WWE डे 1 (Day 1) प्रीमियम लाइव इवेंट अब समाप्त हो चुका है और यह काफी शानदार शो साबित हुआ। हालांकि, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से Day 1 में उनका मैच नहीं हो पाया। यही वजह है कि ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को अंतिम समय में WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल करके इसे फेटल 5वे मैच बना दिया गया और लैसनर यह मैच जीतकर नए WWE चैंपियन बन चुके हैं।इसके अलावा WWE Day 1 में हॉल ऑफ फेमर बेथ फीनिक्स की भी वापसी होते हुए देखने को मिली। वहीं, बैकी लिंच शो में लिव मॉर्गन को हराकर अपना Raw विमेंस टाइटल डिफेंड करने में सफल रही थीं। इसके अलावा शो में Raw और SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप भी डिफेंड की गई थी। हालांकि, Day 1 काफी बेहतरीन प्रीमियम लाइव इवेंट था लेकिन इस शो के दौरान कुछ गलतियां भी हुई थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Day 1 में देखने को मिलीं।4- WWE Day 1 में ड्रू मैकइंटायर के हैेप्पी कॉर्बिन और मैडकैप मॉस के साथ फ्यूड जारी रहने के संकेत मिलनाWWE@WWE.@DMcIntyreWWE takes down Madcap Moss at #WWEDay1! @riddickMoss @BaronCorbinWWE7:19 AM · Jan 2, 20221441275.@DMcIntyreWWE takes down Madcap Moss at #WWEDay1! @riddickMoss @BaronCorbinWWE https://t.co/4SsvnYTTnlWWE Day 1 में ड्रू मैकइंटायर का मैडकैप मॉस के खिलाफ मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान मैकइंटायर, मॉस पर दबदबा बनाते हुए दिखाई दिए। वहीं, मॉस ने भी इस मैच के दौरान मैकइंटायर को टक्कर देने की कोशिश की। हालांकि, अंत में, मैकइंटायर, मॉस को क्लेमोर किक देने के बाद पिन करते हुए मैच जीतने में कामयाब रहे थे। ऐसा लगा कि इस मैच के साथ ही मैकइंटायर का हैप्पी कॉर्बिन & मैडकैप मॉस के साथ फ्यूड समाप्त हो चुका है।WWE@WWEWhat have Happy Corbin and Madcap Moss done?!?!#WWEDay1 @BaronCorbinWWE @riddickMoss @DMcIntyreWWE7:46 AM · Jan 2, 20221182240What have Happy Corbin and Madcap Moss done?!?!#WWEDay1 @BaronCorbinWWE @riddickMoss @DMcIntyreWWE https://t.co/8QMI3uEUdNहालांकि, मैच के बाद जब मैकइंटायर बैकस्टेज इंटरव्यू दे रहे थे तो कॉर्बिन & मैडकैप मॉस ने वहां आकर उनपर जबरदस्त हमला कर दिया। इस हमले के बाद WWE ने अपडेट देते हुए बताया कि मैकइंटायर को नेक से जुड़ी समस्या आ चुकी है। इस वजह से वो कुछ वक्त के लिए एक्शन से दूर रह सकते हैं। चूंकि, Day 1 में मैकइंटायर पर कॉर्बिन & मॉस ने हमला किया था इसलिए मैकइंटायर वापसी के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के साथ फ्यूड जारी रख सकते हैं, हालांकि, फैंस को यह फ्यूड को खास पसंद नहीं आया है। यही कारण है कि अगर यह फ्यूड जारी रहता है तो यह बड़ी गलती होगी।