपलेक्स भी दिया। बिग ई ने पलटवार का प्रयास किया, लेकिन एक बार फिर मैकइंटायर ने अपनी पावर से बिग ई पर पकड़ बना ली। बिग ई ने वापसी करते हुए स्पलैश लगाया, लेकिन किकआउट देखने को मिला। बिग ई ने भी अपनी पावर से मैकइंटायर को चौंकाया और उनका बुरा हाल भी किया। मैकइंटायर की नी में दिक्कत नजर आ रही है और बिग ई भी इसका फायदा उठा रहे हैं। बिग ई ने पहले मैकइंटायर को बिग एंडिंग दिया और फिर मैकइंटायर ने बिग ई को क्लेमोर किक दी। हालांकि दोनों सुपरस्टार्स ने एक दूसरे के फिनिशर्स पर किकआउट किया। अंत में लेकिन बिग ई ने मैकइंटायर को बिग एंडिंग देते हुए पिन किया किया और WWE चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया।

विजेता: बिग ई

फिन बैलर vs ज़ेवियर वुड्स (King of the Ring फाइनल)

King of the Ring टूर्नामेंट के फाइनल की शुरुआत हो गई है। फिन बैलर और जे़वियर वुड्स दोनों ही जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। बैलर का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आ रहा है। वुड्स ने भी पलटवार करने का प्रयास किया, लेकिन बैलर ने पेले किक लगा दी। फिन बैलर टॉप रोप पर थे, लेकिन वुड्स ने उन्हें रोका। वुड्स ने टॉप रोप से बैलर को सुपरप्लेक्स दे दिया, लेकिन फिन ने किकआउट कर दिया। वुड्स ने रोप के ऊपर से एल्बो ड्रॉप लगाया, लेकिन बैलर ने काउंटर कर दिया। बैलर ने ड्रॉपकिक लगाई और टॉप रोप से कू डी ग्रा देने गए लेकिन वुड्स वहां से हट गए। वुड्स ने जबरदस्त मूव से बैलर को गिरा दिया और एक बार फिर एल्बो ड्रा़प दे दिया। वुड्स ने बैलर को पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया और वो नए किंग ऑफ द रिंग विनर बन गए हैं।

विजेता: ज़ेवियर वुड्स

गोल्डबर्ग vs बॉबी लैश्ले (नो होल्ड्स बार्ड, फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच)

बॉबी लैश्ले अपने साथ चेन लेकर आए, लेकिन गोल्डबर्ग ने शुरुआत में पकड़ बनाने का प्रयास किया। जल्द ही लैश्ले ने वापसी की और गोल्डबर्ग के ऊपर पंच लगाने शुरू कर दिए। लैश्ले ने अब स्टील चेयर से गोल्डबर्ग पर बुरी तरह अटैक कर दिया है। उन्होंने गोल्डबर्ग को रिंग पोस्ट पर दे मारा और अब वो टेबल को ले आए हैं। लैश्ले अब गोल्डबर्ग के चोटिल नी पर अटैक कर रहे हैं और अब उनके पैर में चेयर को फंसा दिया है। लैश्ले ने टॉप रोप से सीधे उनके पैर पर जंप किया और WWE हॉल ऑफ फेमर काफी दर्द में नजर आ रहे हैं। लैश्ले स्पीयर देने गए, लेकिन वो टेबल से जाकर बुरी तरह टकरा गए। गोल्डबर्ग ने लैश्ले को स्पीयर दिया और फिर जैकहैमन देकर लैश्ले का बुरा हाल कर दिया। गोल्डबर्ग ने अपने ग्लव्स को उतार दिया है और लैश्ले को रिंग के बाहर भेज दिया। गोल्डबर्ग ने रिंग के बाहर लैश्ले को स्पीयर दे दिया है। उन्होंने लैश्ले को स्टील स्टेप्स पर सेट करके उन्हें चोटिल करना चाहा, लेकिन अंतिम मौके पर लैश्ले वहां से हट गए। सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बेंजामिन बाहर आ गए हैं, लेकिन गोल्डबर्ग ने उन्हें धराशाई कर दिया। गोल्डबर्ग ने केंडो स्टिक से लैश्ले को मारना शुरू कर दिया और अंत में रैंप पर लैश्ले को खतरनाक स्पीयर देकर पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया।

