WWE फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, मौजूदा चैंपियन को फिल्म में मिला रोल, होना पड़ेगा एक्शन से दूर

Ujjaval
लिव मॉर्गन एंट्री करते हुए (Photo: WWE.com)
लिव मॉर्गन एंट्री करते हुए (Photo: WWE.com)

Liv Morgan Announced Film Project Time Off: लिव मॉर्गन (Liv Morgan) WWE से थोड़े समय के लिए दूर होने वाली हैं। कुछ समय पहले खबर आई थी कि लिव के लिए जल्द ही एक बड़ा दिन आने वाला है। अब रॉ (Raw) के एपिसोड में इस चीज का जिक्र भी देखने को मिला और पता चला कि लिव भविष्य में क्या करने वाली हैं।

Ad

Raw में एक बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला था। इसी बीच SmackDown जनरल मैनेजर निक एल्डिस और एजे स्टाइल्स बातचीत कर रहे थे। डॉमिनिक मिस्टीरियो, लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ ने दखल दिया। इसी बीच लिव ने निक को बताया कि उन्हें WWE से थोड़े समय का ब्रेक चाहिए। मॉर्गन ने कारण का भी खुलासा किया और बताया कि वो आने वाली एक फिल्म में एक्टिंग करने वाली हैं और इसी कारण उन्हें बाहर होना पड़ेगा। निक ने इसी बीच लिव की मांग को स्वीकार कर लिया और बता दिया कि उन्हें अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट के लिए समय मिल जाएगा।

Ad

WWE में लिव मॉर्गन ने हाल ही में जीती थी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप

लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ ने WrestleMania 41 में बैकी लिंच और लायरा वैल्किरिया के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को दांव पर लगाया था। बैकी और लायरा ने जीत दर्ज की। इसी के चलते दोनों विमेंस टैग टीम चैंपियन बन गईं। हालांकि, उनकी बादशाहत ज्यादा समय तक नहीं चल पाई। Raw के अगले ही एपिसोड में रीमैच देखने को मिला। बैकी और लायरा की जीत के चांस बहुत ज्यादा लग रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

लिव और राकेल ने उन्हें हराकर चैंपियनशिप दोबारा जीत ली। लिव और उनकी दोस्त एक ही दिन में दोबारा चैंपियन बन गईं। मॉर्गन का WWE में पिछला एक साल तगड़ा रहा है और वो विमेंस डिवीजन का अहम हिस्सा बन गई हैं। इसी वजह से यह देखना रोचक रहेगा कि वो एक्टिंग करियर को किस तरह से आगे बढ़ाती हैं। PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार अगले हफ्ते लिव मॉर्गन के भविष्य से जुड़ा बड़ा ऐलान होगा। उनके फिल्म प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी सामने आ सकती है, क्योंकि Raw में लिव ने उतनी चीजों का खुलासा नहीं किया।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications