- WWE Crown Jewel में रोमन रेंस vs लोगन पॉल (अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)रोमन ने मैच की शुरुआत में लोगन को धकेल दिया। दोनों ने एक-दूसरे को धक्का दिया और उन्होंने एक-दूसरे पर वेस्ट लॉक लगाए। लोगन ने रेंस को शानदार मूव से धराशाई किया लेकिन रोमन ने थप्पड़ जड़ा। रेंस ने रिंग के बाहर आकर थोड़ा समय लिया। रिंग में रोमन ने आकर लोगन पर बॉडी शॉट लगाया और सुप्लेक्स दिया। पॉल और रेंस के बीच कुछ सीक्वेंस देखने को मिले और फिर प्रोफेशनल बॉक्सर ने ट्राइबल चीफ को पटक दिया। उन्होंने रेंस को रिंग से बाहर किया और फिर मौजूदा चैंपियन को वापसी का समय मिल गया। हालांकि, लोगन ने बैरिकेड पर से रेंस को क्रॉस बॉडी से धराशाई किया। साथ ही उन्होंने रिंग में एक जबरदस्त क्लोथ्सलाइन लगाई। रेंस ने लोगन के हाई-फ्लाइंग मूव को तगड़े थप्पड़ द्वारा रोका। कुछ मिनटों तक रेंस ने दबदबा बनाया और इसी बीच क्लोथ्सलाइन भी लगाई। हालांकि, लोगन ने हार नहीं मानी और किकआउट किया। रेंस ने अपना डॉमिनेशन जारी रखा। लोगन ने रोमन को उठाकर पटक दिया और उन्हें वापसी करने का समय मिल गया। लोगन ने रेंस पर ब्लॉकबस्टर मूव लगाया लेकिन ट्राइबल चीफ ने किकआउट किया। रेंस ने वापसी करने का प्रयास किया लेकिन लोगन ने अपने अंदाज में रेंस पर सुपरमैन पंच लगाया। लोगन ने टॉप रोप से क्रॉस बॉडी और स्टैंडिंग मूनसॉल्ट लगाया लेकिन सफलतापूर्वक पिन नहीं कर पाए। लोगन, शॉन माइकल्स के मूव का उपयोग नहीं कर पाए और रेंस ने उन्हें उठाकर पटक दिया। रोमन रेंस सफलतापूर्वक सुपरमैन पंच नहीं लगा पाए। उन्होंने रेंस पर 'वन लकी पंच' लगाया और फिर सुपरमैन पंच लगाया। इसपर भी ट्राइबल चीफ ने किकआउट कर दिया। रिंग में लोगन पॉल वीडियो बनाने लग गए और इसी के साथ टॉप रोप से रेंस को टेबल पर स्प्लैश देकर धराशाई किया। उसोज़ ने आकर रेंस को चेक किया और रिंगसाइड पर बैठे लोगन के दोस्तों पर अटैक किया। उन्होंने लोगन के दोनों दोस्तों पर सुपरकिक लगाई। जेक पॉल ने एंट्री की और उन्होंने द उसोज़ को एक-एक पंच में नॉकआउट कर दिया। लोगन, रेंस को लेकर रिंग में गए और फिर टॉप रोप से स्प्लैश लगाया। हालांकि, रेंस ने किकआउट किया। सोलो सिकोआ आए और रिंगसाइड पर जेक के साथ वो लड़ने वाले थे। ऑफिशियल्स ने आकर उन्हें रोका और उसोज़ ने जेक पर हमला करने का प्लान बनाया। लोगन ने उसोज़ पर हमला करके अपने भाई को बचाया। जैसे ही प्रसिद्ध यूट्यूबर रिंग में आए, रेंस ने उनपर सुपरमैन पंच और स्पीयर लगाकर जीत दर्ज की।नतीजा: रोमन रेंस ने टाइटल रिटेन कियाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@LoganPaul won't go down without a FIGHT! #WWECrownJewel #WWE247.