विजेता: गोल्डबर्ग

ज़ेलिना वेगा vs डूड्रॉप (Queen Crown फाइनल)

पहले क्वीन क्राउन टूर्नामेंट के फाइनल की शुरुआत हो गई है। डूड्रॉप ने शुरूआत से ही ज़ेलिना वेगा के ऊपर दबदबा बनाना शुरू कर दिया है और वो अपनी प्रतिद्वंदी को कोई मौका नहीं दे रही हैं। ज़ेलिना वेगा वापसी का पूरा प्रयास कर रही हैं, लेकिन डूड्रॉप के पावर के सामने वो टिक नहीं पा रही हैं। डूड्रॉप ने जबरदस्त स्लैम लगाया, लेकिन वेगा ने किकआउट कर दिया। अंत में ज़ेलिना वेगा ने डूड्रॉप को सनसेट पावरबॉम्ब मूव दिया और पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया। इसी के साथ WWE इतिहास की पहली क्वीन ज़ेलिना वेगा बन गई हैं।

विजेता: ज़ेलिना वेगा

रैंडी ऑर्टन और रिडल vs एजे स्टाइल्स और ओमोस (Raw टैग टीम चैंपियनशिप)

एजे स्टाइल्स और ओमोस ने सबसे पहले एंट्री की और फिर रैंडी ऑर्टन बाहर आए। हालांकि रिडल ने खास अंदाज में ऊँट के ऊपर बैठकर एंट्री की। रिडल और स्टाइल्स ने सबसे पहले मैच की शुरुआत की और स्टाइल्स के ऊपर दबदबा भी बनाया। इस बीच स्टाइल्स ने ओमोस को और रिडल ने रैंडी ऑर्टन को टैग दिया। हालांकि ओमोस ने पूरी तरह से रैंडी ऑर्टन को डोमिनेट किया और फिर स्टाइल्स को टैग दिया। स्टाइल्स ने कंट्रोल जाने नहीं दिया और इस बीच रिडल ने भी टैग लेकर एंट्री की। रिडल ने पूरी तरह से मैच का रुख बदल दिया और दोनों प्रतिद्वंदियों के ऊपर शानदार मूव लगाए। स्टाइल्स ने पेले किक लगाकर वापसी करनी चाही, लेकिन रिडल ने रैंडी ऑर्टन को टैग दे दिया। एजे स्टाइल्स फिनोमिनल फोरआर्म देने गए लेकिन रैंडी ऑर्टन ने RKO दे दिया। रैंडी ऑर्टन ने रिडल को टैग दिया और उन्होंने फ्लोटिंग ब्रो मूव देते हुए स्टाइल्स को पिन करके इस मैच को जीत लिया।

विजेता: रैंडी ऑर्टन और रिडल।

अली vs मंसूर

यह दोनों कुछ समय पहले तक टैग टीम के तौर पर काम कर रहे थे, लेकिन अली के धोखे देने के बाद अब दोनों के बीच मैच हो रहा है। इस मैच की शुरुआत हो गई है। मंसूर जबरदस्त स्किल्स को दर्शा रहे हैं और वो अली को कोई मौका नहीं दे रहे हैं। मंसूर ने अली को मूनसॉल्ट भी दे दिया और वो बिल्कुल भी पकड़ कमज़ोर नहीं होने दे रहे हैं। अली रिंग के बाहर चले गए, लेकिन मंसूर ने उन्हें ड्रॉपकिक लगा दी। हालांकि अली ने एप्रन का सहारा लेते हुए मंसूर को पटक दिया। मंसूर को अली ने बैरिकेड पर दे मारा। अली ने अब मंसूर को कैमल क्लच मूव में जकड़ लिया है और मंसूर ने मुश्किल से खुद को बचाया। अली ने जबरदस्त डीडीटी लगाया, लेकिन किकआउट देखने को मिला। अली ने मंसूर की बेइज्जती करते हुए उन्हें गुस्सा दिला दिया। मंसूर ने पलटवार करते हुए स्पाइनबस्टर मूव दे दिया है। अली ने पलटवार करना चाहा, लेकिन मंसूर ने मूनसॉल्ट लगाते हुए अली को पिन करने का प्रयास किया। अली ने किकआउट किया और मंसूर को सबमिशन में जकड़ लिया, लेकिन मुश्किल से मंसूर ने खुद को बचाया। अंत में मंसूर ने अली को जबरदस्त मूव लगाया और अली को पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया। अली ने मैच के बाद बुरी तरह मंसूर पर अटैक कर दिया और इस बीच ओलंपिक में कराटे में पदक जीतने वाले तारेग हमेदी ने एंट्री करते अली पर अटैक किया।

