WWE Draft 2024: जानिए कौन से 3 SmackDown Superstars हैं जिनके ब्रांड में बदलाव नहीं होना चाहिए

WWE सुपरस्टार सोलो सिकोआ और ब्राॅन ब्रेकर
WWE सुपरस्टार सोलो सिकोआ और ब्राॅन ब्रेकर

WWE Draft 2024: WWE का सालाना ड्राफ्ट अब बस कुछ ही घंटे दूर है। इस साल का ड्राफ्ट स्मैकडाउन (SmackDown) से शुरू होगा और अगले हफ्ते रॉ (Raw) में खत्म होगा। इस दौरान कई रेसलर्स के लिए ब्रांड और स्टोरी बदल जाएंगी लेकिन ऐसे भी कई हैं जिनका ब्रांड नहीं बदलना चाहिए।

WWE के कई रेसलर्स ने कंपनी के शोज में काम करते हुए काफी इंप्रेस किया है। ऐसे में उनके ब्रांड बदलने से काफी स्टोरी और उससे जुड़े हुए इमोशन को नुकसान होगा। इस आर्टिकल में हम आपको SmackDown के ऐसे ही रेसलर्स के बारे में बताने वाले हैं जिनका ब्रांड इस साल ड्राफ्ट में नहीं बदलना चाहिए।

#3 WWE सुपरस्टार ब्रॉन ब्रेकर

ब्रॉन ब्रेकर WrestleMania XL से कुछ समय पहले SmackDown के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करके ब्लू ब्रांड का हिस्सा बने थे। वह इसके बाद से काफी अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। उन्होंने NXT में रहते हुए सैथ रॉलिंस के साथ भी मैच लड़ा हुआ है वह भी तब जब रॉलिंस वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हुआ करते थे।

ऐसे में अगर वह इतनी जल्दी अपना ब्रांड बदल लेंगे तो उससे उनके किरदार और काम पर असर पड़ेगा। एक समय था जब दोनों ब्रांड के जनरल मैनेजर उनको अपने साथ जोड़ने का प्रयास कर रहे थे। अगर इस तरह से उन्हें ब्रांड बदलने दिया जाएगा तो उनके हाइप को असर पड़ेगा जो कहीं से भी सही नहीं है।

#2 WWE सुपरस्टार टिफनी स्ट्रैटन

टिफनी स्ट्रैटन ने Elimination Chamber इवेंट के बिल्डअप के दौरान SmackDown के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। उन्होंने इस प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और हारने के बाद अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी। वह इस हार के बाद आगे बढ़ती गई और इस समय WWE विमेंस चैंपियन बेली तथा नेओमी के साथ स्टोरी का हिस्सा हैं।

उन्होंने पिछले हफ्ते बेली और नेओमी के बीच हो रहे WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच के दौरान दखल दिया था। यह संभव है कि वह आने वाले Backlash France में ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा हों। अगर उनका ब्रांड बदलता है तो उससे उनकी सारी मेहनत बेकार हो जाएगी और उन्हें फिर से शुरू करना होगा। इसके साथ ही उन्हें SmackDown में साइन करने का सारा मतलब बेकार हो जाएगा।

#1 WWE सुपरस्टार सोलो सिकोआ

सोलो सिकोआ ने WrestleMania XL के बाद से जिस तरह का काम करना शुरू किया है उसके बाद फैंस उनको लेकर ही सबसे ज्यादा उत्साहित हैं। वह देखना चाहते हैं कि आखिरकार रोमन रेंस की गैरमौजूदगी में सोलो क्या काम करते हैं। उन्होंने अपने काम की एक झलक फैंस को दिखा भी दी है जहां उन्होंने टामा टोंगा के साथ मिलकर जिमी उसो पर कुछ हफ्ते पहले अटैक किया था

ऐसे में अगर WWE उनके ब्रांड बदलने का फैसला लेती है तो उससे सबको ही नुकसान है। कंपनी उनके हील किरदार का फायदा नहीं उठा पाएगी, और रोमन रेंस की वापसी के लिए रास्ता भी उतना स्पष्ट नहीं रहेगा। इसके साथ ही उनका जिमी पर अटैक करना और टामा टोंगा का द ब्लडलाइन ज्वाइन करना बिल्कुल बेमानी हो जाएगा। यह देखना होगा कि WWE इनको किस तरह से SmackDown का हिस्सा बनाकर रखती है ताकि उससे किसी को कोई नुकसान बिल्कुल भी ना हो।

Quick Links