इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ काफी चौंकाने वाली थी। रोमन रेंस ने अपनी बीमारी के बारे में बता कर सभी को काफी भावुक कर दिया था। इस बीमारी के कारण उन्हें अपनी चैंपियनशिप WWE को वापस देनी पड़ी और एक लम्बे समय के लिए कंपनी से ब्रेक भी लेना पड़ा।
इस शो के इन्हे शील्ड भाइयों का मुकाबला ब्रॉन स्ट्रोमैन की डॉग्स ऑफ़ वॉर के साथ भी बुक हुआ था और उस रात शो का मेन इवेंट था। अगर सिर्फ रेंस की बीमारी के बारे में जानकर फैंस नहीं चौके थे तो WWE ने डीन एम्ब्रोज़ का हील टर्न भी करा दिया।
इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं कि एम्ब्रोज़ ने ऐसा क्यों किया लेकिन क्या ऐसा करना ठीक था ?
आईये जानें ऐसे 4 कारणों को जो ये बताते हैं कि रॉलिंस पर हमला करना एक अच्छा फैसला कैसे था।
#4 रॉलिंस ने भी आज से 4 साल पहले ऐसा ही किया था
काफी समय से एम्ब्रोज़ इंतज़ार कर रहे थे एक सही समय का ताकि वह अपना हील टर्न कर सकें और आखिरकार इतने हफ्तों के बाद उन्होंने ऐसा किया भी।
2 जून 2014 में हुआ रॉ का एपिसोड काफी चौंकाने वाला था क्योंकि इस दिन ही रॉलिंस ने द शील्ड को तोड़ दिया था। उन्होंने डीन एम्ब्रोज़ पर हमला करके इस ग्रुप को तोड़ा था। इस हफ्ते की मंडे नाइट नाइट रॉ में एम्ब्रोज़ ने भी ऐसा ही किया।
2014 के इस एपिसोड को आजतक कोई भी रैसलिंग फैन नहीं भुला पाया था तो एम्ब्रोज़ कैसे इन सब बातों को भूल सकते हैं?
इस हफ्ते एम्ब्रोज़ ने भी ठीक उसी तरह से रॉलिंस पर हमला किया जैसा की रॉलिंस ने उनपर किया था। एम्ब्रोज़ रॉलिंस को उन्हें धोखा देने के लिए सबक सिखाना चाहते थे। उन्होंने रॉलिंस पर हमला कर के इस बात को साबित भी कर दिया था। हालांकि क्या उन्हें उनका बदला मिला या नहीं?
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
#3 सैथ रॉलिन्स ने एम्ब्रोज़ को चोटिल किया था
हम ये जानते हैं कि जब एम्ब्रोज़ को चोट लगी तब सैथ इस बारे में नहीं जानते थे और सब कुछ अनजाने में हुआ। हालांकि इसका इस्तेमाल WWE स्टोरीलाइन के तौर पर कर सकती है ताकि एम्ब्रोज़ के हील टर्न को और भी अच्छा दिखाया जा सकें।
सैथ रॉलिन्स, द बार पर हमला करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन तभी, गलती से वह एम्ब्रोज़ को चोटिल कर बैठे। वह अगले 9 महीनों तक कंपनी से बाहर रहे थे और यहां तक कि उन्होंने रैसलमेनिया पे पर व्यू को भी मिस किया।
किसी ने भी ऐसा नहीं कहा कि एम्ब्रोज़, रॉलिन्स की वजह से चोटिल हुआ हैं लेकिन अगर एम्ब्रोज़ ऐसा मानते हैं तो उनके लिए बाकियों की राय मायने नहीं रखती है।
अपने करियर के 9 महीनों को मिस करने से एम्ब्रोज़ काफी गुस्से में थे और इस कारण शायद उन्होंने सैथ रॉलिन्स पर हमला किया।
#2 सैथ रॉलिन्स ने एम्ब्रोज़ को रिप्लेस कर दिया था
भले ही एम्ब्रोज़ अपनी चोट के लिए रॉलिन्स को ज़िम्मेदार मानते हो या नहीं लेकिन एक बात तो माननी होगी कि उनके जाते ही रॉलिंस ने एम्ब्रोज़ की जगह जेसन जॉर्डन को दे दी थी।
एम्ब्रोज़ और रॉलिन्स रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द बार का सामना कर रहे थे लेकिन दोनो को ऐसा करने में काफी सारी दिक्कतें हो रही थीं। एम्ब्रोज़ के जाने के बाद रॉलिन्स ने जेसन के साथ मिलकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीती और इससे एम्ब्रोज़ को बुरा ज़रूरत लगा होगा। ऐसा भी हो सकता है कि यह सब देखकर एम्ब्रोज़ को काफी जलन हो रही थी या फिर वह जेसन जॉर्डन को रॉलिन्स के नए पार्टनर के तौर पर पसंद ही नहीं कर रहे थे।
यह एक बड़ा कारण हो सकता है जिसके चलते एम्ब्रोज़ ने अपने शील्ड भी सैथ रॉलिन्स पर हमला किया।
#1 रॉलिन्स ने एम्ब्रोज़ की चोट को उनके लिए फ़ायदेमंद बताया
कुछ समय तक रॉ का टैग टीम चैंपियन रहने के बाद रॉलिन्स एक बार फिर सिंगल्स स्टार के तौर पर लड़ने लगे।
उन्होंने रॉ में 1 घंटे तक गौंटलेट मैच में लड़कर मंडे नाइट रॉ का नाम “मंडे नाइट रॉलिन्स” रखा और फिर रैसलमेनिया में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में शानदार परफॉर्मेंस दी।
इससे ही एम्ब्रोज़ काफी नाराज हो चुके होंगे और ऐसे में रॉलिन्स ऐसा कह गए जिससे एम्ब्रोज़ को ज़रूर गुस्सा आया होगा। उन्होंने एम्ब्रोज़ की चोट को उनके लिए काफी फ़ायदेमंद बताया और कहा कि इससे उनका सिंगल्स करियर फिर से काफी अच्छा हो गया।
अब देखना होगा कि इस हील टर्न के बाद एम्ब्रोज़ आगे क्या करने वाले हैं। फिलहाल दोनो रैसलर्स के बीच दुश्मनी तो ज़रूर होगी लेकिन देखना होगा कि WWE इसे और दिलचस्प किस तरह से बनाती है।
लेखक - गैरी कैसीडी अनुवादक - ईशान शर्मा