WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2022) होने वाला है। यह इवेंट इस साल सऊदी अरब में होने वाला है और इसका सीधा प्रसारण 19 फरवरी को जेद्दा में होने वाला है। Elimination Chamber इवेंट WWE के सबसे खतरनाक इवेंट में से एक हैं और इसके सबसे प्रमुख वजह Elimination Chamber मैच ही है।
इस मैच में एक्शन की कोई कमी नहीं होती है और साथ ही सुपरस्टार्स को चोट लगने का भी खतरा रहता है। इस साल भी WWE ने दो Elimination Chamber मैचों का ऐलान किया है। WWE चैंपियनशिप Elimination Chamber के अंदर डिफेंड होने वाली है और WrestleMania 38 में होने वाले Raw विमेंस चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए भी मुकाबला Elimination Chamber के अंदर देखने को मिलेगा।
इसके अलावा रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच ऐतिहासिक मुकाबला होने वाला है। WWE हॉल ऑफ फेमर लीटा कई सालों बाद सिंगल्स मैच में हिस्सा लेने वाली हैं। वो बैकी लिंच को Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाली हैं। इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर भी सिंगल्स मैच में नजर आने वाले हैं।
WWE Elimination Chamber 2022 में इस साल कौन-कौन से मुकाबले होने वाले हैं?
#1) - रोमन रेंस (चैंपियन) vs गोल्डबर्ग (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)
#2) - बैकी लिंच (चैंपियन) vs लीटा (WWE Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)।
#3) - बॉबी लैश्ले (चैंपियन) vs ब्रॉक लैसनर vs एजे स्टाइल्स vs रिडल vs सैथ रॉलिंस vs ऑस्टिन थ्योरी (WWE चैंपियनशिप के लिए 6 सुपरस्टार्स के बीच Elimination Chamber मैच)।
#4) - बियांका ब्लेयर vs डूड्रॉप vs लिव मॉर्गन vs रिया रिप्ली vs निकी A.S.H vs एलेक्सा ब्लिस। (WrestleMania 38 में Raw विमेंस चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए विमेंस Elimination Chamber मैच) इस मैच में बियांका ब्लेयर सबसे आखिरी स्थान पर एंट्री करने वाली हैं।
#5) - ड्रू मैकइंटायर vs मैडकैप मॉस (फॉल्स काउंटर एनिवेयर मैच)
#6) - द उसोज (चैंपियन) vs द वाइकिंग रेडर्स (SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
#7) - रोंडा राउजी और नेओमी vs सोन्या डेविल और शार्लेट फ्लेयर (इस मैच में रोंडा राउजा का एक हाथ पीछे बंधा रहेगा)
#8) - द मिज vs रे मिस्टीरियो (नॉन टाइटल मैच)
आपको बता दें कि यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस, गोल्डबर्ग, Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच, लीटा, ब्रॉक लैसनर, WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले, सैथ रॉलिंस, ऑस्टिन थ्योरी, रिडल, ड्रू मैकइंटायर, मैडकैप मॉस, बियांका ब्लेयर, लिव मॉर्गन, डूड्रॉप, रिया रिप्ली, एलेक्सा ब्लिस, द मिज, रे मिस्टीरियो, सोन्या डेविल, शार्लट फ्लेयर, रोंडा राउजी और निकी A.S.H जैसे प्रमुख सुपरस्टार्स इस इवेंट में हिस्सा लेने वाले हैं।