WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) में काफी शानदार चीज़ें और चौंकाने वाले पल देखने को मिले। हालांकि इसके अलावा Crown Jewel में रॉ (RAW) टैग टीम चैंपियंस के एक हाफ रिडल (Riddle) ने रिंग में ऊंट (Camel) के ऊपर बैठकर धमाकेदार एंट्री करते हुए सभी को हैरान कर दिया।
दरअसल Crown Jewel में RAW टैग टीम चैंपियनशिप के लिए रिडल और रैंडी ऑर्टन का मुकाबला एजे स्टाइल्स और ओमोस के खिलाफ हुआ। इस मैच के लिए सबसे पहले चैलेंजर्स स्टाइल्स और ओमोस ने एंट्री की। इसके बाद रैंडी ऑर्टन और रिडल ने भी एंट्री की। हालांकि रिडल साधारण तरीके से रिंग में नहीं आए, बल्कि उन्होंने अपनी एंट्री को खास और धमाकेदार बनाया।
रिडल ने ऊंट के ऊपर बैठकर शानदार एंट्री की और वो रिंग तक ऊंट पर ही आए। इसके बाद रैंडी ऑर्टन और रिडल ने स्टाइल्स और ओमोस के खिलाफ जबरदस्त टैग टीम मैच लड़ा। इस मैच के अंत में पहले रैंडी ऑर्टन ने स्टाइल्स को RKO दिया और फिर रिडल ने स्टाइल्स के ऊपर फ्लोटिंग ब्रो मूव लगाकर पिन करते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया।
अब ऐसा लग रहा है कि ऑर्टन-रिडल और स्टाइल्स -ओमोस की दुश्मनी अब खत्म हो गई है। RAW में देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम टीम अब इन दोनों फेमस सुपरस्टार्स को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करते हैं।
रिडल की ऊंट पर की गई एंट्री को फैंस ने काफी पसंद किया और ट्विटर पर इसे लेकर काफी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं।
WWE सुपरस्टार रिडल की धमाकेदार एंट्री को लेकर फैंस ने ट्विटर पर क्या कहा:
(मैट रिडल का ऊंट पर बैठकर रिंग में आना मेरे Crown Jewel के बिंगो कार्ड में नहीं था)
(Crown Jewel को लगाने के बाद सबसे पहली चीज़ मैंने ब्रो को ऊंट (Camel) पर देखा)
(रिडल ने धमाकेदार कैमल एंट्रैंस से रैंडी ऑर्टन को हैरान कर दिया। )
(Crown Jewel पीपीवी का सबसे मज़ेदार पल यह ही था। उम्मीद नहीं की थी कि रिडल ऊंट पर बैठकर एंट्री करेंगे)
(मैं अभी भी जानना चाहता हूं कि रिडल ने रैंडी ऑर्टन को राइड ऑफर क्यों नहीं की?)
(मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं WWE में रैंडी ऑर्टन और ऊंट (Camel) को साथ में देखूंगा)
(मैट रिडल ने इसके साथ ही एंट्रैंस ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीत लिया है)
(मुझे सही में लगा था कि रिडल अपने पार्टनर रैंडी ऑर्टन के लिए एक और स्कूटर लेने गए हैं)