1- WWE Day 1 में ब्रॉक लैसनर का रोमन रेंस के साथ फ्यूड खत्म होने के संकेत मिलना
WWE Day 1 में ब्रॉक लैसनर का सामना यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस से होना था लेकिन रोमन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इस मैच को कैंसिल करके ब्रॉक को WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल कर दिया गया। ब्रॉक के शामिल होने की वजह से यह फेटल 5वे मैच बन गया और यह ब्लॉकबस्टर मैच साबित हुआ।
अंत में, लैसनर, बिग ई को F5 देने के बाद पिन करते हुए नए WWE चैंपियन बने। लैसनर के WWE चैंपियन बनने के साथ ही रोमन रेंस के साथ उनका फ्यूड जारी रहने की संभावना काफी कम हो गई है। हालांकि, अगर रोमन और लैसनर का फ्यूड अचानक ही खत्म कर दिया जाता है तो यह बड़ी गलती होगी।
Edited by Subham Pal