@LoganPaul won't go down without a FIGHT! #WWECrownJewel #WWE https://t.co/wGtbL1co5TWWE on BT Sport@btsportwwe𝐓𝐡𝐞 𝐇𝐞𝐚𝐝 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐓𝐚𝐛𝐥𝐞 𝐓𝐡𝐞 𝐓𝐫𝐢𝐛𝐚𝐥 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐓𝐡𝐞 𝐆𝐎𝐀𝐓 𝐓𝐡𝐞 𝐎𝐧𝐞 @WWERomanReigns is still your Undisputed WWE Universal Champion! #WWECrownJewel21961𝐓𝐡𝐞 𝐇𝐞𝐚𝐝 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐓𝐚𝐛𝐥𝐞 😤𝐓𝐡𝐞 𝐓𝐫𝐢𝐛𝐚𝐥 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 💯𝐓𝐡𝐞 𝐆𝐎𝐀𝐓 🐐𝐓𝐡𝐞 𝐎𝐧𝐞 ☝️@WWERomanReigns is still your Undisputed WWE Universal Champion! 🏆#WWECrownJewel https://t.co/3MKfp2z952- ब्रे वायट का सैगमेंटब्रे वायट ने खुद को इंट्रोड्यूस किया और फिर बताया कि उनके परिवार का रेसलिंग जगत में बड़ा इतिहास रहा है। इसी कारण उन्हें सबसे बेहतर बनना था और उन्होंने काफी कोशिश की। उन्होंने द फीन्ड का मास्क पहनने को लेकर बात की और बताया कि इसमें उन्हें रोक पाना मुश्किल था। हालांकि, वो अकेले पड़ गए थे और उन्होंने बताया कि कोई उनसे प्यार नहीं करता। वायट ने कहा कि सभी उनसे नहीं उनके कैरेक्टर्स से प्यार करते हैं। वो अपनी कहानी का अंत लिखने के लिए आए हैं। बड़ी स्क्रीन पर अंकल हाउडी का वीडियो पैकेज नज़र आया। इसमें अंकल ने उन्हें मास्क नहीं निकालने के लिए कहा।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"I made a MONSTER of myself!" #WWECrownJewel #WWE #BrayWyatt @Windham6195"I made a MONSTER of myself!" #WWECrownJewel #WWE #BrayWyatt @Windham6 https://t.co/ZTGRjMCoo2Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"I come from a very prestigious family!" #WWE #WWECrownJewel #BrayWyatt @Windham6359"I come from a very prestigious family!" #WWE #WWECrownJewel #BrayWyatt @Windham6 https://t.co/L3FFruMSSc- बियांका ब्लेयर vs बेली (Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए लास्ट विमेन स्टैंडिंग मैच)मैच शुरू होते ही बेली ने ब्लेयर पर हमला करना शुरू कर दिया और ब्लेयर ने भी ताकत का इस्तेमाल करते हुए बेली पर लगातार तीन स्लैम लगाए। बेली रिंग के बाहर चली गईं और केंडो स्टिक लेकर आईं। हालांकि, ब्लेयर ने उन्हें फिर रिंग के बाहर किया और इस बार वो स्टील चेयर लेकर आईं। ब्लेयर ने स्टील स्टेप्स पर बेली को स्लैम देने की कोशिश की लेकिन दिग्गज ने उन्हें धराशाई कर दिया। पूर्व NXT विमेंस चैंपियन ने बियांका पर सुप्लेक्स लगाया और चेयर पर बैठा दिया। बेली ने बैरिकेड पर से चेयर पर बैठीं ब्लेयर को क्लोथ्सलाइन दी। बेली ने बियांका को धराशाई करने के लिए टेबल लगाई लेकिन बियांका ने उन्हें रैंप पर सुप्लेक्स दे दिया। बेली गलत तरीके से रैंप के नीचे गिर गईं और