WWE सुपरस्टार डीन एम्ब्रोज के जीवन से जुड़ी 4 अहम बातें

Enter caption

रैसलिंग जगत में इस टाइम डीन एम्ब्रोज और रोमन रेंस की हर तरफ चर्चा हो रही है। शील्ड ब्रदर्स अलग-अलग कारणों की वजह से चर्चा का विषय बन हुए हैं। रोमन रेंस बीमारी की वजह से टाइटल छोड़ने पर चर्चा में आए जबकि उसी दिन शील्ड को तोड़ते हुए डीन एम्ब्रोज ने सैथ रॉलिंस पर हमला किया।

डीन एम्ब्रोज को रैसलिंग जगत ल्यूनटिक के नाम से जानता है। ल्यूनटिक का हिंदी मतलब होता है पागल, सनकी होता है। डीन को WWE में दिखाया भी इस तरह गया है जिससे यह नाम उनके काम पर फिट बैठता है। रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस जैसे रैसलरों की वजह से कई बार डीन एम्ब्रोज मौका नहीं मिला। चलिए नजर डालते हैं डीन के जीवन से जुड़ी अहम बातें-


मुश्किलों से भरा बचपन

Enter caption

लोगों को कई बार वहम होता है कि अमेरिका में रहने वाले लोग सुविधा संपन्न होते हैं। मगर यह बात बिल्कुल भी ठीक नहीं है। अमेरिका में रहने वाला एक बड़ा तबका बाकी देशों के लोगों की तरह ही अभाव में जीवन गुजारता है। ऐसे लोगों को दो वक्त की रोटी का इंतजाम करने में दर दर भटकना पड़ता है। डीन एम्ब्रोज का पूरा बचपन भी अभाव में ही बीता।

डीन एम्ब्रोज को बचपन में बहुत जद्दोजहद का सामना करना पड़ा। डीन एम्ब्रोज ने एक समय इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें कई बार बचपन में ड्रग्स बेचने पड़ती थी। कई बार वह गुंडे मवालियों के हत्थे भी चढ़े। कई मरतबा डीन एम्ब्रोज ने मवालियों को मजा भी चखाया। डीन के बचपन की झलक उनके ल्यूनटिक करैक्टर में साफ देखी जा सकती है।

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

छोटी उम्र में रैसलिंग से लगाव

Enter caption

छोटी उम्र में डीन डीन एम्ब्रोज हार्टलैंड रैसलिंग एसोसिएशन में गए।पहले उन्हें ट्रेनिंग देने से साफ इंकार कर दिया गया क्योंकि वह 18 साल के भी नहीं हुए थे। कुछ समय बाद एम्ब्रोज ने स्कूल को छोड़ दिया और रैसलिंग से ही हमेशा के लिए नाता जोड़ लिया। स्टोन कोल्ड के शो में डीन ने एक बार कहा था कि उन्हें कभी स्कूल छोड़ने का पछतावा नहीं हुआ।

WWE प्रेजेंटर रैने यंग से की शादी

Enter caption

रैने यंग और डीन एम्ब्रोज WWE में लगभग एक ही समय पर आए थे और फिर एक दूसरे को डेट करने लगे, जिसके बाद दोनों ने शादी की। रैने यंग और डीन एम्ब्रोज को एक हैपी कपल कहा जा सकता है। दोनों ने एक दूसरे को 2015 में डेट करना शुरु किया और फिर 2017 में शादी के बंधन में बंध गए। रैने प्रेजेंटर के तौर पर WWE में आई थीं। आपको बता दें कि रैने यंग WWE में पहली महीना रॉ की पहली महिला बनीं जो कमेंट्री कर रही हैं।

सबसे लंबे समय तक WWE यूएस चैंपियनशिप पर कब्जा किया

Enter caption

डीन एम्ब्रोज़ का WWE यूएस चैंपियन के रूप में पहला टाइटल रन ही रिकॉर्ड से भरा था। गौरतलब है कि डीन एम्ब्रोज ने WWE में यूएस टाइटल पर कब्जा किया था। वह WWE इतिहास के सबसे लंबे टाइम तक चैंपियन रहने वाले रैसलर हैं। 7 दिसंबर 1985 को जन्मे डीन एंब्रोज ने कोफी किंग्स्टन को हराकर टाइटल का अपना हक जमाया। डीन ने 351 दिन तक यूएस टाइटल को अपने पास रखा। डीन एंब्रोज का पहला ही टाइटल रन WWE में ऐतिहासिक बन गया। ऐसा कम ही रैसलरों के साथ होता है।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications