एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) पीपीवी अब खत्म हो चुका है और यह पीपीवी काफी ज्यादा जबरदस्त रहा। Elimination Chamber में काफी कुछ देखने को मिला है और पूरी तरह से इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: WWE Elimination Chamber रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स- 21 फरवरी 2021
इस साल Elimination Chamber पीपीवी में WrestleMania के लिए बहुत बड़े मैच का ऐलान हुआ, तो साथ ही में मेन इवेंट चौंकाने वाला टाइटल चेंज देखने को मिला। मेन इवेंट में जो कुछ भी हुआ, उसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी और फैंस के लिए यह पूरी तरह से चौंकाने वाला रहा।
इसके अलावा पीपीवी में कुल मिलाकर 5 मुकाबले देखने को मिले, जिसमें 4 मैच चैंपियनशिप के लिए हुए। इसमें से 2 मैचों में नए चैंपियन मिले और साथ ही में Money In the Bank कॉन्ट्रैक्ट भी कैशइन देखने को मिला।
आइए नजर डालते हैं WWE ने Elimination Chamber 2021 के जरिए कौन सी बातें इशारों-इशारों में बताई:
#) रोमन रेंस की WrestleMania की इच्छा WWE Elimination Chamber में पूरी हुई
Elimination Chamber 2021 रोमन रेंस के लिए अच्छा और बुरा दोनों ही रहा। एक तरफ उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक चैंबर मैच के विजेता डेनियल ब्रांड के खिलाफ डिफेंड किया। हालांकि मुकाबले के बाद रोमन रेंस के साथ जो हुआ उसे वो बिल्कुल भी याद नहीं रखना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania के लिए रोमन रेंस के ऐतिहासिक मैच का ऐलान, 109 किलो के दिग्गज के खिलाफ डिफेंड करेंगे चैंपियनशिप
मेंस Royal Rumble विजेता ऐज ने रोमन रेंस को स्पीयर दिया और फिर WrestleMania की तरफ इशारा किया। WWE ने बाद में इस बात का ऐलान कर दिया कि WrestleMania 37 में रोमन रेंस और ऐज के बीच मुकाबला होगा। रोमन रेंस काफी समय से ऐज को कह रहे थे कि वो WresteMania में अपने प्रतिद्वंदी के तौर पर उन्हें चुने और आखिरकार उनकी इच्छा पूरी हुई।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।