टॉक इज जैरिको पर बात करते हुए एम्ब्रोज ने खुलासा किया कि WWE में उनके अंतिम दिनों में नाया जैक्स और EC3 के साथ काम करके उन्हें कैसा महसूस हुआ। WWE ने जनवरी में बताया था कि डीन एम्ब्रोज अप्रैल में WWE छोड़ देंगे। इस घोषणा के बाद रॉ में एक सैगमेंट के दौरान नाया जैक्स ने अपने फोर आर्म से धक्का देकर डीन एम्ब्रोज को रिंग से बाहर कर दिया था।
इस घटना के बाद ऐसा लगा कि इन दोनों के बीच मैच हो सकता है। यहां तक कि WWE ने भी एक लाइव इवेंट के लिए इन दोनों के मैच का प्रचार किया था, लेकिन बाद में अज्ञात कारणों से यह मैच रद्द कर दिया गया।
एम्ब्रोज ने WWE में अपने आखिरी महीनों में इलायस और मैकइंटायर के खिलाफ मैच हारे, जबकि उनकी सबसे आश्चर्यजनक हार तब हुई जब वह मेन रोस्टर में आए नए सुपरस्टार EC3 के खिलाफ दो मिनट के अंदर मैच हार गए।
डीन ने क्रिस जैरिको को बताया कि जनवरी में विंस मैकमैहन के साथ अपने भविष्य के बारे में मीटिंग करने के बाद वह टेलीविजन से दूर होना चाहते थे। हालांकि उनका मानना है कि उनके टेलीविजन पर इसलिए रखा गया तांकि WWE छोड़ने से पहले उनका करियर बर्बाद किया जा सके।
डीन ने कहा कि,"उनके पास EC3 था जो कि बेबीफेस की तरह आया और दो मिनट में मुझे हराकर चला गया। दर्शकों को यह पसंद नहीं आया क्योंकि यह सभी को पता था कि क्या हो रहा है और यह EC3 के लिए सही नहीं है। EC3 को भी इसके बाद नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने वाली है , इसलिए उन्हें ऐसी स्थिति में डालना अनुचित था।ऐसा ही कुछ नाया जैक्स के साथ भी WWE ने किया था।"
EC3 रॉ में दिखाई नहीं दे रहे हैं और नाया जैक्स भी सर्जरी के बाद नजर नहीं आ रही है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
Published 30 May 2019, 15:33 IST