WWE Elimination Chamber इवेंट अब समाप्त हो चुका है और बता दें, एलिमिनिशेन चैंबर (Elimination Chamber) 2022 इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania) से पहले WWE का आखिरी प्रीमियम लाइव इवेंट था। इस इवेंट के लिए कुल 8 मैच शेड्यूल किये गए थे जिनमें से 4 चैंपियनशिप मैच थे। हालांकि, इस इवेंट में SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को नहीं मिल पाया। बता दें, द उसोज द्वारा किये हमले की वजह से वाइकिंग रेडर्स मैच लड़ने की हालत में नहीं थे।यही कारण है कि इस मैच को कैंसिल करने का फैसला किया गया था। इसके अलावा हुए बाकी तीन चैंपियनशिप मैचों में से 2 मैचों में चैंपियंस अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रहे जबकि इवेंट में एक बड़ा टाइटल चेंज भी देखने को मिला था। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE Elimination Chamber 2022 में हुए सभी चैंपियनशिप मैच और उनके नतीजों पर एक नजर डालने वाले हैं।4- WWE Elimination Chamber 2022 में हुआ बैकी लिंच vs लीटा (Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)WWE@WWE#ThankYouLita@AmyDumas #WWEChamber12:32 PM · Feb 20, 202284521776#ThankYouLita@AmyDumas #WWEChamber https://t.co/sbphudWZ5Cबैकी लिंच ने WWE Elimination Chamber 2022 में दिग्गज लीटा के खिलाफ मैच में अपना Raw विमेंस टाइटल डिफेंड किया था। देखा जाए तो लीटा काफी लंबे समय बाद सिंगल्स मैच में कम्पीट कर रही थीं, हालांकि, इसके बावजूद भी इस मैच में उनसे बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिली थी। इसके अलावा बैकी लिंच ने भी इस मैच में अपनी परफॉर्मेंस से सभी को काफी प्रभावित किया था। View this post on Instagram Instagram Postयह कहना गलत नहीं होगा कि यह मैच Elimination Chamber 2022 में हुए सबसे बेहतरीन मैचों में से एक था। देखा जाए तो इस मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे के खिलाफ अपने मूव्स का काफी इस्तेमाल किया था। इसके साथ ही ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे के मूव पर किकआउट करते हुए दिखाई दी थीं। अंत में, बैकी लिंच ने लीटा को मैनहैंडल स्लैम देने के बाद उन्हें पिन करते हुए मैच जीत लिया था।नतीजा: बैकी लिंच ने लीटा को हराकर अपना Raw विमेंस टाइटल डिफेंड किया।