बाद में पता चला कि वो एक्टिंग कर रही हैं। उन्होंने बियांका पर एकदम से हमला किया और उन्हें रिंग में लेकर आईं। बेली ने विमेंस चैंपियन पर स्टील चेयर से हमला किया। हालांकि, ब्लेयर ने उन्हें स्टील चेयर फेंककर मार दी। बेली ने बियांका ब्लेयर को रिंगसाइड पर स्टेप्स के अंदर डाल दिया और बहुत मुश्किल से ब्लेयर बाहर आईं। बेली ने गुस्से में आकर केंडो स्टिक से उनकी बुरी हालत की और फिर ब्लेयर ने वापसी की। उन्होंने स्टील स्टेप्स को नीचे फेंक दिया और फिर बेली को उसपर स्पाइनबस्टर दिया। 10 काउंट से पहले वो उठ गईं। रोल मॉडल ने बचकर भागने की कोशिश की लेकिन बियांका ने केंडो स्टिक से उनपर अटैक किया। दोनों स्टेज एरिया पर चली गईं और यहां बेली ने ब्लेयर पर बेली-टू-बेली मूव लगाया। ब्लेयर 8 काउंट तक खड़ी हो गईं। बेली ने बियांका को केस में बंद कर दिया लेकिन सही समय पर चैंपियन निकल गईं। बेली ने ब्लेयर पर क्रॉस फेस लगाया और फिर रेफरी ने काउंट करना शुरू किया। बेली गोल्फकार्ट लेकर आईं लेकिन बियांका ने बचते हुए उनपर अटैक कर दिया। दोनों के बीच ब्रॉल हुआ और बेली और बियांका ने कार्ट के ऊपर चढ़कर लड़ाई की। बेली गोल्फकार्ट के टॉप पर थीं और ब्लेयर इसे चलाकर रिंग के पास लेकर आईं। बियांका ने उन्हें टेबल पर पटका लेकिन टेबल नहीं टूटी। ब्लेयर ने रोल मॉडल को टेबल पर पावरबॉम्ब दिया लेकिन 9 काउंट पर वो खड़ी हो गईं। ब्लेयर ने बेली को चेयर्स पर स्लैम दिया और फिर टॉप रोप से उनपर मूव लगाने का असफल प्रयास किया। ब्लेयर लगभग मैच हार ही गई थीं और बेली ने स्टील चेयर से उनपर जबरदस्त हमला किया। ब्लेयर ने बेली को चेयर पर अपना फिनिशर दिया। साथ ही उन्हें लैडर के बीच में डालकर रिंगपोस्ट के नीचे फंसा दिया और वो 10 काउंट तक निकल नहीं पाईं। बियांका की जीत हुई।नतीजा: बियांका ब्लेयर ने टाइटल रिटेन कियाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_They are putting it all on the line! #WWECrownJewel #WWE4014They are putting it all on the line! #WWECrownJewel #WWE https://t.co/Q3JKCmEXDaSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Still reeling from this #WWECrownJewel #WWE338Still reeling from this 😵#WWECrownJewel #WWE https://t.co/aD9ys55kiM- द उसोज़ vs ब्रॉलिंग ब्रूट्स (अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच)ब्रॉलिंग ब्रूट्स ने डॉमिनेट किया और इसी कारण द उसोज़ मैच छोड़कर जाने लगे। बुच ने उनपर हमला कर दिया। मैच जारी रहा और उसोज़ ने मिलकर बुच के खिलाफ दबदबा बनाया। रिज ने टैग मिलते ही शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी ताकत का बढ़िया तरह से प्रदर्शन किया। जिस तरह से ब्लडलाइन ने शेमस को चोटिल किया था, उसी तरह ब्रूट्स ने जिमी को चोटिल करने की कोशिश की। रिज हॉलैंड और बुच ने जबरदस्त तालमेल दिखाया और वो जीत के करीब आ गए थे। रिज ने बुच को टैग दिया और फिर स्लैम लगाया। हालांकि, 3 काउंट से पहले जिमी ने आकर पिनफॉल को रोका। द उसोज़ ने रिज हॉलैंड पर सुपरकिक लगाई। जे ने जिमी को टैग दिया और फिर उन्होंने अपना फिनिशर 1D लगाया और पिन करके जीत दर्ज की।