WWE Elimination Chamber 2022 इवेंट अब समाप्त हो चुका है। इस साल एलिमिनिशेन चैंबर (Elimination Chamber) इवेंट में कई बड़े मैच बुक किये गए थे और इस इवेंट के दौरान कुछ ऐसे पल देखने को मिले थे जिसने सभी को हैरान कर दिया था। यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) इस इवेंट में गोल्डबर्ग (Goldberg) को हराकर अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रहे थे। वहीं, ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) Elimination मैच जीतकर एक बार फिर WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे।
इसके अलावा इस साल Elimination Chamber में बैकी लिंच, लीटा को हराकर अपना Raw विमेंस टाइटल डिफेंड करने में सफल रही थीं। वहीं, बॉबी लैश्ले इस इवेंट में हुए एलिमिनिशेन चैंबर मैच के दौरान बुरी तरह चोटिल हो गए थे। हालांकि, Elimination Chamber में इस साल कुछ अच्छे मैच देखने को मिले थे लेकिन इसके साथ ही इस शो में कई गलतियां भी देखने को मिली थीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस साल WWE Elimination Chamber इवेंट में देखने को मिलीं।
4- WWE Elimination Chamber में SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच नहीं हो पाना
WWE Elimination Chamber में द उसोज, वाइकिंग रेडर्स के खिलाफ मैच में अपना SmackDown टैग टीम टाइटल्स डिफेंड करने वाले थे। WWE ने इस मैच का काफी अच्छे से बिल्ड-अप किया था और सभी इस मैच को देखने के लिए काफी उत्साहित थे। हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले ही द उसोज ने वाइकिंग रेडर्स पर जबरदस्त तरीके से हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था।
इस वजह से वाइकिंग रेडर्स मैच लड़ने की हालत में नहीं थे और आखिरकार इस मैच को नहीं कराने का फैसला किया गया। हालांकि, इतने बिल्ड-अप के बाद भी इस मैच को नहीं कराना गलत फैसला था और यह शो के दौरान हुई बहुत बड़ी गलती थी। यह कहना मुश्किल है कि WWE ने यह मैच बुक करने के बाद इसे अंतिम समय में कैंसिल करने का फैसला क्यों किया। चूंकि, इन दोनों टीम्स के बीच मैच नहीं हो पाया, यह फिउड अभी जारी रहने वाला है।
3- WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर और हैप्पी कॉर्बिन का फिउड जारी रहना
ड्रू मैकइंटायर ने WWE Elimination Chamber इवेंट में हुए फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच में मैडकैप मॉस का सामना किया था और इस मैच के दौरान मॉस के साथी हैप्पी कॉर्बिन भी मौजूद थे। बता दें, कॉर्बिन मैच के दौरान मॉस को मैकइंटायर पर दबदबा बनाने में मदद करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन इसके बावजूद भी मैकइंटायर अंत में मैडकैप मॉस को हराने में कामयाब रहे थे।
भले ही, इस मैच में मैकइंटायर ने मॉस का सामना किया था लेकिन इस मैच के दौरान उन्हें हैप्पी कॉर्बिन का भी सामना करना पड़ रहा था। वहीं, मैच के बाद मैकइंटायर ने कॉर्बिन को तलवार दिखाते हुए बताया था कि उन दोनों का फिउड अभी समाप्त नहीं हुआ है। हालांकि, देखा जाए तो यह फिउड काफी लंबे समय से जारी है इसलिए इस इवेंट में ही इस फिउड को समाप्त कर देना चाहिए था।
2- मेंस Elimination Chamber मैच में मौजूद बाकी सुपरस्टार्स का एक भी एलिमिनेशन नहीं कर पाना
WWE चैंपियनशिप इस साल Elimination Chamber मैच में डिफेंड की गई थी। इस मैच में बॉबी लैश्ले के अलावा ब्रॉक लैसनर, रिडल, सैथ रॉलिंस, ऑस्टिन थ्योरी और एजे स्टाइल्स कम्पीट कर रहे थे। बॉबी लैश्ले जब पॉड के अंदर बंद थे तभी वो चोटिल होकर मैच से बाहर हो गए थे।
इस मैच में ब्रॉक लैसनर ने सबसे आखिर में एंट्री की थी और रिंग में आने के बाद वो सभी सुपरस्टार्स को एक-एक करके एलिमिनेट करते हुए मैच जीतकर नए WWE चैंपियन बने थे। इस मैच में मौजूद बाकी सुपरस्टार्स भी काफी टैलेंटेड थे लेकिन ब्रॉक को छोड़कर मैच में मौजूद बाकी सुपरस्टार्स को एक भी एलिमिनेशन नहीं करने का मौका मिल पाया और यह इस शो के दौरान हुई बड़ी गलती थी।
1- WWE Elimination Chamber में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का अंत
WWE Elimination Chamber 2022 के मेन शो की शुरुआत यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग के मैच से हुई। इस मैच में रोमन रेंस का दबदबा देखने को मिला था और गोल्डबर्ग भी मैच के दौरान समय-समय पर रोमन को अपना मूव देकर उनपर दबदबा बनाने की कोशिश कर रहे थे। अंत में, रोमन रेंस, गोल्डबर्ग को गिलोटिन चोक में जकड़कर उन्हें हराने में कामयाब रहे थे।
हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि इस मैच के अंतिम पलों में जब रोमन रेंस ने गोल्डबर्ग को अपने सबमिशन मूव में जकड़ रखा था तो गोल्डबर्ग रोप्स पकड़ने में कामयाब रहे थे। इसके बावजूद भी रेफरी ने गोल्डबर्ग को रोमन की पकड़ से नहीं आजाद कराया था और यह इस शो के दौरान हुई बड़ी गलती थी।