4- Elimination Chamber में कोफी किंग्सटन का शानदार इतिहास रहा है
WWE सुपरस्टार कोफी किंग्सटन का Elimination Chamber मैच में काफी शानदार इतिहास रहा है। आपको बता दें, 12 साल पहले कोफी किंग्सटन का इस्तेमाल करके इतिहास रचा गया था। ऐज No Way Out पीपीवी में हुए Elimination Chamber मैच में अपना टाइटल हार गए थे।
टाइटल हारने के बाद ऐज ने कोफी किंग्सटन पर हमला कर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में जगह लेकर और इस मैच को जीतकर इतिहास रच दिया था। पिछले कुछ समय में कोफी किंग्सटन और मुस्तफा अली का जिस तरह फ्यूड रहा है उसे देखते हुए इस बात का अंदाजा लगा पाना मुश्किल नहीं है कि अली, कोफी पर बुरी तरह हमला करके मैच में उनकी जगह ले सकते हैं।
3- दोनों Elimination Chamber मैच जीतने के फेवरिट
रैंडी ऑर्टन Elimination Chamber मैच में पहले भी वर्ल्ड टाइटल मैच जीत चुके हैं इसलिए इस साल भी वह यह मैच जीतकर WWE चैंपियन बनने के फेवरिट बने हुए हैं। आपको बता दें, रैंडी अपने करियर में 7 Elimination Chamber मैच का हिस्सा रह चुके हैं यानि ऑर्टन के पास इस मैच में कम्पीट करने का ढेर सारा अनुभव भी है।
वहीं, SmackDown सुपरस्टार डेनियल ब्रायन भले ही वर्तमान समय में कम इस्तेमाल किये गए रेसलर्स को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं लेकिन आपको बता दें, ब्रायन का Elimination Chamber मैच में शानदार इतिहास रहा है और वह साल 2012, 2019 में यह मैच जीत चुके हैं। यही कारण है कि इस साल भी ब्रायन के Elimination Chamber मैच जीतने के संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता।