3- WWE Day 1 में रिकोशे से हुई बड़ी गलती
WWE Day 1 के किकऑफ शो में शेमस & रिज हॉलैंड टैग टीम मैच में सिजेरो & रिकोशे की टीम का सामना करते हुए दिखाई दिए। इस मैच के दौरान रिकोशे ने सिजेरो की मदद से रिज हॉलैंड को 450 स्पलैश देने की कोशिश की लेकिन ऐसा करते वक्त रिकोशे का पैर गलती से रिज के चेहरे से टकरा गया।
इस वजह से रिज चोटिल हो गए थे और उम्मीद है कि रिज को ज्यादा गंभीर चोट ना लगी हो। इसके बाद शेमस ने अकेले ही सिजेरो & रिकोशे की टीम का सामना किया। यही नहीं, शेमस अपनी टीम को यह मैच जिताने में भी कामयाब रहे थे।
Edited by Subham Pal