विजेता: मंसूर

ऐज vs सैथ रॉलिंस (Hell in a Cell मैच)

सैथ रॉलिंस ने सबसे पहले इस हाई-प्रोफाइल मैच के लिए एंट्री कर ली है और ऐज ने भी अहम मैच के लिए एंट्री कर ली है। आधिरकारिक तौर पर इस मैच की शुरुआत हो गई है। ऐज ने अपना गुस्सा रॉलिंस पर निकालने का प्रयास किया। दोनों सुपरस्टार्स रिंग कॉर्नर पर ले जाकर एक दूसरे पर अटैक कर रहे हैं। कोई भी सुपरस्टार ज्यादा देर तक कंट्रोल अपने पास बनाए नहीं रख पा रहा है। रॉलिंस ने जबरदस्त जंप लगाई, लेकिन ऐज के हटने के कारण वो सीधे सैल से जाकर टकरा गए। ऐज ने स्टील चेयर की रोड को तोड़ दिया और क्रॉस फेस देना चाहा लेकिन रॉलिंस ने जबरदस्त पलटवार किया। रॉलिंस सैल का सहारा लेते हुए ऐज पर हावी पड़ रहे हैं। ऐज ने रिंग के बाहर ड्रॉपकिक देते हुए वापसी की। रॉलिंस ने ऐज के ऊपर स्टील चेयर से बुरी तरह अटैक करना शुरू कर दिया है। ऐज ने खुद को रॉलिंस के खतरनाक अटैक से बचाया और रॉलिंस को क्रॉसफेस दे दिया। रॉलिंस ने खुद को बचाने के लिए स्टील रोड की मदद ली और उससे ऐज की आंखों पर अटैक कर दिया। इसके बाद रॉलिंस ने स्पलैश लगाया, लेकिन ऐज ने किकआउट कर दिया। रॉलिंस ने रिंग के बाहर टेबल को सेट किया और फिर रिंग में आकर ऐज के ऊपर शानदार मूव लगाया। ऐज ने पलटवार करते हुए रॉलिंस को धक्का दिया और वो टेबल के ऊपर जाकर गिर गए। ऐज रिंग में स्टील स्टेप्स को लेकर आए और रॉलिंस को इसके ऊपर पटक दिया। ऐज टॉप रोप पर चेयर लेकर चले गए और उन्होंने रॉलिंस के ऊपर एल्बोड्रॉप मूव लगा दिया। रॉलिंस ने चौंकाते हुए इस मूव के खिलाफ भी किकआउट कर दिया। रॉलिंस ने ऐज के मूव पर काउंटर करते हुए उन्हें पेड्रिग्री देदी, लेकिन रेटिड आर सुपरस्टार ने किकआउट कर दिया। रॉलिंस स्टॉम्प देने गए, लेकिन ऐज ने बकलबॉम्ब लगाया और फिर स्पीयर दिया। सैथ रॉलिंस ने एक बार फिर किकआउट कर दिया। ऐज रिंग में टेबल और लैडर लेकर आ गए हैं। ऐज ने लैडर से रॉलिंस के ऊपर अटैक किया और लैडर को रिंग कॉर्नर पर सैट कर दिया है। रॉलिंस ने वापसी करते हुए ऐज को ही लैडर के ऊपर धक्का दे दिया। रॉलिंस ने रिंग में टेबल के ऊपर ऐज को सेट किया। रॉलिंस खुद लैडर पर चढ़ गए, लेकिन ऐज भी लैडर पर आ गए हैं। रॉलिंस ने ऐज को टेबल के ऊपर सनसेट बॉम्ब दे दिया। ऐज ने किकआउट करते हुए पूरी तरह से हैरान कर दिया। रॉलिंस ने ऐज को बैक टू बैक तीन सुपरकिक लगा दी है और अब उन्होंने टूल बॉक्स से चैन निकाल ली है। ऐज ने अपने पैर पर चैन को बांध लिया है और एक बार फिर ऐज के ऊपर सुपरकिक लगा दी है। रॉलिंस ने चेयर के ऊपर ऐज को सेट किया और स्टॉम्प देने गए। ऐज ने वापसी करते हुए रॉलिंस को चेयर से लो-ब्लो दे दिया। ऐज ने रॉलिंस को दो सुपर किक लगाई और फिर उनके पैर से चैन को निकाल लिया। ऐज ने रोड की मदद से रॉलिंस को क्रॉसफेस मूव में जकड़ लिया। ऐज ने रॉलिंस के सिर के नीचे स्टील चेयर को सेट किया और स्टॉम्प लगा दिया। ऐज ने रॉलिंस को पिन करते हुए इस खतरनाक मैच को जीत लिया है।

विजेता: ऐज

WWE Crown Jewel किक-ऑफ प्री-शो मैच (द उसोज़ vs द हर्ट बिजनेस)

द उसोज़ और द हर्ट बिजनेस के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन यह ज्यादा लंबा नहीं चला। हालांकि चारों सुपरस्टार्स ने कई शानदार मूव्स का इस्तेमाल करते हुए मैच को काफी एंटरटेनिंग बनाया। अंत में द उसोज़ ने पहले डबल सुपर किक लगाई और फिर स्पलैश लगाते हुए द हर्ट बिजनेस को पिन किरते हुए मैच में जीत दर्ज की।

विजेता: द उसोज़

नमस्कार, WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) की लाइव कमेंट्री में आपका हार्दिक स्वागत है। सऊदी अरब में WWE का काफी समय बाद कोई इवेंट हो रहा है और इसी वजह से इस इवेंट के लिए हर कोई काफी ज्यादा उत्साहित है। WWE ने भी Crown Jewel के लिए जबरदस्त मैचों को बुक किया है।

आपको बता दें कि Crown Jewel पीपीवी के लिए WWE ने 10 जबरदस्त मैचों का ऐलान किया है और इसमें 4 मैच मुख्य तौर पर चैंपियनशिप के लिए होने वाले हैं। रोमन रेंस अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप, बैकी लिंच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप, बिग ई WWE चैंपियनशिप और रैंडी ऑर्टन-रिडल RAW टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं। इसके अलावा Crown Jewel के किकऑफ प्रो शो में द उसोज़ (जिमी और जे उसो) का मुकाबला द हर्ट बिजनेस के सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बेंजामिन के खिलाफ होने वाला है।

इसके साथ ही ब्रॉक लैसनर, ऐज, गोल्डबर्ग, बॉबी लैश्ले, सैथ रॉलिंस, रैंडी ऑर्टन जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स के मैच भी फैंस को देखने को मिलने वाले हैं। King of the Ring और Queen Crown टूर्नामेंट के फाइनल को लेकर भी हर कोई उत्साहित है।

WWE Crown Jewel 2021 में होने वाले मैचों की लिस्ट:

1- बिग ई vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)

2- गोल्डबर्ग vs बॉबी लैश्ले (नो होल्ड्स बार्ड मैच)

3- ज़ेलिना वेगा vs डू्ड्रॉप (Queen Crown टूर्नामेंट का फाइनल मैच)

4- रैंडी ऑर्टन और मैट रिडल vs एजे स्टाइल्स और ओमोस (RAW टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच)

5- ऐज vs सैथ रॉलिंस (Hell in a Cell मैच)

6- फिन बैलर vs ज़ेवियर वुड्स (King of the Ring टूर्नामेंट का फाइनल मैच)

7- मंसूर vs मुस्तफा अली (नॉन टाइटल सिंगल्स मैच)

8- बैकी लिंच vs साशा बैंक्स vs बियांका ब्लेयर (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)

9- द उसोज़ (जिमी और जे उसो) vs द हर्ट बिजनेस (सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बेंजामिन) - किकऑफ प्री-शो मैच

10 - रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)

WWE Crown Jewel के मेन शो को लाइव आप भारतीय समयअनुसार रात 9:30 बजे से देख सकते हैं। इस पीपीवी का सीधा प्रसारण सोनी टेन नेटवर्क पर हिंदी और इंग्लिश में होगा। साथ ही में आप स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी पर भी Crown Jewel की लाइव कमेंट्री और पल-पल के अपडेट्स पा सकते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now