रोड टू रैसलमेनिया की शुरुआत हो चुकी है और अब सभी का पूरा ध्यान रैसलमेनिया 35 पर टिका हुआ है। रैसलमेनिया से पहले अभी दो पे-पर-व्यू होने बाकी है। फरवरी महीने में एलिमिनेशन चैंबर का आयोजन किया जाएगा। इस पे-पर-व्यू के बाद रैसलमेनिया के मैचों की तस्वीर लगभग साफ हो जाएगी।
17 फरवरी (भारत में 18 फरवरी) को एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी का आयोजन किया जाएगा। पिछली बार की तरह ही इस बार भी इस पीपीवी में 2 एलिमिनेशन चैंबर मैच देखने को मिलेंगे। एक मैच मेंस रैसलरों तो वहीं दूसरा मैच विमेंस रैसलरों के लिए होगा। एलिमिनेशन चैंबर टैक्सस के टोयोटा सेंटर में आयोजित किया जाएगा।
एलिमिनेशन चैंबर पे-पर-व्यू पर सभी की नजरें टिकी हुई होंगी क्योंकि विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच में रॉ और स्मैकडाउन की 6 टैग टीमें उतरेंगी। मैच को जीतने वाली टीम WWE विमेंस टैग टीम टाइटल जीतेगी। WWE ने हाल ही में विमेंस टैग टीम टाइटल्स का अनावरण किया है। इनमें रॉ की 3 और स्मैकडाउन की भी 3 सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगी। विंस मैकमैहन ने रॉ के क्रिसमस एपिसोड के दौरान बताया था कि जल्द की कंपनी विमेंस रैसलरों के लिए टैग टीम खिताब लेकर आ रही है।
एलिमिनेशन चैंबर का अब तक का मैच कार्ड:
-एजे स्टाइल्स vs कोफी किंग्सटन vs जैफ हार्डी vs रैंडी ऑर्टन vs समोआ जो vs एजे स्टाइल्स (WWE चैंपियनशिप एलिमिनेशन चैंबर मैच)
-साशा बैंक्स, बेली vs नाया जैक्स, टैमिना स्नूका vs कार्मेला, नेओमी vs मैंडी रोज़, सोन्या डेविल vs बिली के, पेटन रॉयस vs लिव मॉर्गन, साराह लोगन (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
-द मिज़, शेन मैकमैहन vs द उसोज़ (WWE स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
-बडी मर्फी vs अकीरा टोजावा (WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच)
-रोंडा राउजी़ vs रूबी रायट (WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच)
-बॉबी लैश्ले, लियो रश vs फिन बैलर (हैंडीकैप मैच)
-ब्रॉन स्ट्रोमैन vs बैरन कॉर्बिन
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं