Elimination Chamber 2021: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2021) इवेंट बहुत जबरदस्त था। इस शो में लगातार शानदार मैच देखने को मिले और कंपनी ने इसे रोचक बनाने की पूरी कोशिश की। दोनों Elimination Chamber मैच अच्छे थे और एक नया चैंपियन भी देखने को मिला था। खैर, इस आर्टिकल में हम Elimination Chamber 2021 इवेंट की हाइलाइट्स पर नज़र डालेंगे।
WWE Elimination Chamber 2021 हाइलाइट्स
प्री-शो
- जॉन मॉरिसन, मुस्तफा अली, रिकोशे और इलायस के बीच फैटल 4 वे मैच देखने को मिला। इस मुकाबले के विजेता को मुख्य कार्ड पर होने वाले यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए मैच मिलता। मैच में जॉन मॉरिसन ने रोलअप की मदद से अली को पिन किया और जीत दर्ज की।
मुख्य कार्ड
डेनियल ब्रायन, सिजेरो, जे उसो, सैमी ज़ेन, बैरन कॉर्बिन और केविन ओवेंस के बीच Elimination Chamber मैच देखने को मिला। इस मैच के विजेता को शो में ही यूनिवर्सल टाइटल मैच मिलता। इस मैच की शुरुआत डेनियल ब्रायन और सिजेरो ने की। बाद में बैरन कॉर्बिन, सैमी ज़ेन, केविन ओवेंस और जे उसो ने एक-एक करके एंट्री की। इस मुकाबले में लगातार एलिमिनेशन भी हुए। अंत में जे उसो और डेनियल ब्रायन बचे थे। ब्रायन ने रनिंग नी लगाकर अंत में बड़ी जीत दर्ज की। मैच के तुरंत बाद रोमन रेंस आए।
- रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच उसी समय यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हो गया। रोमन ने सिर्फ 1 मिनट 36 सेकंड्स (96 सेकंड्स) में अपने सबमिशन मूव द्वारा जीत दर्ज करके टाइटल रिटेन किया। मैच के बाद अचानक ऐज ने आकर ट्राइबल चीफ पर स्पीयर लगाया और WrestleMania साइन की ओर इशारा करते हुए उन्हें अपने विरोधी के रूप में चुना।
- बॉबी लैश्ले, रिडल और जॉन मॉरिसन के बीच यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए मैच हुआ। यह मुकाबला बहुत तगड़ा रहा और तीनों ने इसमें जबरदस्त स्किल्स दिखाई। अंत में रिडल ने जॉन पर ब्रो-डेरेक मूव लगाया और पिन करके नए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बन गए।
- जाया जैक्स और शेना बैज़लर का बियांका ब्लेयर और साशा बैंक्स के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में रेजिनाल्ड की इंटरफेरेंस के कारण साशा का ध्यान भटक गया और नाया जैक्स ने फायदा उठाकर उन्हें पिन किया। साथ ही टैग टीम टाइटल्स रिटेन किए।
- ड्रू मैकइंटायर, कोफी किंग्सटन, एजे स्टाइल्स, जैफ हार्डी, शेमस और रैंडी ऑर्टन के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए Elimination Chamber मैच देखने को मिला। इस मुकाबले की शुरुआत जैफ हार्डी और रैंडी ऑर्टन ने की। बाद में ड्रू मैकइंटायर, कोफी किंग्सटन, एजे स्टाइल्स और शेमस मैच में आए। अंत में स्टाइल्स और मैकइंटायर बचे थे और उनके बीच कड़ी टक्कर हुई। मैकइंटायर ने स्टाइल्स पर क्लेमोर किक लगाई और जीत दर्ज करके अपने टाइटल को रिटेन किया। मैच के बाद अचानक बॉबी लैश्ले ने आकर ड्रू पर जबरदस्त हमला किया। द मिज़ आए और उन्होंने अपना Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन किया। दिग्गज ने स्कॉटिश स्टार पर अपना फिनिशर लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। वो इसी के साथ दो बार के WWE चैंपियन बन गए थे और इसने फैंस को सरप्राइज कर दिया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।