2- WWE Day 1 में लिव मॉर्गन का Raw विमेंस चैंपियन नहीं बन पाना
WWE Day 1 में लिव मॉर्गन को एक बार फिर बैकी लिंच के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिला। यह काफी शानदार मैच साबित हुआ और इस मैच में लिव ने बैकी को कड़ी टक्कर दी थी। हालांकि, अंत में, बैकी ने लिव को मैनहैंडल स्लैम देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया था।
देखा जाए तो इस वक्त लिव के पास फैंस का काफी सपोर्ट है इसलिए Day 1 में उन्हें नई Raw विमेंस चैंपियन बनाना शानदार साबित हो सकता था। लिव चैंपियन बनना डिजर्व भी करती थीं लेकिन ऐसा लग रहा है कि लिव Day 1 में मिले हार के बाद Raw विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर से बाहर हो सकती हैं।
Edited by Subham Pal