नतीजा: द उसोज़ ने टाइटल्स रिटेन किएSportskeeda Wrestling@SKWrestling_WHAT. A. MATCH! #WWECrownJewel #WWE378WHAT. A. MATCH! #WWECrownJewel #WWE https://t.co/8DJTyLkhcQSportskeeda Wrestling@SKWrestling_#AndStill..@WWEUsos retain the Undisputed #WWE Tag Team Titles! #WWECrownJewel @HeymanHustle104#AndStill..@WWEUsos retain the Undisputed #WWE Tag Team Titles! ☝️#WWECrownJewel @HeymanHustle https://t.co/Csy8doerVt- ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ओमोसदोनों के बीच ताकत के मामले में लड़ाई हुई। ओमोस ने उनपर किक लगाई और फिर स्प्लैश दिया। उन्होंने मॉन्स्टर पर बिग बूट लगाया और रिब्स पर भी अटैक किया। साथ ही उनपर जबरदस्त स्लैम भी लगाया और तगड़े पंच भी लगाए। पहली बार किसी ने ब्रॉन के खिलाफ इतना डॉमिनेट किया। ब्रॉन ने पंच लगाकर वापसी करने का प्रयास किया और फिर ओमोस को रिंग के बाहर किया। ओमोस ने रिंगसाइड पर स्ट्रोमैन को धराशाई किया और रिंग में लेकर आए। ओमोस अपना फिनिशर लगाने वाले थे लेकिन ब्रॉन ने उन्हें रोका। स्ट्रोमैन ने उनपर अचानक से पावरस्लैम लगा दिया और पिन करके जीत दर्ज की।नतीजा: ब्रॉन स्ट्रोमैन की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Have we ever seen Braun Strowman be dominated like this? #WWE #WWECrownJewel112Have we ever seen Braun Strowman be dominated like this? #WWE #WWECrownJewel https://t.co/mZJcyeloaRWWE on BT Sport@btsportwweᴛʜᴇ ᴍᴏɴꜱᴛᴇʀ ᴏꜰ ᴀʟʟ ᴍᴏɴꜱᴛᴇʀꜱ ʙʀᴀᴜɴ ꜱᴛʀᴏᴡᴍᴀɴ ʜᴀꜱ ᴅᴇꜰᴇᴀᴛᴇᴅ ᴛʜᴇ ɴɪɢᴇʀɪᴀɴ ɢɪᴀɴᴛ ᴏᴍᴏꜱ! #WWECrownJewel9227ᴛʜᴇ ᴍᴏɴꜱᴛᴇʀ ᴏꜰ ᴀʟʟ ᴍᴏɴꜱᴛᴇʀꜱ ʙʀᴀᴜɴ ꜱᴛʀᴏᴡᴍᴀɴ ʜᴀꜱ ᴅᴇꜰᴇᴀᴛᴇᴅ ᴛʜᴇ ɴɪɢᴇʀɪᴀɴ ɢɪᴀɴᴛ ᴏᴍᴏꜱ! 😤#WWECrownJewel https://t.co/dN6ght3aqp- द जजमेंट डे vs OC (6 मैन टैग टीम मैच)फिन बैलर और कार्ल एंडरसन ने मैच शुरू किया और थोड़ी फाइट देखने को मिली। बैलर ने डेमियन प्रीस्ट को टैग दिया वहीं कार्ल ने ल्यूक गैलोज़ को बुलाया। दोनों ने तगड़े पंच लगाए। एजे स्टाइल्स के आते ही डॉमिनिक मिस्टीरियो ने टैग मांगा। हालांकि, स्टाइल्स ने उनपर बैकब्रेकर लगाया और फिर OC के स्टार्स लगातार रिंग में आकर डॉमिनेट करने लगे। रिंगसाइड पर प्रीस्ट ने कार्ल पर किक लगाई और फिर डॉमिनिक के लिए चीज़ें आसान हो गई। जजमेंट डे के सदस्यों ने एक-एक करके