WWE ड्राफ्ट के शुरू होने में 24 घंटे से भी कम समय रह गए हैं और इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के जरिए इस ड्राफ्ट की शुरुआत होगी। देखा जाए तो ड्राफ्ट WWE के दोनों ही ब्रांड्स के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है और दोनों ही ब्रांड्स चाहेंगे कि ड्राफ्ट के जरिए उनके रोस्टर में बेहतरीन सुपरस्टार्स शामिल हो जाएं। ड्राफ्ट के शुरू होने से पहले ही अटकलें लगाई जानी शुरू हो चुकी हैं कि किस सुपरस्टार को किस ब्रांड में भेजा जा सकता है।
ऐसा लग रहा है कि कई बड़े सुपरस्टार्स को इस ड्राफ्ट में अपना ब्रांड बदलना पड़ सकता है और साथ ही, कई NXT सुपरस्टार्स को मेन रोस्टर का हिस्सा बनाया जा सकता है। यह देखना रोचक होगा कि इस साल ड्राफ्ट के बाद WWE के दोनों शोज में क्या बदलाव देखने को मिलने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 बड़े सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो ड्राफ्ट में Raw को मिल सकते हैं और 2 जो SmackDown को मिल सकते हैं।
1- WWE ड्राफ्ट में एजे स्टाइल्स SmackDown का हिस्सा बन सकते हैं
पिछले साल WWE ड्राफ्ट में एजे स्टाइल्स को Raw का हिस्सा बनाया गया था और तभी से वह इस ब्रांड का हिस्सा हैं। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि इस साल ड्राफ्ट में स्टाइल्स को SmackDown में वापस भेजा जा सकता है। देखा जाए तो WWE में Raw के मुकाबले SmackDown में स्टाइल्स का करियर बेहतर रहा था और यही कारण है कि फैंस उन्हें एक बार फिर ब्लू ब्रांड में कम्पीट करते हुए देखना चाहते हैं।
चूंकि, कई बार ड्राफ्ट के दौरान कई टीमों को अलग कर दिया जाता है इसलिए अगर ड्राफ्ट में स्टाइल्स SmackDown का हिस्सा बनते हैं तो यह देखना रोचक होगा कि स्टाइल्स के साथ ओमोस को भी SmackDown का हिस्सा बनाया जाएगा या फिर ओमोस Raw में ही बने रहेंगे। बता दें, ओमोस मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही एजे स्टाइल्स के साथ टीम का हिस्सा हैं।
1- WWE ड्राफ्ट में ऐज Raw का हिस्सा बन सकते हैं
ऐज Royal Rumble 2020 के जरिए WWE में चौंकाने वाली वापसी करने के बाद Raw में रैंडी ऑर्टन के साथ फ्यूड करते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, Royal Rumble 2021 का विजेता बनने के बाद ऐज, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ फ्यूड शुरू करने के लिए SmackDown में आ गए थे।
देखा जाए तो ऐज को SmackDown का हिस्सा बने हुए काफी लंबा वक्त बीत चुका है और सैथ रॉलिंस के साथ उनका फ्यूड भी अंतिम पड़ाव पर है। यही कारण है कि WWE ड्राफ्ट में ऐज को Raw का हिस्सा बनाया जा सकता है। यह बात तो पक्की है कि ऐज के Raw में जाने से इस ब्रांड को काफी फायदा होगा।
2- WWE ड्राफ्ट में ड्रू मैकइंटायर SmackDown का हिस्सा बन सकते हैं
पिछले कुछ समय से ड्रू मैकइंटायर के WWE ड्राफ्ट में SmackDown का हिस्सा बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। यही नहीं, इस हफ्ते SmackDown में ड्रू मैकइंटायर को यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ मैच के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है।
ड्रू मैकइंटायर भी खुद यह कह चुके हैं कि SmackDown का हिस्सा बनने पर वह यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को टारगेट करने वाले हैं। यही कारण है कि WWE ड्राफ्ट में मैकइंटायर के ब्लू ब्रांड का हिस्सा बनने की संभावना काफी ज्यादा है।
2- WWE ड्राफ्ट में ब्रॉक लैसनर Raw का हिस्सा बन सकते हैं
ब्रॉक लैसनर इस वक्त WWE में SmackDown सुपरस्टार रोमन रेंस के साथ फ्यूड का हिस्सा हैं और इन दोनों सुपरस्टार्स का Crown Jewel में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में मुकाबला होना है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि लैसनर इस मैच से पहले ही Raw का हिस्सा बन सकते हैं।
बता दें, SmackDown के एक एपिसोड के दौरान लैसनर के Raw का हिस्सा बनने के संकेत दिए गए थे जब कायला ब्रैक्सटन ने पॉल हेमन से कहा था कि उन्हें गुप्त सूत्रों से पता चला है कि लैसनर Raw का हिस्सा बनने वाले हैं। बता दें, लैसनर पहले भी SmackDown छोड़कर Raw का हिस्सा बनते हुए दिखाई दिए थे।