The Undertaker: WWE दिग्गज द अंडरटेकर (The Undertaker) मौजूदा समय में रिटायर हो चुके हैं। वो अपने करियर के दौरान WWE इतिहास के सबसे महानतम सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभरे। बता दें, द अंडरटेकर के एंट्रेस को सबसे बेहतरीन एंट्रेस में से एक माना जाता है और वो रिंग में एंट्री करने में काफी समय लेते थे। हालांकि, कई बार वो अचानक ही रिंग में प्रकट हो जाते थे।
बता दें, WWE Elimination Chamber 2020 इवेंट में द अंडरटेकर ने चौंकाने वाली वापसी करके अचानक रिंग में प्रकट होकर सभी को हैरान कर दिया था। इस इवेंट में एजे स्टाइल्स ने सिंगल्स मैच में एलिस्टर ब्लैक का सामना किया था। इस मैच के दौरान एजे स्टाइल्स ने ल्यूक गैलोज & कार्ल एंडरसन की मदद से एलिस्टर ब्लैक पर दबदबा बना रखा था।
हालांकि, उसी वक्त अचानक एरीना में अंधेरा छा गया। इसके बाद जब लाईट आई तो द अंडरटेकर रिंग में नज़र आए और उन्होंने ल्यूक गैलोज & कार्ल एंडरसन को जकड़ रखा था। इसके बाद एजे स्टाइल्स ने द अंडरटेकर को फिनोमेनल फोरऑर्म देने की कोशिश की लेकिन फिनोम ने स्टाइल्स को चोकस्लैम देते हुए धराशाई कर दिया था। इसका फायदा उठाकर एलिस्टर ब्लैक ने एजे स्टाइल्स को ब्लैक मास मूव देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया था।
WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने अपने करियर का आखिरी मैच एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ा था
WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने अपने करियर का आखिरी मैच WrestleMania 36 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ा था। यह बोनयार्ड मैच था और द अंडरटेकर ने इस सिनेमैटिक मैच में अपने अमेरिकन बैडेस कैरेक्टर में परफॉर्म किया था। बता दें, इस मैच के दौरान एजे स्टाइल्स को अपने साथियों ल्यूक गैलोज & कार्ल एंडरसन की मदद मिल रही थी।
हालांकि, इसके बावजूद भी डैडमैन इस मैच में एजे स्टाइल्स को हराने में कामयाब रहे थे। इसके बाद द अंडरटेकर ने Survivor Series 2020 में फाइनल फेयरवेल सेरेमनी के जरिए अपने लैजेंडरी करियर को अलविदा कह दिया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।