एंडरसन की हालत खराब की। जजमेंट डे ने कार्ल को टैग देने नहीं दिया। एंडरसन ने डेमियन पर स्पाइनबस्टर लगाया और फिर ल्यूक गैलोज़ को टैग दिया। इस तगड़े सुपरस्टार ने सभी की बुरी हालत की और कार्ल एंडरसन के साथ मिलकर उन्होंने डॉमिनिक पर फिनिशर लगाने की असफल कोशिश की। कार्ल ने एजे को टैग दिया वहीं डॉमिनिक ने फिन को बुलाया। स्टाइल्स का पलड़ा भारी रहा और फिर उन्होंने अन्य विरोधियों पर जबरदस्त हमला किया। बैलर के फिगर फॉर लेग लॉक को कार्ल ने रोका लेकिन डॉमिनिक ने उन्हें रिंग के बाहर किया। डेमियन प्रीस्ट ने आकर ल्यूक पर हमला किया। एजे ने प्रीस्ट पर अटैक किया और इसी चीज़ का फायदा फिन ने उठाया। सभी ने एक-दूसरे को उठाकर पटक दिया। स्टाइल्स अपना फिनॉमिनल फोरआर्म लगाने वाले थे। रिया रिप्ली ने उन्हें उठाकर रिंग के बाहर पटक दिया। स्टाइल्स रिंग में आए और बैलर ने उनपर ड्रॉप किक लगाई। बाद में उन्होंने कू डी ग्रा लगाकर स्टाइल्स को पिन करते हुए टीम को जीत दिलाई।नतीजा: जजमेंट डे की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_It's a CLUB business! 🤘#WWECrownJewel #WWE142It's a CLUB business! 🤘#WWECrownJewel #WWE https://t.co/LjgRddabB2Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Darkness takes over once again!Judgment Day are victorious at #WWECrownJewel ⚖️#WWE1Darkness takes over once again!Judgment Day are victorious at #WWECrownJewel ⚖️😈#WWE https://t.co/sETPWSXB26रोमन रेंस, पॉल हेमन, सोलो सिकोआ और द उसोज़ ने एंट्री की। रोमन ने लोगन की बातों का जवाब नहीं दिया और सोलो ने भी कुछ ऐसा ही किया। पॉल हेमन ने बताया कि लोगन, ट्राइबल चीफ पर एक लकी पंच नहीं लगा पाएंगे। - कैरियन क्रॉस vs ड्रू मैकइंटायर (स्टील केज मैच)ड्रू मैकइंटायर ने कैरियन क्रॉस पर पंच और किक से वार किया और फिर स्लैम भी दिया। कैरियन क्रॉस ने वापसी की और स्कॉटिश स्टार पर अटैक किया। केज पर दोनों की लड़ाई हुई और यहां क्रॉस ने विरोधी को नीचे फेंक दिया। दोनों ने एक-दूसरे पर चोप्स भी लगाए। क्रॉस ने ड्रू को केज में धकेला और फिर अपना डॉमिनेशन दिखाया। मैकइंटायर ने क्लोथ्सलाइन लगाकर वापसी की और फिर कैरियन को स्टील केज पर धक्का दिया। स्कॉटिश स्टार ने एक जबरदस्त मीचिनोकु ड्राइवर लगाया लेकिन सफलतापूर्वक पिन नहीं कर पाए। ड्रू ने टोप रोप से क्रॉस को नीचे फेंक दिया लेकिन क्रॉस ने वापसी करते हुए उनपर रनिंग नी लगाई। मैकइंटायर ने रिकवर करते हुए स्पाइनबस्टर लगाया और क्रॉस जैकेट लगाने की कोशिश को भी रोका। कैरियन ने ड्रू पर डूम्सडे साइडो लगाया लेकिन मैकइंटायर ने वापसी की। वो क्लेमोर किक लगाने की तैयारी कर रहे थे और इसी बीच स्कार्लेट ने केज पर चढ़कर मैकइंटायर का