2- ड्रू मैकइंटायर 10 साल बाद Elimination Chamber मैच में एंट्री करेंगे
ड्रू मैकइंटायर ने WWE चैंपियन बनने के बाद से ही कई मैचों में डेब्यू किया था और कुछ महीनें पहले वह पहली बार हैल इन ए सैल मैच में लड़ते हुए दिखाई दिए थे। ड्रू मैकइंटायर Elimination Chamber मैच में अपना WWE चैंपियनशिप डिफेंड करने वाले हैं लेकिन वह पहली बार इस मैच में एंट्री नही करने वाले हैं।
आपको बता दें, मैकइंटायर 10 साल पहले यानि साल 2011 में भी Elimination Chamber मैच का हिस्सा थे और इस मैच में उनके अलावा ऐज, बिग शो, केन, रे मिस्टीरियो और वेड बैरेट शामिल थे। वहीं, यह देखना रोचक होगा कि इस साल मैकइंटायर 5 पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस के खिलाफ अपना WWE चैंपियनशिप किस प्रकार डिफेंड कर पाते हैं।
1- WWE यूनिवर्सल टाइटल को कभी भी Elimination Chamber मैच में डिफेंड नहीं किया गया है
साल 2016 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के अस्तित्व में आने के बाद से ही अभी तक इस टाइटल को Elimination Chamber मैच में डिफेंड नहीं किया गया है। आपको बता दें, रोमन ने इस साल भी अपना यूनिवर्सल टाइटल Elimination Chamber मैच में डिफेंड करने से मना कर दिया है।
यानि, फैंस को यूनिवर्सल टाइटल को Elimination Chamber मैच में डिफेंड होते हुए देखने में अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा। रोमन रेंस इस वक्त एक हील सुपरस्टार हैं इसलिए शायद उन्होंने इस मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने से मना कर दिया है।