WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) पीपीवी के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को हराते हुए अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया। हालांकि यह मैच का अंत बिल्कुल भी क्लीन तरीके से नहीं हुआ, जिसके कारण काफी सवाल भी खड़े होने शुरू हो गए हैं।
दरअसल मैच के अंतिम समय में लैसनर ने रेंस को F5 दिया और वो रेफरी से जाकर टकरा गए। इसका फायदा पूरी तरह से रेंस ने उठाया और द उसोज़ की मदद से बीस्ट के ऊपर अटैक भी किया। उसोज़ ने पहले बीस्ट को डबल सुपरकिक लगाई और फिर अंत में रेंस ने स्पीयर देते हुए उन्हें पिन करके इस मैच को जीत लिया। इस मैच के अंत को लेकर फैंस काफी ज्यादा गुस्सा हैं और उन्होंने अपनी भड़ास ट्विटर पर भी निकाली है।
WWE Crown Jewel में रोमन रेंस को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मिली धोखे से जीत को लेकर किस तरह के प्रतिक्रियाएं सामने आई:
(रोमन रेंस के सभी मैच काफी बोरिंग और प्रेडिक्टेबल हो गए हैं। अभी उनका मुकाबला जॉन सीना, फिन बैलर और ब्रॉक लैसनर जैसे विरोधियों के साथ हो रहा है। यह सिर्फ WWE इसलिए कर रही है, जिससे ब्रॉक लैसनर के रिकॉर्ड को रोमन रेंस तोड़ दे। )
(द अंडरटेकर, जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन, सीएम पंक और कई दिग्गज अपने मैच क्लीन तरीके से और खासकर अपने दम पर जीता करते हैं। दूसरी तरफ रोमन रेंस हैं, जिन्हें हमेशा मदद की जरूरत पड़ती है। वो एक लैजेंड नहीं हैं और कभी बन भी नहीं सकते। )
(ब्रॉक लैसनर ने Crown Jewel में अंडरपरफॉर्म किया और रोमन रेंस को देखते हुए उन्हें इस मैच में रखना ही नहीं चााहिए था। WWE और ब्रॉक लैसनर से काफी ज्यादा उम्मीद की थी)
(WWE Crown Jewel पीपीवी काफी धमाकेदार था, लेकिन WWE ने मेन इवेंट के अंत से सब खराब कर दिया। रोमन रेंस हील टर्न के बाद से ही काफी खराब हो चुके हैं और अपने भाइयों की मदद के बिना वो एक भी मैच नहीं जीत सकते हैं। इस बात में कोई शक नहीं हैं क्यों WWE से आगे AEW निकलेगा। )
(द उसोज़ को हर बार रोमन रेंस के मैचों में आने की जरूरत नहीं है। इस बात का कोई मतलब नहीं बनता। ब्रॉक लैसनर ही रियल चैंपियन हैं।)
(मैं थोड़ा निराश हूं, क्योंकि रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच हुआ मैच उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है।)
(सबसे बेकार मैच। अगर ऐज और सैथ रॉलिंस का मैच नहीं होता, तो यह शो बहुत ही बेकार रहता। उन्होंने रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के मैच को भी खराब कर दिया। )