ध्यान खींचा। ड्रू ने कैरियन के सबमिशन से बचने की कोशिश की लेकिन कैरियन ने गर्दन के पीछे पंच लगाया। वो रिंग के बाहर जाने लगे लेकिन मैकइंटायर ने उन्हें रोका। ड्रू ने उनपर टॉप से सुपरप्लेक्स लगाया। क्रॉस ने गेट से बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन स्कार्लेट ने उनपर स्प्रे डाला। क्रॉस बाहर निकलने वाले थे लेकिन ड्रू ने उन्हें रोका। ड्रू ने कैरियन के मूव का जवाब जबरदस्त क्लेमोर किक से दिया। स्कार्लेट ने गेट बंद किया और इसी कारण मैकइंटायर केज पर से चढ़कर नीचे आने लगे। इसी बीच स्कार्लेट ने गेट खोला और कैरियन क्रॉस ने गेट से एंट्री की। हालांकि, मैकइंटायर ने पहले जमीन पर पैरों को टच किया और उनकी जीत हुई।नतीजा: ड्रू मैकइंटायर की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_So close yet so far! #WWECrownJewel #WWE173So close yet so far! #WWECrownJewel #WWE https://t.co/risQLOIV6NSportskeeda Wrestling@SKWrestling_AGAINST ALL ODDS!@DMcIntyreWWE escapes the cage and walks away victorious! #WWECrownJewel #WWE104AGAINST ALL ODDS!@DMcIntyreWWE escapes the cage and walks away victorious! #WWECrownJewel #WWE https://t.co/CnrIXxmh9Jलोगन पॉल ने कार से एरीना में अपने पार्टनर्स के साथ एंट्री की और चैंपियन बनने का दावा किया। - एलेक्सा ब्लिस और ओस्का vs डैमेज कंट्रोल (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)डकोटा काई और एलेक्सा ब्लिस ने मैच की शुरुआत की। उन्होंने पंच और किक्स का इस्तेमाल किया। पिनफॉल के लिए भी बढ़िया रिवर्सल देखने को मिले। इयो स्काई रिंग में आईं और ब्लिस ने ओस्का को टैग दिया। जापान की दोनों स्टार्स ने अपनी एजिलिटी का प्रदर्शन किया। एलेक्सा रिंग में आईं और ओस्का ने इयो पर बुलडॉग मूव लगाया। डकोटा को टैग मिला और दूसरी ओर ओस्का लीगल स्टार बनीं। दोनों बेबीफेस स्टार्स ने मिलकर डैमेज कंट्रोल को रिंग से नीचे फेंका। इयो ने ओस्का पर जबरदस्त हाई-फ्लाइंग मूव लगाया और डकोटा ने उन्हें रिंग के बाहर किया। ओस्का के घुटने में चोट लग गई थी और डैमेज कंट्रोल ने उनके घुटने को काफी समय तक टारगेट किया। बड़ी मुश्किल से ओस्का अपनी पार्टनर को टैग देने में सफल रहीं। ब्लिस ने डॉमिनेट किया और डबल ड्रॉपकिक लगाई। उन्होंने काई पर टोर्नेडो डीडीटी लगाया लेकिन उनपर पिनफॉल को इयो ने रोका। इयो ने टैग लिया लेकिन ब्लिस ने उनपर कोडरेड लगाया। ओस्का ने डैमेज कंट्रोल को टॉप रोप से नीचे पटका और ब्लिस पर भी डैमेज हुआ। ओस्का और डकोटा लीगल स्टार्स थीं। ओस्का ने जर्मन सुप्लेक्स भी लगाया और फिर डकोटा ने जबरदस्त किक लगाई। ब्लिस टॉप रोप से ट्विस्टेड ब्लिस लगाने वाली थीं लेकिन इयो ने ध्यान भटकाया। इसी कारण मूव सही तरह से नहीं लगा और काई ने मूव को रिवर्स किया। इयो स्काई और ओस्का रिंगसाइड पर लड़ रही थीं। ब्लिस फिर अपना फिनिशर लगाने वाली थीं लेकिन निकी क्रॉस ने आकर उनपर हमला किया। रेफरी का ध्यान इयो और ओस्का पर था। काई ने ब्लिस को पिन करके जीत दर्ज की।नतीजा: डैमेज कंट्रोल नई चैंपियंस बनींSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@Iyo_SkyWWE & @ImKingKota have taken CTRL of this match! #WWECrownJewel #WWE123.@Iyo_SkyWWE & @ImKingKota have taken CTRL of this match! #WWECrownJewel #WWE https://t.co/rVQhOvdqJ0Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@WWENikkiASH costs Alexa Bliss & Asuka the tag titles! #WWECrownJewel #WWE63.@WWENikkiASH costs Alexa Bliss & Asuka the tag titles! #WWECrownJewel #WWE https://t.co/z9ii2kY7Xvबैकस्टेज एलेक्सा ब्लिस और ओस्का का इंटरव्यू लिया गया और इसी बीच एलईडी स्क्रीन पर ब्रे वायट के ग्राफिक्स नज़र आए। ब्लिस का ध्यान भटका लेकिन उन्होंने बात जारी रखी। - ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्लेबॉबी लैश्ले ने मैच के पहले ही रिंगसाइड पर ब्रॉक की हालत खराब कर दी। वो लैसनर पर स्पीयर लगाकर उन्हें रिंग में लेकर आए और मैच शुरू हुआ। लैशले ने एक बार फिर अपना फिनिशर लगाया। ऑल माइटी ने उन्हें बैरिकेड में भी स्पीयर दिया। रिंग में लैश्ले ने फिर स्पीयर लगाया लेकिन उनका पिन सफल नहीं रहा। ब्रॉक, बॉबी के हर्ट लॉक से बचे और फिर उनपर लगातार 3 जर्मन सुप्लेक्स लगाए। साथ ही F5 दिया लेकिन लैश्ले ने किकआउट कर दिया। लैश्ले ने द बीस्ट को रिंग के बाहर किया और फिर हमला जारी रखा। बॉबी ने ब्रॉक को स्पाइनबस्टर देकर हर्ट लॉक में फंसाया। काफी संघर्ष करने के बाद लैसनर ने टर्नबकल का सहारा लिया और लैश्ले पर खुद को गिराया। इसी दौरान उन्होंने ऑल माइटी को पिन किया और जीत दर्ज की। मैच का नतीजा काफी अजीब रहा। मैच के बाद गुस्से में आकर लैश्ले ने लैसनर पर फिर हर्ट लॉक लगाया।नतीजा: ब्रॉक लैसनर की जीत हुईSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@fightbobby isn't playing around! #WWECrownJewel #WWE84.@fightbobby isn't playing around! 😤#WWECrownJewel #WWE https://t.co/9XzIUvFaTkSportskeeda Wrestling@SKWrestling_F-5 on one leg! #WWECrownJewel #WWE53F-5 on one leg! #WWECrownJewel #WWE https://t.co/xbo8l3acusSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@fightbobby isn't done with @BrockLesnar! #WWECrownJewel #WWE22.@fightbobby isn't done with @BrockLesnar! #WWECrownJewel #WWE https://t.co/ROGX0tHJRrWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।