Roman Reigns: WWE पिछले कुछ सालों से लगातार सऊदी अरब में अपने स्पेशल प्रीमियम लाइव इवेंट्स (PLE) का आयोजन करा रही है, जिसमें क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) इवेंट का नाम भी शामिल है और साल 2018 में इस PLE को सबसे पहले कराया गया था। रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और इसी वजह से वो भी इन इवेंट्स का हिस्सा रहते ही हैं।
अभी तक WWE ने तीन बार इस इवेंट का आयोजन कराया है और साल 2018 को छोड़ दिया जाए तो रोमन रेंस दो बार इस इवेंट का हिस्सा रह चुुके हैं। 2018 में रोमन रेंस ल्यूकीमिया के कारण एक्शन से दूर थे और इसी वजह से वो Crown Jewel का हिस्सा बने थे। 2019 में उन्होंने 10 मैन टैग टीम मैच में हिस्सा लिया था और यहां तक कि वो टीम होगन के कप्तान भी थे।
साल 2021 में वो बतौर WWE यूनिवर्सल चैंपियन इस इवेंट का हिस्सा बने थे और उनका मुकाबला ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हुआ था। खास बात यह है कि 'हेड ऑफ द टेबल' रोमन रेंस 2019 और 2021 में जीतने में कामयाब हुए थे। इस आर्टिकल में हम रोमन रेंस द्वारा Crown Jewel में किए गए प्रदर्शन पर नज़र डालने वाले हैं।
WWE Crown Jewel प्रीमियम लाइव इवेंट में किन 6 पूर्व चैंपियंस को रोमन रेंस ने हराया है?
WWE Crown Jewel 2019: टीम हल्क होगन (कप्तान रोमन रेंस, रुसेव, रिकोशे, चैड गेबल और मुस्तफा अली) ने 10 मैन टैग टीम मुकाबले में टीम फ्लेयर (कप्तान रैंडी ऑर्टन, किंग कॉर्बिन, बॉबी लैश्ले, शिंस्के नाकामुरा और ड्रू मैकइंटायर) को हराया था। रेंस ने ऑर्टन को पिन करते हुए टीम हल्क होगन को जीत दिलाई थी।
WWE Crown Jewel 2021: रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच हुआ, जिसे अंत में ट्राइबल चीफ ने जीतते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
रोमन रेंस अभी तक रैंडी ऑर्टन, ड्रू मैकइंटायर, शिंस्के नाकामुरा, बॉबी लैश्ले, किंग कॉर्बिन और ब्रॉक लैसनर जैसे पूर्व चैंपियंस को पटखनी देदी है। इस साल होने वाले WWE Crown Jewel में अपनी अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को लोगन पॉल के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। देखना होगा कि रोमन रेंस इस इवेंट में नहीं हारने वाले रिकॉर्ड को कायम रख पाते हैं या नहीं। इसके अलावा लोगन पॉल के पास रेंस को हराते हुए उनके ऐतिहासिक टाइटल रन को खत्म करने का सुनहरा मौका होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।