Roman Reigns: WWE जल्द ही Draft 2024 का आयोजन करने वाली है। इस साल ड्राफ्ट की शुरूआत इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के जरिए होगी और इसका अंत अगले हफ्ते Raw में होगा। Draft 2024 में सभी की निगाहें रोमन रेंस (Roman Reigns) पर होगी।देखा जाए तो रोमन पिछले कई सालों से SmackDown का हिस्सा बने हुए हैं। सभी जानना चाहते हैं कि इस साल ड्राफ्ट में उनके ब्रांड में बदलाव किया जाता है या नहीं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE Draft 2024 में रोमन रेंस को सबसे पहले पिक किया जाना चाहिए और 2 वो किसी भी ब्रांड में ड्राफ्ट नहीं होंगे।1- WWE Draft 2024 में रोमन रेंस को सबसे पहले पिक किया जाना चाहिए: धमाकेदार शुरूआत करने के लिए View this post on Instagram Instagram PostWWE में ड्राफ्ट का काफी महत्व होता है। इससे कंपनी को अपने ब्रांड्स को संतुलित करने में मदद मिलती है। इस वजह से Draft का धमाकेदार तरीके से शुरूआत करने का मतलब बनता है। ऐसा करने के लिए रोमन रेंस से बेहतर और कौन सुपरस्टार हो सकता है।अगर WWE ड्राफ्ट में सबसे पहले रोमन का नाम पिक करके उनके ब्रांड का खुलासा करती है तो यह चीज़ सोशल मीडिया पर तेजी से फैल जाएगी। इस स्थिति में ज्यादा-से-ज्यादा फैंस ड्राफ्ट देखने के लिए टीवी को ट्यून करेंगे। बता दें, WWE ने पिछले साल ड्राफ्ट में भी हेड ऑफ द टेबल को ही सबसे पहले पिक किया था।1- WWE सुपरस्टार रोमन रेंस किसी ब्रांड में ड्राफ्ट नहीं होंगे: वो मौजूदा समय में ब्रेक पर हैंरोमन रेंस ने WrestleMania XL में कोडी रोड्स के हाथों अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप गंवा दी थी। इसके बाद रोमन ब्रेक पर चले गए और अफवाहों की माने तो उनकी कई महीनों तक टीवी पर वापसी नहीं होगी। इस वजह से उन्हें ड्राफ्ट का हिस्सा बनाने का मतलब नहीं बनता है।यही कारण है कि संभव है कि WWE इस साल ड्राफ्ट में रेंस को किसी भी ब्रांड में पिक करने के बजाए इस चीज़ को सरप्राइज रख सकती है। वहीं, ट्राइबल चीफ की वापसी के बाद ही उनके WWE में ब्रांड का खुलासा किया जा सकता है।2- WWE Draft 2024 में रोमन रेंस को सबसे पहले पिक किया जाना चाहिए: अधिकतर फैंस को सबसे पहले ट्राइबल चीफ का ब्रांड जानने में दिलचस्पी होगी View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि रोमन रेंस लंबे समय के लिए ब्रेक पर जा चुके हैं। फैंस ने उन्हें अभी से ही मिस करना शुरू कर दिया है और SmackDown के आखिरी एपिसोड में क्राउड ने उनकी वापसी की भी मांग की थी। यह चीज़ दर्शाती है कि WWE यूनिवर्स उनकी कितनी परवाह करती है।यह कहना गलत नहीं होगा कि फैंस WWE Draft के दौरान सबसे पहले ट्राइबल चीफ का ब्रांड जानने को इच्छुक होंगे। इस वजह से WWE को फैंस को बिना इंतजार कराए Draft 2024 में सबसे पहले रोमन रेंस के ब्रांड का खुलासा करना चाहिए। उम्मीद है कि WWE इस साल ड्राफ्ट के जरिए कई सालों बाद आखिरकार रोमन का ब्रांड चेंज करेगी।2- WWE सुपरस्टार रोमन रेंस किसी ब्रांड में ड्राफ्ट नहीं होंगे: उन्हें किसी एक ब्रांड से बांधकर रखना सही नहीं है View this post on Instagram Instagram PostWWE में मौजूदा समय में रोमन रेंस का कद काफी बढ़ चुका है। फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता चरम पर पहुंच चुकी है। यही नहीं, रोमन जिस शो के दौरान भी मौजूद रहते हैं, वो काफी खास बन जाता है। यही कारण है कि ट्राइबल चीफ को एक ब्रांड से बांधकर रखना सही नहीं होगा।देखा जाए तो SmackDown के साथ-साथ Raw को भी उनकी उपस्थिति का फायदा देना चाहिए। संभव है कि WWE की यही सोच हो और वो इस बार उन्हें किसी ब्रांड में शामिल करने की जगह फ्री एजेंट बना सकती है। इस स्थिति में रेंस के Raw और SmackDown दोनों ब्रांड्स के सुपरस्टार्स के साथ फिउड देखने को मिल पाएंगे।