पूर्व WWE राइटर विंस रूसो(Vince Russo) ने कहा कि वो जिंदर महल(Jinder Mahal) के बहुत बड़े फैन हैं। रूसो ने ये भी कहा कि हील के रूप में महल ने काफी अच्छा काम किया है और उनका कैरेक्टर बिजनेस के लिए शानदार है। इस हफ्ते WWE रॉ(Raw) में जिंदर महल ने काफी समय बाद वापसी की। पिछले दो साल से महल इंजरी से जूझ रहे हैं और उनकी घुटने की इंजरी काफी लंबी रही थी।
पूर्व WWE राइटर ने जिंदर महल को लेकर कही बड़ी बात
Sportskeeda से इस हफ्ते Raw को लेकर विंस रूसो ने बात की। जिंदर हमल को लेकर विंस रूसो ने बात की। विंस रूसो ने कहा कि जिंदर हमल के वर्ल्ड चैंपियनशिप रन पर WWE ने जिस तरह उन्हें हैंडल किया वो काफी निराशाजनक था।
मैं जिंदर महल का बहुत बड़ा फैन रहा हूं। जब महल चैंपियन थे तब उन्होंने कुछ गलत नहीं किया। महल बहुत बड़े हील थी और सभी उनसे नफरत करते थे। जिस तरह का काम उन्हें दिया वो उन्होंने निभाया। इंजरी के कारण थोड़ा उन्हें नुकसान जरूर हुआ था लेकिन वो पूरे कैरेक्टर में थे। WWE ने जिंदर हमल के साथ अच्छा काम नहीं किया। ड्रू के साथ जिस तरह का हुआ कुछ ऐसा ही महल के साथ भी हुआ था। जब जिंदर महल अपने काम से आगे बढ़ गए थे तो उन्हें फिर पीछे खींच दिया गया और ये बात काफी गलत थी।
Raw में जिंदर महल ने वीर और शैंकी के साथ एंट्री की थी। महल का मैच जैफ हार्डी के साथ हुआ था और उनकी जीत इसमें हुई। जिंदर महल अब नए फैक्शन के साथ रिंग में उतरेंगे। WWE ने सही समय पर उनकी वापसी कराई है उनके लिए खास प्लान भी जरूर तैयार किया होगा। जिंदर महल की वापसी शानदार हुई है और आगे जाकर अब वो बड़ी स्टोरीलाइन में शामिल हो सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।