WWE के मौजूदा चैंपियन को लगा तगड़ा झटका, दिग्गज को हराने में हुए फेल; चैंपियनशिप टूर्नामेंट से बाहर 

WWE में अक्सर हार किसी बड़ी स्टोरी की शुरूआत होती है (Photos: WWE.com)
WWE में अक्सर हार किसी बड़ी स्टोरी की शुरूआत होती है (Photos: WWE.com)

WWE Current Champion Eliminated: WWE सोशल मीडिया पर हर सप्ताह बुधवार को स्पीड (Speed) नाम के शो का प्रसारण करती है। इसके दौरान अक्सर कंपनी के सभी ब्रांड के रेसलर्स Speed चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ते हैं। इसी कड़ी में इस बार भी दो जबरदस्त परफॉर्मर्स ने मैच लड़ा, जिसमें मौजूदा चैंपियन को तगड़ा झटका लगा है।

Ad

शेमस और ब्रॉन ब्रेकर ने WWE स्पीड चैंपियनशिप के लिए हुए नंबर वन कंटेंडर टूर्नामेंट के दौरान मैच लड़ा था। इस मैच में ऐसे कई पल आए जब यह कह पाना मुश्किल था कि कौन जीतेगा क्योंकि आयरिश सुपरस्टार के मूव्स और ब्रॉन की ताकत के बीच में विजेता चुनना मुश्किल था। इसी दौरान इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ब्रॉन ने पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन शेमस पर स्पीयर हिट करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने नी टू द फेस हिट कर दिया जिसके चलते दोनों ही परफॉर्मर रिंग मैट पर गिर गए। इसके बाद यह मैच टाइम लिमिट में खत्म ना हो पाने के चलते ड्रॉ हो गया।

दिग्गज को हराने में फेल होने की वजह से मौजूदा आईसी चैंपियन इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। हालांकि, मुकाबले के बाद शेमस और ब्रॉन ने मैच के बाद भी लड़ना जारी रखा। उन्हें अलग करने के लिए ऑफिशियल्स को बाहर आना पड़ा।

Ad

ब्रॉन ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप SummerSlam 2024 में सैमी ज़ेन से जीती थी। वह इसके कुछ समय बाद 23 सितंबर 2024 को हुए Raw में इसको जे उसो के हाथों हार बैठे थे। यह बात और है कि महज एक महीने से कम समय में 21 अक्टूबर 2024 को वह फिर से इसको अपने नाम करने में सफल रहे थे।

WWE में पहले भी सिंगल्स मैच लड़ चुके हैं शेमस और ब्रॉन ब्रेकर

17 जून 2024 को हुए WWE Raw एपिसोड में शेमस और ब्रॉन ब्रेकर ने आपस में मैच लड़ा था। इस मैच के दौरान लुडविग काइजर ने दखल दे दिया था जिसके चलते इनका मुकाबला एक नो कॉन्टेस्ट में खत्म हो गया था। अब चूंकि शेमस Raw में अपने लिए स्टोरी तलाश रहे हैं और ब्रॉन खुद के लिए विरोधी का इंतजार कर रहे हैं तो ऐसे में संभव है कि WWE इन दोनों के बीच में ही अगला मैच बुक कर सकती है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications