WWE एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी की शुरुआत और अंत चैंबर मैच से हुआ। विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच को एलैक्सा ब्लिस तो वहीं मैंस एलिमिनेशन चैंबर मैच को रोमन रेंस ने जीता। इसके साथ ही रोमन रेंस का सामना अब रैसलमेनिया 34 में लैसनर के साथ होगा।
आइए देखते हैं कि रैसलमेनिया से पहले इस पीपीवी में कौन-सा बड़ा कारनामा हुआ:
-आज से पहले साल 2015 में ही WWE में 1 रात को 2 एलिमिनेशन चैंबर मैच हुए थे।
-एलिमिनेशन चैंबर के इतिहास में अब तक 75 रैसलरों ने चैंबर मैच में हिस्सा लिया है।
-2002 में हुए चैंबर मैच के बाद पहली बार हुआ है, जब किसी चैंबर मैच में सारे रैसलर्स पहली बार उतरे हैं। ये कारनामा विमेंस चैंबर मैच में हुआ है।
-एलैक्सा ब्लिस WWE की 11वीं सुपरस्टार बनी हैं, जिन्होंने पहले ही कोशिश में एलिमिनेशन चैंबर मैच में जीत हासिल की।
-एलैक्सा ब्लिस 180 से ज्यादा दिनों से चैंपियन बनी हुई हैं, जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
-असुका ने करियर के चौथे WWE पीपीवी में हिस्सा लिया जबकि उनका दूसरा पीपीवी सिंगल्स मैच था। वहीं नाया जैक्स 7 पीपीवी का हिस्सा बन चुकी हैं और ये भी उनका दूसरा पीपीवी सिंगल्स मैच था।
-जॉन सीना का ये 7वां एलिमिनेशन चैंबर मैच था। उनसे ज्यादा एलिमिनेशन चैंबर मैच में लड़ने का रिकॉर्ड क्रिस जैरिको के नाम है, जो 8 बार चैंबर मैच का हिस्सा रहे हैं।
-ये 5वां एलिमिनेशन चैंबर मैच है, जिसमें जीतने वाले सुपरस्टार को रैसलमेनिया में चैंपियनशिप मैच मिलेगा। इससे पहले 2011 में ऐसा हुआ था, जब सीना ने मैच अपने नाम किया था।
-ब्रॉन स्ट्रोमैन एलिमिनेशन चैंबर मैच के इतिहास में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने वाले सुपरस्टार बन गए हैं। उन्होंने इस बार 5 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया। इससे पहले एक मैच में एक सुपरस्टार द्वारा सबसे ज्यादा 3 ही एलिमिनेशन किए गए थे।
-रोमन रेंस 12वें सुपरस्टार बन गए हैं, जिन्होंने पहली ही कोशिश में चैंबर मैच में जीत हासिल की है।
-रोमन रेंस के अलावा कई सारे सुपरस्टार्स हैं, जिन्होंने पूरे चैंबर मैच में सिर्फ 1 ही एलिमिनेशन कर जीत हासिल की। इससे पहले ये कारनामा ट्रिपल एच, जॉन सीना, क्रिस जैरिको, डैनियल ब्रायन, जैक स्वैगर, न्यू डे कर चुके हैं।